बैकग्राउंड
चीन में इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों (आईएसपी) के इंटरनेट ट्रैफ़िक के तरीके में बदलाव होने पर, मेनलैंड चीन में Google के विज्ञापन दिखाने में रुकावट आ सकती है.
क्या बदल रहा है
जिन पब्लिशर और डेवलपर को ज़्यादातर ट्रैफ़िक चीन के उपयोगकर्ताओं से मिल रहा है उन्हें विज्ञापन सेवाएं पहले की तरह मिलती रहें, यह पक्का करने के लिए कुछ विज्ञापन ट्रैफ़िक, डोमेन के किसी दूसरे सेट को अनुरोध भेजना शुरू कर देंगे.
क्या नहीं बदल रहा है
भौगोलिक रूप से, विज्ञापन अनुरोधों और जवाबों के लिए रूटिंग, पहले की तरह ही बनी रहेगी. भले ही, किसी भी डोमेन नेम का इस्तेमाल किया गया हो. डोमेन नेम, खुद अपना नाम तय नहीं करता है या अनुरोधों की रूटिंग में बदलाव नहीं करता है. उपयोगकर्ता, doubleclick.net से कनेक्ट हो रहा हो या फिर doubleclick-cn.net से, उसके ट्रैफ़िक की रूटिंग पहले जैसी ही रहती है.
Google की सेवाओं के लिए, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका और सिक्योरिटी सबसे अहम है, ताकि उपयोगकर्ताओं, विज्ञापन देने वालों, डेवलपर, और पब्लिशर की निजता को सुरक्षित रखा जा सके. भले ही, किसी भी डोमेन का इस्तेमाल किया गया हो. ध्यान देने वाली बात यह है कि डोमेन नेम, अनुरोधों की रूटिंग बदलता या तय नहीं करता है या डेटा के स्टोर होने की जगह नहीं बदलता है. साथ ही, किसी भी अन्य पक्ष को Google Ads ट्रैफ़िक की निगरानी करने या इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.