AdMob की रिपोर्ट की समीक्षा करते समय, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि आपकी रिपोर्ट में विज्ञापनों की गतिविधि को दिखने में कितना समय लगता है. विज्ञापनों की गतिविधि का डेटा तुरंत उपलब्ध नहीं होता और कुछ मेट्रिक, दिन में सिर्फ़ एक बार अपडेट होती हैं.
अपने विज्ञापनों की गतिविधि की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करते समय, इस जानकारी से काफ़ी मदद मिलती है कि हाल की गतिविधि का कुछ डेटा अभी तक दिख नहीं रहा है. खास तौर पर, तीसरे पक्ष के वॉटरफ़ॉल एपीआई से मिला परफ़ॉर्मेंस डेटा अपडेट नहीं हुआ है.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- डेटा अपडेट होने की सुविधा कैसे काम करती है
- AdMob और तीसरे पक्ष की मेट्रिक के बारे में जानकारी
- इंतज़ार का समय
- अडजस्टमेंट
डेटा अपडेट होने की सुविधा कैसे काम करती है
ज़्यादातर रिपोर्ट और मेट्रिक लगातार अपडेट होती रहती हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट और मेट्रिक को प्रोसेस करने में ज़्यादा समय लगता है या उनका आकलन दिन में सिर्फ़ एक बार किया जाता है, न कि बार-बार.
इनमें से कुछ रिपोर्ट की रोज़ होने वाली प्रोसेसिंग, सभी टाइम ज़ोन में एक ही स्थानीय समय पर होती है. ये मेट्रिक कब तैयार होंगी, यह तय करने के लिए आपको अपने स्थानीय टाइम ज़ोन को ध्यान में रखना होगा.
AdMob और तीसरे पक्ष की मेट्रिक के बारे में जानकारी
अपनी रिपोर्ट में डेटा के अपडेट होने के बारे में समझने के लिए यह जानना ज़रूरी है कि कुछ मेट्रिक, AdMob और कुछ, तीसरे पक्ष के सोर्स से आती हैं. हालांकि, डेटा के अपडेट होने की जानकारी देने के लिए तीसरे पक्ष की कोई खास मेट्रिक नहीं होती, लेकिन डेटा का अपडेट होना विज्ञापन सोर्स के हिसाब से तय होता है.
उदाहरण: अनुमानित आय और औसत eCPM मेट्रिक में AdMob और तीसरे पक्ष से मिला डेटा, दोनों शामिल होते हैं. अगर विज्ञापन सोर्स AdMob नेटवर्क है, तो अनुमानित आय और औसत eCPM, Google डेटा होता है और इसके अपडेट होने में सबसे कम समय लगता है. अगर विज्ञापन सोर्स किसी तीसरे पक्ष का नेटवर्क है, तो अनुमानित आय और औसत eCPM को तीसरे पक्ष के एपीआई से लिया जाता है और इसमें ज़्यादा समय लगता है. इंतज़ार का समय के बारे में ज़्यादा जानें.
ज़्यादातर मामलों में, आपकी AdMob मेट्रिक (जैसे, क्लिक और इंप्रेशन) को अपडेट होने में करीब चार घंटे लगते हैं.
विज्ञापनों की गतिविधि की पहले से तैयार रिपोर्ट का इस्तेमाल, तीसरे पक्ष के वॉटरफ़ॉल सोर्स के 'विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस' के डेटा की समीक्षा करने के लिए किया जाता है. बिडिंग सोर्स के उलट, AdMob को वॉटरफ़ॉल डेटा, तीसरे पक्ष के रिपोर्टिंग एपीआई से जुटाना होता है. इसलिए, इन सोर्स से विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस के डेटा को ऐक्सेस करने में, ज़्यादा समय लग सकता है.
इस बात पर ध्यान देना ज़रूरी है कि अलग-अलग नेटवर्क में, तीसरे पक्ष से मिले डेटा के इंतज़ार का समय अलग-अलग हो सकता है. इसका मतलब है कि आपके अलग-अलग विज्ञापन सोर्स के वॉटरफ़ॉल विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस के डेटा को अलग-अलग समय पर देखा जा सकता है. यह इससे तय होता है कि तीसरे पक्ष के विज्ञापन सोर्स, अपना डेटा किस तरह प्रोसेस करते हैं.
किसी तीसरे पक्ष के सोर्स की मेट्रिक अपडेट होने में, ज़्यादा समय लग सकता है. उदाहरण के लिए, विज्ञापन सोर्स A आपके विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का डेटा हर चार घंटे में अपडेट करता है. हालांकि, विज्ञापन सोर्स B, डेटा को दिन में एक बार रात करीब 9 बजे अपडेट करता है.
इंतज़ार का समय
इस टेबल में, विज्ञापन सोर्स के इंतज़ार के समय का ब्यौरा दिया गया है. साथ ही, इससे यह भी पता चलता है कि रिपोर्टिंग में यह डेटा कब दिखेगा.
विज्ञापन सोर्स | आपका डेटा कब तैयार होगा |
---|---|
AdMob | AdMob आम तौर पर चार घंटे में अपडेट हो जाता है. |
बिडिंग | बिडिंग आम तौर पर चार घंटे में अपडेट हो जाती है. |
वॉटरफ़ॉल |
तीसरे पक्ष के कुछ सोर्स की मेट्रिक अपडेट होने में ज़्यादा समय लग सकता है. डेटा के अपडेट होने का अनुमानित समय, इस बात पर निर्भर करता है कि तीसरे पक्ष के वॉटरफ़ॉल विज्ञापन सोर्स के लिए, तीसरे पक्ष के एपीआई से कितनी बार डेटा लिया जाता है. तीसरे पक्ष के इन विज्ञापन सोर्स के इंतज़ार के समय को इन आधार पर बांटा गया है:
|
अडजस्टमेंट
फ़ाइनल किए जाने से पहले, नए डेटा में कुछ बदलाव हो सकते हैं. शुरुआत के कुछ घंटों में, आपका डेटा अधूरा दिख सकता है.
मेट्रिक को कभी-कभी कई वजहों से अपडेट किया जा सकता है. इसमें इनके अलावा भी, कुछ और वजहें हो सकती हैं:
- स्पैम अडजस्टमेंट करना
- गड़बड़ी ठीक करना
अगर बाद के महीने में, पेमेंट से जुड़े किसी भी इवेंट (रेवेन्यू) में बदलाव किए जाते हैं, तो उन्हें पेमेंट के अडजस्टमेंट के तौर पर दर्ज किया जाता है.