AdMob में किसी नए ऐप्लिकेशन को सेट अप करने पर, उस पर पूरी तरह से विज्ञापन तभी दिखाए जा सकते हैं, जब उसकी समीक्षा हो चुकी हो और उसे मंज़ूरी मिल गई हो. हमें इससे आपके और विज्ञापन देने वालों के लिए, एक साफ़ और सुरक्षित विज्ञापन नेटवर्क बनाने में मदद मिलती है. इससे अपने सभी ऐप्लिकेशन और उनकी समीक्षा की स्थिति को एक नज़र में देखा जा सकता है. साथ ही, समीक्षा में मिले सुझावों को देखकर उन पर अमल किया जा सकता है.
ऐप्लिकेशन की समीक्षा के लिए ज़रूरी है कि:
- आपका ऐप्लिकेशन पब्लिश हो. इसका मतलब है कि आपका ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.
- आपका ऐप्लिकेशन AdMob के साथ काम करने वाले ऐप स्टोर में लिस्ट किया गया हो. इसका मतलब है कि आपके ऐप्लिकेशन का स्टोर पेज है और उस ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
- आपका ऐप्लिकेशन AdMob में सही तरीके से सेट अप हो और उसे AdMob के साथ काम करने वाले ऐप स्टोर से लिंक किया गया हो. AdMob में ऐप्लिकेशन सेट अप करने का तरीका जानने के लिए, निर्देशों का पालन करें. अगर आपने पहले से ही अपने ऐप्लिकेशन को 'अनपब्लिश' के तौर पर सेट अप किया है, तो उसे किसी ऐप स्टोर से लिंक करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
AdMob के साथ काम करने वाले किसी भी ऐप स्टोर से लिंक होते ही, आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा की प्रक्रिया अपने-आप शुरू हो जाएगी. इसके तहत, ऐप्लिकेशन के सोर्स की जांच करने के साथ-साथ यह भी देखा जाएगा कि ऐप्लिकेशन AdMob की नीतियों का पालन करता है या नहीं. इस प्रक्रिया से यह पक्का होता है कि हमारे नेटवर्क में शामिल होने वाले ऐप्लिकेशन अच्छी क्वालिटी के हैं. इससे उपयोगकर्ताओं और विज्ञापन देने वालों को बेहतर अनुभव मिलता है.
समीक्षा के दौरान, हो सकता है कि ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन सीमित तौर पर दिखाए जाएं. आम तौर पर, ऐप्लिकेशन की समीक्षा होने में कुछ ही दिन लगते हैं, लेकिन कुछ मामलों में ज़्यादा समय भी लग सकता है. AdMob खाते में जाकर, समीक्षा की स्थिति का पता लगाया जा सकता है. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन दिखाने की स्थिति के बारे में भी जाना जा सकता है.
मंज़ूरी मिलने के बाद, ऐप्लिकेशन पर पूरी तरह से विज्ञापन दिखाने पर लगी सीमा हटा दी जाती है. आपको इस बारे में बताने के लिए, ईमेल भेजा जाता है और आपके AdMob खाते के सभी ऐप्लिकेशन पेज पर भी सूचना दी जाती है.
अगर आपके ऐप्लिकेशन को पूरी तरह से विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिलती है, तो आपको इस बारे में बताने के लिए ईमेल भेजा जाता है और आपके AdMob खाते के सभी ऐप्लिकेशन पेज पर भी सूचना दी जाती है. अस्वीकार किए गए ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
यह समझना कि आपका ऐप्लिकेशन पूरी तरह से काम करने के लिए कितना तैयार है
अपने ऐप्लिकेशन के लिए, विज्ञापन दिखाने की स्थिति के बारे में जानने के साथ-साथ समीक्षा प्रक्रिया पर भी नज़र रखी जा सकती है:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन की सूची में, अपना ऐप्लिकेशन खोजें और उसकी समीक्षा की स्थिति देखें. ऐप्लिकेशन को उसके नाम या आईडी, पैकेज के नाम या स्टोर आईडी से खोजने के लिए, खोज बार का इस्तेमाल करें.
नीचे दी गई टेबल, समीक्षा की अलग-अलग स्थितियों के बारे में बताती है.
