सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

कॉन्टेंट क्रॉलर के बारे में जानकारी

क्रॉलर एक ऐसा सॉफ़्टवेयर है जिसका इस्तेमाल Google, वेबपेजों के कॉन्टेंट को प्रोसेस और इंडेक्स करने के लिए करता है. क्रॉलर को स्पाइडर या बॉट भी कहा जाता है. कॉन्टेंट क्रॉलर आपकी साइट पर जाकर उसके कॉन्टेंट को समझता है, ताकि उसी के मुताबिक विज्ञापन दिखा सके.

कॉन्टेंट क्रॉलर के बारे में ज़रूरी बातें:

  • क्रॉलर रिपोर्ट को हर हफ़्ते अपडेट किया जाता है.
    क्रॉल अपने-आप होता है. हम बार-बार क्रॉल किए जाने का अनुरोध पूरा नहीं कर सकते.
  • कॉन्टेंट क्रॉलर, Google क्रॉलर से अलग है.
    दोनों क्रॉलर अलग-अलग हैं, लेकिन ये कैश मेमोरी शेयर करते हैं. हम ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि दोनों क्रॉलर एक ही पेज का अनुरोध न करें. इससे आपकी बैंडविड्थ बचती है. इसी तरह, Search Console क्रॉलर अलग होता है.
  • कॉन्टेंट क्रॉलर से जुड़ी समस्याओं को हल करने से, Google क्रॉल से जुड़ी समस्याएं हल नहीं होतीं.
    क्रॉलर ऐक्सेस पेज पर दी गई समस्याओं को ठीक करने से, Google पर खोज नतीजों में आपकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
    ध्यान दें: Google पर अपनी साइट की रैंकिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google पर खोज के नतीजों में शामिल होना लेख पढ़ें.
  • क्रॉलर, यूआरएल के हिसाब से इंडेक्स करता है.
    उदाहरण के लिए, हमारा क्रॉलर "site.com" और "www.site.com" को अलग-अलग ऐक्सेस करेगा. हालांकि, हमारा क्रॉलर "site.com" और "site.com/#anchor" को अलग-अलग नहीं गिनता.
  • क्रॉलर उन पेजों या डायरेक्ट्री को ऐक्सेस नहीं करता जिन पर, robots.txt फ़ाइल से पाबंदी लगाई गई है.
    Google और AdMob Mediapartners क्रॉलर, दोनों आपकी robots.txt फ़ाइल की पाबंदी को मानते हैं. अगर आपकी robots.txt फ़ाइल कुछ पेजों या डायरेक्ट्री को ऐक्सेस करने से मना करती है, तो उन्हें क्रॉल नहीं किया जाएगा.
    ध्यान दें: अगर आप ऐसे पेजों पर विज्ञापन दिखा रहे हैं जिन्हें User-agent: * लाइन के ज़रिए क्रॉल करने से बाहर रखा जा रहा है, तो बाहर रखे जाने के बावजूद कॉन्टेंट क्रॉलर इन पेजों को क्रॉल करेगा. कॉन्टेंट क्रॉलर को अपने पेज को ऐक्सेस करने से रोकने के लिए, आपको अपनी robots.txt फ़ाइल में User-agent: Mediapartners-Google डालना होगा.
  • क्रॉलर सिर्फ़ उन यूआरएल को ऐक्सेस करने की कोशिश करेगा जहां हमारे विज्ञापन टैग लागू किए गए हैं.
    उन ही पेजों को हमारे सिस्टम को अनुरोध भेजना चाहिए और क्रॉल किया जाना चाहिए जिन पर Google विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं.
  • क्रॉलर, उन पेजों को ऐक्सेस करने की कोशिश करेगा जो रीडायरेक्ट करते हैं.
    जब आपके पास ऐसे "ओरिजनल पेज" हों जो दूसरे पेजों पर रीडायरेक्ट करते हैं, तब हमारे क्रॉलर को रीडायरेक्ट के बारे में पता लगाने के लिए ओरिजनल पेज को ऐक्सेस करना ज़रूरी हो जाता है. इसलिए, आपके ऐक्सेस लॉग में यह जानकारी दिखेगी कि हमारे क्रॉलर ने आपके ओरिजनल पेजों को ऐक्सेस किया था.
  • हमारे क्रॉलर आपकी साइट के कॉन्टेंट को कितनी बार इंडेक्स करते हैं, इसे कंट्रोल नहीं किया जा सकता.
    फ़िलहाल, हमारे बॉट अपने-आप क्रॉल करते हैं. अगर आप किसी पेज में बदलाव करते हैं, तो इन्हें हमारे इंडेक्स में दिखने में एक या दो हफ़्ते लग सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
10974489578822312819
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false