ऐप स्टोर की जानकारी मिटाकर, अपने ऐप्लिकेशन को किसी भी ऐप स्टोर से अनलिंक किया जा सकता है. अगर आपने ऐप्लिकेशन को गलत तरीके से लिंक कर लिया है या अब आपको उसे अपने खाते से नहीं जोड़ना है, तो इससे आपको मदद मिल सकती है.
किसी ऐप्लिकेशन से, ऐप स्टोर की जानकारी मिटाने पर आपको किसी दूसरे ऐप्लिकेशन में उसका पैकेज नाम या स्टोर आईडी फिर से इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलती है.
अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज की जानकारी मिटाना
ऐप स्टोर की जानकारी मिटाने पर, आपका ऐप्लिकेशन पहले से लिंक किए गए किसी भी ऐप स्टोर से अलग कर दिया जाता है. अगर AdMob के साथ काम करने वाले किसी स्टोर से लिंक किए बिना ऐप्लिकेशन सेव किया जाता है, तो AdMob आपके विज्ञापन दिखाना सीमित कर देगा.
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- उस ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें जिसे आपको अनलिंक करना है.
- ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर क्लिक करें.
- "ऐप स्टोर की जानकारी" सेक्शन में,
पर क्लिक करें.
- स्टोर पेज की जानकारी मिटाएं पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
अनलिंक होने के बाद, विज्ञापन दिखाने पर असर पड़ेगा. इसके अलावा, अगर इस ऐप्लिकेशन ने हाल ही में विज्ञापन अनुरोध जनरेट किए हैं, तो यह ऐप्लिकेशन आपके 'पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन' पेज पर दिखेगा.
अगले चरण
अगर आपको अब इस ऐप्लिकेशन को AdMob में इस्तेमाल नहीं करना है, तो आपको कुछ और करने की ज़रूरत नहीं है. इस ऐप्लिकेशन में, विज्ञापन दिखाना फिर से शुरू करने के लिए, आपको अपने ऐप्लिकेशन को AdMob के साथ काम करने वाले किसी ऐप स्टोर से लिंक फिर से करना होगा.
अगर यह ऐप्लिकेशन, "पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन" पेज पर दिखता है और आपको इस ऐप्लिकेशन को अपने खाते से हटाना है, तो यह मेरा ऐप्लिकेशन नहीं है पर क्लिक करें.
AdMob में सेट अप किए गए किसी दूसरे ऐप्लिकेशन में, ऐप्लिकेशन के पैकेज नाम या स्टोर आईडी का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, पैकेज का नाम या स्टोर आईडी बदलने का तरीका जानें.