स्थिति | इसका क्या मतलब है |
पुष्टि की जा रही है |
हम आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा कर रहे हैं. आम तौर पर, ऐप्लिकेशन की समीक्षा होने में कुछ ही दिन लगते हैं, लेकिन कुछ मामलों में ज़्यादा दिन भी लग सकते हैं. ध्यान दें: अगर आपने हाल ही में AdMob के लिए साइन अप किया है, तो तब तक ऐप्लिकेशन की स्थिति “तैयार की जा रही है” स्थिति में बनी रहेगी, जब तक आपके खाते की पुष्टि नहीं हो जाती. |
समीक्षा करनी होगी | आपके ऐप्लिकेशन की अब तक समीक्षा नहीं हुई है. समीक्षा के लिए, आपको अपना ऐप्लिकेशन AdMob के साथ काम करने वाले किसी ऐप स्टोर से लिंक करना होगा. सभी ऐप्लिकेशन या ऐप्लिकेशन सेटिंग पेजों पर जाकर, अपने ऐप्लिकेशन को AdMob के साथ काम करने वाले किसी ऐप स्टोर से लिंक करके समीक्षा के लिए सबमिट किया जा सकता है. |
पुष्टि नहीं हुई है | ऐप्लिकेशन में मिली कुछ समस्याएं ठीक करने की ज़रूरत है, ताकि विज्ञापन दिखाए जा सकें. इन समस्याओं के बारे में जानने के लिए, अपने AdMob खाते में नीति केंद्र पर जाएं. फिर, 'अस्वीकार किए गए ऐप्लिकेशन' टैब पर क्लिक करें. |
पुष्टि की जा चुकी है |
आपका ऐप्लिकेशन विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार है. हमने समीक्षा के दौरान विज्ञापन दिखाने पर लागू की गई सीमाओं को हटा दिया है या ऐप्लिकेशन पर पूरी तरह से विज्ञापन दिखाने की अनुमति दे दी है. विज्ञापन दिखाने में किसी भी तरह की रुकावट से बचने के लिए, हमेशा AdMob कार्यक्रम की नीतियों और Google प्लैटफ़ॉर्म की नीतियों का पालन करें. निगरानी करने वाली हमारी सेवाएं और टीम आपके ऐप्लिकेशन की लगातार समीक्षा कर रही हैं. अगर आपके ऐप्लिकेशन के ख़िलाफ़ नीति के उल्लंघन की शिकायत मिलती है, तो आपको इस बारे में बताने के लिए ईमेल भेजा जाएगा और AdMob खाते के नीति केंद्र में इसकी सूचना दी जाएगी. |
अगर आपके ऐप्लिकेशन को विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिली है, तो आपको क्या करना चाहिए
अगर आपका ऐप्लिकेशन अस्वीकार कर दिया गया है, तो आपको ईमेल से और AdMob खाते के सभी ऐप्लिकेशन पेज पर इसकी सूचना दी जाएगी. नीति केंद्र में, अस्वीकार किए गए ऐप्लिकेशन टैब में जाकर, उन ऐप्लिकेशन की जानकारी पाई जा सकती है जिन्हें विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं मिली है. अस्वीकार किए गए ऐप्लिकेशन में, विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकेंगे. इसका मतलब है कि आपके ऐप्लिकेशन पर सभी विज्ञापन ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
ऐप्लिकेशन में मिली समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ठीक करें पर क्लिक करें. यह आपको उस पेज पर ले जाएगा जहां समस्याओं के बारे में जानकारी और उन्हें ठीक करने के निर्देश मिलेंगे.
समस्या को ठीक करने के लिए ज़रूरी कदम उठाने के बाद, आपको अपने ऐप्लिकेशन की समीक्षा का अनुरोध करना होगा. ठीक करें पर क्लिक करने के बाद पुष्टि करें कि आपने बदलाव कर दिए हैं. इसके बाद, समीक्षा का अनुरोध करें पर क्लिक करें.
ऐप्लिकेशन को विज्ञापन दिखाने की अनुमति न मिलने से जुड़ी कुछ आम वजहें
आपके ऐप्लिकेशन को विज्ञापन दिखाने की अनुमति क्यों नहीं मिली है, इससे जुड़ी वजहें जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें.
समस्या | आपको क्या करना चाहिए |
ऐप्लिकेशन, कार्यक्रम की नीतियों का पालन नहीं करता. |
इसका मतलब है कि फ़िलहाल आपका ऐप्लिकेशन, कार्यक्रम की नीतियों का पालन नहीं कर रहा है. AdMob कार्यक्रम की नीतियां और Google प्लैटफ़ॉर्म कार्यक्रम की नीतियां पढ़ें और अपने ऐप्लिकेशन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करें. समस्या को ठीक करने के लिए ज़रूरी कदम उठाने के बाद, आपको नीति केंद्र में मौजूद अस्वीकार किए गए ऐप्लिकेशन टैब में जाकर, अपने ऐप्लिकेशन की समीक्षा का अनुरोध करना होगा. ऐप्लिकेशन के बगल में मौजूद, ठीक करें पर क्लिक करें और पुष्टि करें कि आपने बदलाव कर दिए हैं. इसके बाद, समीक्षा का अनुरोध करें पर क्लिक करें. |
आपके ऐप्लिकेशन की पुष्टि नहीं हो सकी. |
ऐसा आपके ऐप्लिकेशन के बारे में दी गई जानकारी से जुड़ी किसी गड़बड़ी की वजह से हो सकता है:
|
आपके खाते की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. |
AdMob के लिए, पहली बार साइन अप करने पर, आपके खाते की पुष्टि की जाती है. इसके बाद, उससे विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी मिलती है. खाते की पुष्टि के लिए, आपको पेमेंट पाने के तरीके की जानकारी डालनी होगी. आम तौर पर, पुष्टि की प्रक्रिया में 24 घंटे लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में दो हफ़्ते तक लग सकते हैं. ध्यान रखें कि जब तक आपके खाते की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक ऐप्लिकेशन की स्थिति “तैयार की जा रही है” स्थिति में बनी रहेगी. |