सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

जीडीपीआर मैसेज

IAB की ज़रूरी शर्तें जीडीपीआर के मैसेज पर कैसे असर डालती हैं

आप चाहे किसी भी सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल करें, IAB Europe के टीसीएफ़ फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करके जीडीपीआर मैसेज बनाने के लिए, आपको IAB Europe की तय गई की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.

IAB Europe की पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, IAB Europe की साइट पर जाएं.

टीसीएफ़ की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए पक्का करें कि:

  • आपके जीडीपीआर मैसेज में मौजूद सहमति वाले हर टॉगल की डिफ़ॉल्ट स्थिति, “सहमति नहीं है”, “कोई ऑप्ट-इन नहीं” या “बंद है” पर सेट होती है. अगर सहमति जताने वाले मैसेज को मैनेज करने के लिए आप निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल करें, तो जीडीपीआर मैसेज में “विकल्पों को मैनेज करें” चुनने वाले उपयोगकर्ताओं को हर मकसद “सहमति न दें” पर सेट दिखेगा. ज़्यादा जानने के लिए, IAB Europe की Appendix B, नीति C(d) लेख पढ़ें.
  • “सहमति दें” और “सहमति न दें” विकल्पों पर दिया गया टेक्स्ट, गुमराह करने वाला न हो. अगर सहमति वाले मैसेज मैनेज करने के लिए, निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल किया जाता है, तो किसी मैसेज में बदलाव करते समय बटन के टेक्स्ट को न बदलें. उदाहरण के लिए, "सहमति दें" को "सहमति न दें" में न बदलें. 

अगर उपयोगकर्ताओं ने कुछ या सभी मकसद के लिए अपनी सहमति न दी हो

Google और विज्ञापन दिखाने वाले दूसरे सिस्टम, ऐसे उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन नहीं दिखा पाएंगे जो कुछ या सभी मकसद के लिए सहमति नहीं देते. लोगों के हिसाब से दिखाए जाने वाले और न दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए, AdMob की ज़रूरी शर्तोंAd Manager की ज़रूरी शर्तों, और AdSense की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर उपयोगकर्ता अपनी सहमति रद्द कर दें

जब आपके उपयोगकर्ता अपनी पिछली चुनी गई सहमति सेटिंग में बदलाव करते हैं, तो उपयोगकर्ताओं को यह दिखेगा कि "डेटा इस्तेमाल करने के मकसद" वाले विकल्प "सहमति न दें" पर सेट हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अगर कोई उपयोगकर्ता सहमति को रद्द करने का विकल्प चुनता है, तो जीडीपीआर मैसेज ऐसे दिखेगा जैसे उपयोगकर्ता ने सहमति का कोई भी फ़ैसला न लिया हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7644773817555980599
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false