Privacy Sandbox का लक्ष्य इंटरनेट पर लोगों की निजता को बनाए रखने की तकनीक विकसित करना है. इसका यह भी मकसद है कि कंपनियों और डेवलपर को ऐसे टूल मुहैया कराए जाएं जो डिजिटल कारोबार को बढ़ाने में काम आ सकें और वेब और ऐप्लिकेशन को आसानी से इस्तेमाल करने की सुविधा बनाए रखने में कारगर हों. Privacy Sandbox को बनाने का काम चल रहा है. इसे तैयार करने में पूरी इंडस्ट्री से आइडिया लेना, उन्हें टेस्ट करना, उन पर टिप्पणी करना, और उन्हें दोबारा टेस्ट करने की प्रक्रिया शामिल है.
Android पर प्राइवसी सैंडबॉक्स के इस्तेमाल से, आपकी निजता सुरक्षित रहेगी. साथ ही, इससे ऐप्लिकेशन डेवलपर को ऐसे टूल भी मिलेंगे जो उनके कारोबार के लिए मददगार होंगे और उन्हें आगे बढ़ाने में काम आएंगे. इसमें ऐसे नए समाधान होंगे जो क्रॉस-ऐप्लिकेशन आइडेंटिफ़ायर (इसमें विज्ञापन आईडी भी शामिल है) के बिना काम करेंगे. साथ ही, तीसरे पक्षों के साथ डेटा शेयरिंग को भी सीमित करेंगे.
Android पर Privacy Sandbox के साथ AdMob का काम करने का तरीका
Android Privacy Sandbox ने फ़रवरी 2023 में, निजता बनाए रखने वाली अपनी टेक्नोलॉजी को बीटा वर्शन में रिलीज़ किया. सितंबर 2023 से AdMob, GMA SDK में Android Beta API (Topics API) और Attribution Reporting API पर दो Privacy Sandbox के साथ काम करना शुरू करेगा. टेस्टिंग की स्थिति और इसकी प्रोसेस के बारे में, यहां दिए गए लेखों में बताया गया है:
- Topics API (Android) और AdMob के बारे में जानकारी
- Attribution Reporting API (Android) और AdMob के बारे में जानकारी
हम Protected Audience और SDK टूल का रनटाइम, दोनों प्रपोज़ल का आकलन करते रहेंगे. साथ ही, ज़्यादा जानकारी मिलने पर आपको अपडेट देंगे.