सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

मीडिएशन

वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोत सेट अप करना

मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में विज्ञापन स्रोत का क्रम उपयोगकर्ता से मिले eCPM या पुराने डेटा के मुताबिक तय होता है. विज्ञापन स्रोत के लिए मैन्युअल तरीके से eCPM सेट किया जा सकता है या ऑप्टिमाइज़ेशन चालू किया जा सकता है. इसकी मदद से AdMob, पुराने डेटा के आधार पर मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में इस विज्ञापन स्रोत को डाइनैमिक तौर पर क्रम से लगाता है. 

वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोत सेट अप करने के लिए:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
  3. वॉटरफ़ॉल सोर्स पर क्लिक करें. 
  4. विज्ञापन सोर्स सेट अप करें पर क्लिक करें. 
  5. सूची से उस विज्ञापन स्रोत को चुनें जिसे आपको सेट अप करना है. वॉटरफ़ॉल मीडिएशन के लिए उपलब्ध विज्ञापन स्रोतों के बारे में ज़्यादा जानें.
  6. आगे बढ़ें पर क्लिक करें. 
  7. अगर आपका विज्ञापन स्रोत ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा देता है:
    1. विज्ञापन स्रोत के लिए credentials डालें. आपकी AdMob रिपोर्ट में, विज्ञापन स्रोत का रिपोर्ट किया गया डेटा देखने के लिए क्रेडेंशियल की ज़रूरत होती है. किसी मीडिएशन ग्रुप में विज्ञापन स्रोत को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए भी आपको क्रेडेंशियल डालने होंगे. 
    2. AdMob और Google को विज्ञापन स्रोत वाले अपने खातों के डेटा को ऐक्सेस करने, मैनेज करने, डेटा फिर से पाने, और उसका विश्लेषण करने की अनुमति देने के लिए, अनुमति चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं. इससे यह पता चलता है कि इस तरह की अनुमति और ऐक्सेस किसी ऐसे समझौते का उल्लंघन नहीं करते जो आपने तीसरे पक्ष के साथ किया है. किसी विज्ञापन स्रोत को एक बार अनुमति देने के बाद, आपसे फिर से ऐसा करने के लिए नहीं कहा जाएगा.
    3. सेव करें पर क्लिक करें.
  8. अपनी विज्ञापन यूनिट के लिए, विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की जानकारी जोड़ें. आपके पास इस चरण को छोड़ने का भी विकल्प है. इसके लिए, अभी नहीं पर क्लिक करें और बाद में, विज्ञापन यूनिट की मैपिंग की जानकारी जोड़ें.  

    अगर आपको तीसरे पक्ष के इस विज्ञापन स्रोत को मीडिएशन ग्रुप में कई बार कॉल करना है, तो आपको हर विज्ञापन स्रोत इंस्टेंस के लिए, अन्य मैपिंग सेट अप करनी होगी.

  9. सेव करें पर क्लिक करें.

विज्ञापन स्रोत को मीडिएशन ग्रुप में जोड़ना 

विज्ञापन स्रोत सेट अप करने और विज्ञापन यूनिट को मैप करने के बाद, मीडिएशन ग्रुप में जोड़ें. नया मीडिएशन ग्रुप बनाने का तरीका जानें. इसके अलावा, अगर किसी मौजूदा मीडिएशन ग्रुप में अपना विज्ञापन स्रोत जोड़ना है, तो यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में मीडिएशन पर क्लिक करें.
  3. मीडिएशन ग्रुप पेज पर, उस मीडिएशन ग्रुप के नाम पर क्लिक करें जिसमें विज्ञापन सोर्स जोड़ना है. 
  4. वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोत की टेबल में, विज्ञापन स्रोत जोड़ें पर क्लिक करें. 
  5. विज्ञापन स्रोत, सूची में ढूंढें या खोज बॉक्स में विज्ञापन स्रोत का नाम टाइप करें. आपको जिस विज्ञापन सोर्स को जोड़ना है उसके बगल में मौजूद चुनें पर क्लिक करें. 
  6. अगर विज्ञापन स्रोत के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा काम करती है, तो डिफ़ॉल्ट रूप से यह सुविधा चालू रहेगी. अगर आपको इस विज्ञापन स्रोत को ऑप्टिमाइज़ नहीं करना है, तो ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा बंद करने के लिए टॉगल पर क्लिक करें.
  7. मैन्युअल eCPM डालें.
    • ऑप्टिमाइज़ किए गए विज्ञापन स्रोतों के लिए, इस eCPM की वैल्यू का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि इस विज्ञापन स्रोत को क्रम में लगाया जा सके. इस दौरान, ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए AdMob पुराने डेटा को इकट्ठा करता है. इस विज्ञापन स्रोत को ऑप्टिमाइज़ करने के बाद, इसे क्रम में लगाने के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए eCPM का इस्तेमाल किया जाता है.
    • जिन विज्ञापन सोर्स को ऑप्टिमाइज़ नहीं किया गया है उनके लिए इस ईसीपीएम वैल्यू का इस्तेमाल, मीडिएशन वॉटरफ़ॉल में विज्ञापन सोर्स को क्रम में लगाने के लिए किया जाता है.
  8. जारी रखें पर क्लिक करें.
  9. अपनी विज्ञापन यूनिट के लिए कोई मौजूदा मैपिंग चुनें या नई मैपिंग सेट अप करने के लिए, मैपिंग जोड़ें या उनमें बदलाव करें पर क्लिक करें. अगर आपने अब तक कोई मैपिंग सेट अप नहीं की है, तो मैपिंग जोड़ें पर क्लिक करें. 
  10. (ज़रूरी नहीं) किसी वॉटरफ़ॉल सोर्स के लिए मैपिंग जोड़ते समय, नेटवर्क विज्ञापन यूनिट से ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम डालने के लिए, नेटवर्क ईसीपीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस रेफ़रंस की मदद से, विज्ञापन सोर्स के लिए विज्ञापन यूनिट मैपिंग का आसानी से पता लगाया जा सकता है.
  11. हो गया पर क्लिक करें.
  12. सेव करें पर क्लिक करें. मीडिएशन ग्रुप सेव हो जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5586079095101825315
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false