Topics API क्या है?
प्राइवसी सैंडबॉक्स इनिशिएटिव का लक्ष्य ऐसी टेक्नोलॉजी बनाना है जो ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर लोगों की निजता को सुरक्षित रखे. इसका लक्ष्य कंपनियों और डेवलपर को ऐसे टूल मुहैया कराना भी है जिनकी मदद से डिजिटल कारोबार में कामयाबी हासिल की जा सके. साथ ही, वेब की उपलब्धता और पहुंच सभी लोगों तक संभव हो सके. प्राइवसी सैंडबॉक्स से जुड़ी प्रोसेस के तहत, अलग-अलग इंडस्ट्री से हासिल आइडिया को इकट्ठा कर नए प्रस्ताव बनाए जाते हैं. इन प्रस्तावों की जांच की जाती है, इन पर टिप्पणी की जाती है, और इन्हें फिर से तैयार किया जाता है.
Privacy Sandbox से जुड़ी Topics तकनीक को Android में टेस्ट किया जा रहा है. जब उपयोगकर्ता तीसरे पक्ष के आइडेंटिफ़ायर से ऑप्ट आउट करते हैं, तब ग्राहकों को उनकी पसंद के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए विज्ञापन देने वाले लोगों और कंपनियों को नए तरीकों की ज़रूरत होती है. Topics ऐसा ही एक नया तरीका है जिसकी मदद से उपयोगकर्ताओं की निजता को बनाए रखते हुए यह काम किया जा सकता है.
Topics API की मदद से उपयोगकर्ता का डिवाइस, उपयोगकर्ता के लिए "हवाई यात्रा", "स्ट्रेटजी गेम" या "बारबेक्यू और ग्रिलिंग" जैसे विषयों का पता लगाएगा. ऐसा उन ऐप्लिकेशन के आधार पर किया जाता है जिनका इस्तेमाल उपयोगकर्ता के डिवाइस पर एक तय समयावधि में किया जाता है, जिसे epoch कहते हैं. फ़िलहाल, यह अवधि एक हफ़्ते की है. हर epoch का विषय, उस अवधि में उपयोगकर्ता के सबसे ज़्यादा ब्राउज़ किए गए पांच विषयों में चुना जाएगा. यह किसी भी क्रम में हो सकता है.
Topics API की मदद से AdMob किस तरह से विज्ञापन दिखाता है
इसके उपलब्ध होने पर GMA SDK, Topics API से विषय हासिल करेगा और उन्हें बिड रिक्वेस्ट में भेजेगा. GMA SDK 22.4.0 या इसके बाद के वर्शन का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर के लिए, Topics API अपने-आप चालू हो जाएगा.
AdMob में साल 2023 की चौथी तिमाही में, ट्रैफ़िक के छोटे से हिस्से के लिए विज्ञापन अनुरोधों पर, दुनिया भर में Topics की शुरुआती टेस्टिंग चालू की गई थी. यह शुरुआती टेस्ट इस बात की पुष्टि करने के लिए है कि हमारे सिस्टम सही से काम कर रहे हैं या नहीं.
Topics API के लिए पब्लिशर के कंट्रोल
हम अब भी AdMob प्रॉडक्ट के प्लान पर काम कर रहे हैं. साथ ही, हम अलग-अलग तरह के उन कंट्रोल पर पब्लिशर के सुझाव/राय या शिकायत का स्वागत करते हैं जो हमारे लिए मददगार साबित हो सकती है. इस दौरान, अगर पब्लिशर चाहें, तो वे Topics API से ऑप्ट आउट कर सकते हैं.
Topics API से ऑप्ट आउट करना
अगर आपको Android के Topics API के लिए AdMob की टेस्टिंग से ऑप्ट-आउट करना है, तो Android के निर्देशों में अनुमतियों को मर्ज होने से रोकने का तरीका देखें.