Google Play और Android ने हाल ही में, नीति से जुड़े कई नए अपडेट और तकनीकी बदलावों का एलान किया है. नीचे दिए गए सुझावों की समीक्षा करके पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन अप-टू-डेट रहे और नीतियों के मुताबिक हो.
अपने Google मोबाइल विज्ञापनों (GMA) के SDK टूल को अप-टू-डेट रखना
जो ऐप्लिकेशन अपने टारगेट एपीआई लेवल को Android 13 पर अपडेट कर रहे हैं उन्हें विज्ञापन आईडी का इस्तेमाल करने के लिए, Android मेनिफ़ेस्ट फ़ाइल में Google Play सेवाओं की सामान्य अनुमति के बारे में एलान करना होगा. अगर ऐप्लिकेशन इस अनुमति का एलान नहीं करते हैं और अपने टारगेट एपीआई लेवल को Android 13 पर अपडेट करते हैं, तो विज्ञापन आईडी अपने-आप हट जाएगा और उसकी जगह पर कई ज़ीरो दिखेंगे.
अपने ऐप्लिकेशन को GMA के SDK टूल 20.4.0 के बाद के वर्शन पर अपडेट करें. इसमें अनुमति का एलान अपने-आप हो जाएगा. अगर GMA के SDK टूल 20.4.0 के बाद के वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो विज्ञापन आईडी का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है.
नई अनुमति के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Play Console सहायता केंद्र पर जाएं. आपको यहां, अनुमतियों को बंद करने के तरीके के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
SDK टूल के इंस्टेंस आईडी के बारे में जानकारी
GMA SDK के सबसे नए वर्शन की मदद से, हर ऐप्लिकेशन के लिए रोटेशन वाला इंस्टेंस आईडी अपने-आप जनरेट होता है. इससे यह पक्का किया जाता है कि विज्ञापनों की डिलीवरी और उन्हें दिखाने का काम असरदार तरीके से हो. साथ ही, वे सही तरीके से काम करें. आपके ऐप्लिकेशन के लिए, SDK टूल का इंस्टेंस आईडी अलग होता है. इससे आपके ऐप्लिकेशन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने में मदद मिलती है.
Google Play के डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन के लिए जानकारी देना
Google Play ने मई 2021 में, डेटा की सुरक्षा वाले नए सेक्शन के बारे में जानकारी दी थी. इसमें, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों का डेटा इकट्ठा करने, उसे शेयर करने, और उसकी सुरक्षा के तरीकों के बारे में डेवलपर से मिली जानकारी दी गई है.
आपको Play Console में एक फ़ॉर्म भरकर, Google Play को अपने ऐप्लिकेशन की निजता और सुरक्षा के तरीकों के बारे में बताना होगा. यह जानकारी आपके स्टोर पेज पर दिखेगी. इससे आपके ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले ही, उपयोगकर्ताओं को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनके डेटा को किस तरह इकट्ठा और शेयर किया जाता है.
Google Play के डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन और Google Play के डेटा की जानकारी देने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
Google Play की परिवार नीति से जुड़े अपडेट देखना
Google Play ने परिवार नीति की ज़रूरी शर्तों से जुड़े अपडेट का एलान किया है. अगर किसी ऐप्लिकेशन की टारगेट ऑडियंस में बच्चे भी शामिल हैं, तो वह ऐप्लिकेशन कुछ आइडेंटिफ़ायर और विज्ञापन आईडी, बच्चों या ऐसे उपयोगकर्ताओं को ट्रांसमिट नहीं कर सकता जिनकी उम्र के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
अगर आपके ऐप्लिकेशन की टारगेट ऑडियंस में बच्चे शामिल हैं, तो हमारा सुझाव है कि इसे Android 20.6.0 GMA SDK टूल या इसके बाद के वर्शन पर अपडेट करें.
SDK टूल के इस अपडेट से यह पक्का होता है कि जब किसी विज्ञापन अनुरोध को, tagForChildDirected (टीएफ़सीडी) या tagForForAgeAgeConsent (टीएफ़यूए) के ज़रिए, बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार करने के लिए टैग किया जाता है, तो विज्ञापन आईडी ट्रांसमिट नहीं होता.
अगर आपके ऐप्लिकेशन की ऑडियंस में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं, तो उनके बीच फ़र्क़ करने के लिए, आपको न्यूट्रल एज स्क्रीन को लागू करना होगा.