यह पक्का करें कि आपकी पूरी साइट क्रॉल की जा सके. पूरी साइट क्रॉल होने पर, कॉन्टेंट से ज़्यादा रेवेन्यू हासिल किया जा सकता है. अगर कॉन्टेंट क्रॉलर, आपका कॉन्टेंट ऐक्सेस नहीं कर पा रहा, तो समस्या को ठीक करने के लिए, क्रॉलर से जुड़ी समस्याओं की यह सूची देखें.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
ऐक्सेस से जुड़ी समस्याएं
संभावित वजह | क्या जांचना है | कैसे ठीक करें |
---|---|---|
आपकी साइट में लॉगिन करना पड़ता है.
ऐसा हो सकता है कि विज्ञापन क्रॉलर को लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जा रहा हो. इस वजह से यह आपके पेज के कॉन्टेंट पर क्रॉल नहीं कर सकता. |
क्या वेबसाइट पर आने वाले लोगों को आपका कॉन्टेंट ऐक्सेस करने के लिए लॉगिन करना पड़ता है? | ऐप्लिकेशन में कॉन्टेंट मैपिंग के लिए वेब पर मौजूद, लॉगिन से सुरक्षित कॉन्टेंट इस्तेमाल करने के लिए क्रॉलर लॉगिन सेट अप करें. |
आपका कॉन्टेंट, प्रतिबंधित नेटवर्क या आईपी रेंज की मदद से सुरक्षित किया गया है. | क्या आपने ऐसे प्रतिबंध लगाए हैं जिनसे उन भौगोलिक क्षेत्रों या आईपी रेंज की सीमा को तय किया जाता है जो आपके कॉन्टेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं? | इन प्रतिबंधों को हटाने या अपने कॉन्टेंट का ऐक्सेस सार्वजनिक करने पर विचार करें, ताकि विज्ञापन क्रॉलर आपके यूआरएल पर क्रॉल कर सके. |
आपने अपनी robots.txt फ़ाइल में विज्ञापन क्रॉलर को ब्लॉक कर दिया है. | क्या आपकी robots.txt फ़ाइल में विज्ञापन क्रॉलर को ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है? | अपनी robots.txt फ़ाइल में विज्ञापन क्रॉलर को ऐक्सेस दें. |
साइट से जुड़ी समस्याएं
संभावित वजह | क्या जांचना है | कैसे ठीक करें |
---|---|---|
आपकी साइट मौजूद नहीं है. अगर Google को भेजा गया यूआरएल, आपको किसी ऐसे पेज पर ले जाता है जो किसी साइट पर मौजूद नहीं है (या अब मौजूद नहीं है) या जहां 404 (नहीं मिला) गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो विज्ञापन क्रॉलर आपके कॉन्टेंट पर क्रॉल नहीं कर पाएगा. |
क्या आपकी साइट प्रकाशित हो गई है और चालू है? वेब पर आने वाले लोग आपकी साइट को ऐक्सेस कर सकते हैं? | पक्का करें कि आपकी साइट, वेब पर प्रकाशित हो गई है और लाइव है. |
आपकी साइट पर नया कॉन्टेंट प्रकाशित किया गया है. अपना नया पेज प्रकाशित करने पर, Google के क्रॉलर आपके कॉन्टेंट पर क्रॉल करें उससे पहले, आप विज्ञापन अनुरोध कर सकते हैं. बहुत सारा नया कॉन्टेंट पोस्ट करने वाली साइटों के उदाहरणों में यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट, समाचार लेख, बड़ी प्रॉडक्ट इन्वेंट्री या मौसम की साइटें शामिल हैं. |
क्या आपने हाल ही में नया कॉन्टेंट प्रकाशित किया है? |
विज्ञापन क्रॉलर को अपने नए कॉन्टेंट पर क्रॉल करने के लिए, ज़्यादा समय दें. आम तौर पर, नए यूआरएल पर विज्ञापन अनुरोध किए जाने के बाद, कॉन्टेंट पर कुछ ही मिनटों में क्रॉल किया जाता है. हालांकि, इन शुरुआती कुछ मिनटों में जब आपके कॉन्टेंट पर क्रॉल नहीं किया जाता, तब शायद आपके विज्ञापन कम दिखाए जाएं. |
