विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पाबंदियों से बचने के लिए, आपको उन ऐप्लिकेशन को सेट अप करना होगा और उनकी पुष्टि करनी होगी जिनके बारे में AdMob को पता चला है कि वे विज्ञापन दिखाते हैं.
पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन पेज पर, उन मोबाइल ऐप्लिकेशन की सूची देखी जा सकती है जो आपके पब्लिशर विज्ञापन कोड का इस्तेमाल करके कमाई कर रहे हैं, लेकिन जिन्हें आपके AdMob खाते में नहीं जोड़ा गया है.
आपको अपने ऐप्लिकेशन की पुष्टि करनी होगी, ताकि आप उन ऐप्लिकेशन के लिए, विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पाबंदियों से बच सकें या उन्हें हटा सकें. अपने ऐप्लिकेशन की पुष्टि करने के बाद, आपके पास ये काम करने के विकल्प होंगे:
- विज्ञापन दिखाने से जुड़ी पाबंदियों से बचना
- अपने ऐप्लिकेशन के स्टेटस के बारे में अप-टू-डेट रहना
- आय, इंप्रेशन वगैरह देखना
निर्देश
पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन पेज पर जाकर देखें कि आपके पास कोई ऐसा ऐप्लिकेशन है या नहीं जिस पर कार्रवाई की ज़रूरत है:
- https://apps.admob.com पर अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
- पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन टैब पर क्लिक करें.
अगर आपके पास दिख रहे ऐप्लिकेशन का मालिकाना हक है और आपको उनसे होने वाली कमाई जारी रखनी है, तो सेट अप पूरा करें पर क्लिक करें. आपके पास नया ऐप्लिकेशन बनाने का विकल्प होगा. साथ ही, AdMob के किसी मौजूदा ऐप्लिकेशन में, स्टोर आईडी या पैकेज का नाम भी जोड़ा जा सकता है. सभी नए ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन तब ही दिखाए जा सकते हैं, जब ऐप्लिकेशन की समीक्षा की जा चुकी हो और उन्हें मंज़ूरी मिल गई हो.
ऐसे ऐप्लिकेशन जिन पर आपका मालिकाना हक नहीं है
अगर दिख रहे ऐप्लिकेशन पर आपका मालिकाना नहीं है, तो ऐप्लिकेशन मेरा नहीं है पर क्लिक करें. इससे, ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखने बंद हो जाते हैं और उसे "ब्लॉक किया गया" के तौर पर मार्क कर दिया जाता है.
अपने ऐप्लिकेशन अनब्लॉक करना
आपके पास उस ऐप्लिकेशन को अनब्लॉक करने का विकल्प है जिसे आपने पहले ऐप्लिकेशन मेरा नहीं है के तौर पर मार्क किया था. पुष्टि किए जाने वाले ऐप्लिकेशन टैब में, सूची को फ़िल्टर करके, ब्लॉक किए गए ऐप्लिकेशन देखें. इसके बाद, 'अनब्लॉक करें' पर क्लिक करें. आपको ऐप्लिकेशन का सेट अप पूरा करने और उसे ऐप्लिकेशन की सूची में जोड़ने के लिए कहा जाएगा.