सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

मीडिएशन

AdMob में पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट बनाना

 

पार्टनर बिडिंग की मदद से, तीसरे पक्ष के काम करने वाले मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म में बिडिंग सोर्स के तौर पर, Google की मांग को ऐक्सेस किया जा सकता है. पहले, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म में ट्रेडिशनल वॉटरफ़ॉल मीडिएशन के ज़रिए Google की मांग को ऐक्सेस करने के लिए, सिर्फ़ स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट इस्तेमाल की जा सकती थीं. 

पार्टनर बिडिंग का इस्तेमाल करके, Google (Google Ads, Display & Video 360) को रीयल-टाइम बिडिंग वाली तीसरे पक्ष की नीलामियों में, आपकी इन्वेंट्री पर बिड करने की अनुमति दी जा सकती है. इसके लिए, AdMob का इस्तेमाल मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर करना ज़रूरी नहीं है.

AdMob में पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट सेट अप करने पर Google (Google Ads और Display & Video 360), तीसरे पक्ष की नीलामियों में आपकी इन्वेंट्री पर बिड लगा सकेगा. ध्यान दें कि आपको तीसरे पक्ष के अपने प्लैटफ़ॉर्म पर Google (Google Ads और Display & Video 360), “Google बिडिंग” के तौर पर दिखेगा.

ध्यान दें: अपनी मौजूदा स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट का फिर से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर रीयल-टाइम बिडिंग की मदद से, Google की मांग को ऐक्सेस करने के लिए, आपको एक नई पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट बनानी होगी. 

अगर Google बिडिंग के लिए स्टैंडर्ड विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है, तो विज्ञापन नहीं दिखेंगे. 

निर्देश

इन चरणों से आपको अपने AdMob खाते में, एक नई पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट बनाने में मदद मिलेगी. इसके बाद, आपको इसे अपने तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर लागू करना होगा.

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. उस ऐप्लिकेशन का नाम चुनें जिसके लिए आप यह विज्ञापन यूनिट बना रहे हैं. अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह दिखाई नहीं देता है, तो आप एक नया ऐप्लिकेशन जोड़ने के लिए ऐप्लिकेशन जोड़ें पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करके, उन सभी ऐप्लिकेशन की सूची खोज सकते हैं जिन्हें आपने AdMob में जोड़ा है.
  4. साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
  5. शुरू करें पर क्लिक करें. अगर आप इस ऐप्लिकेशन के लिए पहले ही विज्ञापन यूनिट बना चुके हैं, तो विज्ञापन यूनिट जोड़ें पर क्लिक करें. 
  6. उस विज्ञापन फ़ॉर्मैट को चुनें जिसका इस्तेमाल आपको, पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट के लिए करना है. 
    ध्यान दें: पार्टनर बिडिंग के साथ इस्तेमाल करने के लिए, ये फ़ॉर्मैट उपलब्ध हैं: बैनर विज्ञापन, इंटरस्टीशियल विज्ञापन, नेटिव विज्ञापन, इनाम वाले विज्ञापन, और ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापन. 
  7. इस विज्ञापन यूनिट के लिए नाम डालें. सुझाव: बाद में पहचान करना आसान हो इसके लिए अपने ऐप्लिकेशन में, विज्ञापन फ़ॉर्मैट और जगह जैसी जानकारी शामिल करें.

  8. अगर आपको किसी तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म पर बिडिंग के लिए इस विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल करना है, तो पार्टनर बिडिंग के बगल में मौजूद चेकबॉक्स चुनें.

    ध्यान दें: जब पार्टनर बिडिंग के लिए विज्ञापन यूनिट बनाई जाती है, तो AdMob मीडिएशन (अलग-अलग नेटवर्क से विज्ञापन दिखाना) ग्रुप या कैंपेन में विज्ञापन यूनिट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. ऐसा हो सकता है कि Google को, पार्टनर मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म को शुल्क देना पड़े.

    विज्ञापन यूनिट बनाने के बाद, इस सेटिंग को नहीं बदला जा सकता.

  9. विज्ञापन यूनिट बनाएं पर क्लिक करें.
  10. पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट लागू करने के लिए, अपने तीसरे पक्ष के मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म से मिले निर्देशों का पालन करें. तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म में Google को बिडिंग सोर्स के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, विज्ञापन यूनिट लागू करते समय आपके पास ऐप्लिकेशन आईडी और विज्ञापन यूनिट आईडी होना चाहिए.

    यह भी ध्यान रखें कि पार्टनर बिडिंग ऐड यूनिट के विज्ञापन दिखाने से पहले, यह ज़रूरी है कि AdMob में आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा की जा चुकी हो और उसे मंज़ूरी मिल गई हो.

जब तक आप यह चरण पूरा नहीं कर लेते, तब तक यह विज्ञापन यूनिट विज्ञापन नहीं दिखाएगी. अगर आप विज्ञापन यूनिट लागू करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो आप ईमेल से निर्देश भेजने के लिए, इसे ईमेल करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, पेज से बाहर निकलने के लिए, हो गया पर क्लिक करें.
 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
280373494905367416
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false