विज्ञापन सोर्स पेज
अपने खाते के विज्ञापन सोर्स पेज पर, विज्ञापन सोर्स सेट अप किया जा सकता है या बिडिंग में हिस्सा लेने वाले उपलब्ध विज्ञापन सोर्स देखे जा सकते हैं. हर तरह के विज्ञापन सोर्स के लिए दो टैब होते हैं: बिडिंग या वॉटरफ़ॉल. विज्ञापन सोर्स पेज पर जाने के लिए, AdMob खाते में साइन इन करें और साइडबार में मौजूद मीडिएशन पर क्लिक करें. इसके बाद, वॉटरफ़ॉल सोर्स टैब या बिडिंग सोर्स टैब पर क्लिक करें.