सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

Android के Privacy Sandbox इनिशिएटिव और AdMob के बारे में जानकारी

Privacy Sandbox का लक्ष्य इंटरनेट पर लोगों की निजता को बनाए रखने की तकनीक विकसित करना है. इसका यह भी मकसद है कि कंपनियों और डेवलपर को ऐसे टूल मुहैया कराए जाएं जो डिजिटल कारोबार को बढ़ाने में काम आ सकें और वेब और ऐप्लिकेशन को आसानी से इस्तेमाल करने की सुविधा बनाए रखने में कारगर हों. Privacy Sandbox को बनाने का काम चल रहा है. इसे तैयार करने में पूरी इंडस्ट्री से आइडिया लेना, उन्हें टेस्ट करना, उन पर टिप्पणी करना, और उन्हें दोबारा टेस्ट करने की प्रक्रिया शामिल है.

Android पर प्राइवसी सैंडबॉक्स के इस्तेमाल से, आपकी निजता सुरक्षित रहेगी. साथ ही, इससे ऐप्लिकेशन डेवलपर को ऐसे टूल भी मिलेंगे जो उनके कारोबार के लिए मददगार होंगे और उन्हें आगे बढ़ाने में काम आएंगे. इसमें ऐसे नए समाधान होंगे जो क्रॉस-ऐप्लिकेशन आइडेंटिफ़ायर (इसमें विज्ञापन आईडी भी शामिल है) के बिना काम करेंगे. साथ ही, तीसरे पक्षों के साथ डेटा शेयरिंग को भी सीमित करेंगे.

Android पर Privacy Sandbox के साथ AdMob का काम करने का तरीका

Android Privacy Sandbox ने फ़रवरी 2023 में, निजता बनाए रखने वाली अपनी टेक्नोलॉजी को बीटा वर्शन में रिलीज़ किया. सितंबर 2023 से AdMob, GMA SDK में Android Beta API (Topics API) और Attribution Reporting API पर दो Privacy Sandbox के साथ काम करना शुरू करेगा. टेस्टिंग की स्थिति और इसकी प्रोसेस के बारे में, यहां दिए गए लेखों में बताया गया है:

हम Protected Audience और SDK टूल का रनटाइम, दोनों प्रपोज़ल का आकलन करते रहेंगे. साथ ही, ज़्यादा जानकारी मिलने पर आपको अपडेट देंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16145204922052399305
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false