आपकी साइट, एक से ज़्यादा रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करती है. अगर आपकी साइट, रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करती है, तो विज्ञापन क्रॉलर को रीडायरेक्ट की हुई साइटों तक पहुंचने में समस्या हो सकती है. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास कई रीडायरेक्ट हैं और बीच के रीडायरेक्ट काम नहीं करते या ज़रूरी पैरामीटर, जैसे कि कुकी, रीडायरेक्ट करने के दौरान हटा दिए जाते हैं, तो इससे क्रॉल करने की क्वालिटी कम हो सकती है. |
क्या आपकी साइट, कई रीडायरेक्ट का इस्तेमाल करती है? क्या आपने उन पेजों पर रीडायरेक्ट सेट अप किए हैं जिन पर आप विज्ञापन दिखा रहे हैं? |
विज्ञापन कोड वाले पेजों पर, रीडायरेक्ट के इस्तेमाल को कम करने की कोशिश करें. पक्का करें कि आपके सभी रीडायरेक्ट ठीक से लागू किए गए हैं. |
आप मनमुताबिक बनाए गए पेज के यूआरएल इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ साइट, अपने यूआरएल में ऐसे ज़्यादा पैरामीटर शामिल करते हैं जो लॉग इन करने वाले उपयोगकर्ता का नाम दिखाते हैं (जैसे कि सेशन आईडी) या ऐसी दूसरी जानकारी दिखाते हैं जो हर बार उपयोगकर्ता के लिए खास हो सकती है. ऐसा होने पर, विज्ञापन क्रॉलर, यूआरएल का इस्तेमाल नए पेज के तौर पर कर सकता है, भले ही कॉन्टेंट वही हो जो पहले था. इससे, पेज पर पहले विज्ञापन अनुरोध और पेज पर क्रॉल होने के बीच, कुछ मिनटों का अंतराल हो सकता है. साथ ही, आपके सर्वर पर क्रॉलर को लोड होने में ज़्यादा समय लग सकता है. |
क्या आपकी साइट, ज़्यादा पैरामीटर वाले यूआरएल या डाइनैमिक तौर पर जनरेट किए गए यूआरएल पाथ का इस्तेमाल करती है? | आम तौर पर, अगर किसी पेज का कॉन्टेंट नहीं बदलता, तो यूआरएल से पैरामीटर हटाने और उस जानकारी को किसी दूसरे तरीके से जारी रखने पर विचार करें. ज़्यादा आसान यूआरएल होने से, आपकी साइट पर ज़्यादा आसानी से क्रॉल किया जा सकता है. |
आप 'पोस्ट करें' डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आपकी साइट, यूआरएल के साथ 'पोस्ट करें' डेटा भेजती है (उदाहरण के लिए, 'पोस्ट करें' अनुरोध से फ़ॉर्म डेटा पास करना), तो संभव है कि आपकी साइट उन अनुरोधों को स्वीकार नहीं कर रही है जो 'पोस्ट करें' डेटा के साथ नहीं हैं. ध्यान दें कि विज्ञापन क्रॉलर, किसी तरह का 'पोस्ट करें' डेटा मुहैया नहीं कराएगा. इसलिए, इस तरह का सेट अप, क्रॉलर को आपका पेज ऐक्सेस करने से रोक सकता है. |
क्या आपकी साइट, यूआरएल के साथ 'पोस्ट करें' डेटा भेजती है? | अगर पेज का कॉन्टेंट उस डेटा के हिसाब से तय किया जाता है जिसे उपयोगकर्ता ने फ़ॉर्म में डाला है, तो 'पाएं' अनुरोध का इस्तेमाल करने पर विचार करें. |
होस्टिंग से जुड़ी समस्याएं
संभावित वजह | क्या जांचना है | कैसे ठीक करें |
---|---|---|
आपकी साइट के नाम सर्वर में किसी तरह की समस्या है. |
क्या आपका नाम सर्वर ठीक से सेट अप किया गया है? क्या आपने, अनुरोध आने की सेटिंग पर किसी तरह का प्रतिबंध लगाया है? | पक्का करें कि आपके डोमेन या सबडोमेन का नाम सर्वर, विज्ञापन क्रॉलर को आपके कॉन्टेंट पर ठीक से ले जा रहा है. |
आपकी साइट के सर्वर में कोई समस्या है. कभी-कभी, ऐसा होता है कि जब विज्ञापन क्रॉलर, साइट के कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने की कोशिश करता है, तब साइट का सर्वर समय पर काम नहीं करता. ऐसा शायद सर्वर के काम न करने, सर्वर के धीरे चलने या तय सीमा से ज़्यादा अनुरोध मिलने की वजह से हो सकता है. |
क्या आपकी साइट का सर्वर चालू है? | हम यह सुझाव देते हैं कि अपनी साइट को भरोसेमंद सर्वर पर या भरोसेमंद सेवा देने वाली किसी कंपनी से होस्ट करवाएं. |