विज्ञापन जांचने वाला टूल, Google Mobile Ads SDK में शामिल एक सुविधा है. यह सुविधा Android के लिए 20.0.0 या उसके बाद के वर्शन और iOS के लिए 7.68.0 या उसके बाद के वर्शन के साथ काम करती है. इससे, रीयल टाइम में विज्ञापन दिखाए जाने से जुड़ी अहम जानकारी और तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत को टेस्ट करने की सुविधा मिलती है. साथ ही, इसके लिए किसी कोडिंग की भी ज़रूरत नहीं होती.
टेस्ट डिवाइस को हिलाने या फ़्लिक करने (कलाई को घुमाने) जैसे हाथ के आसान जेस्चर (हाव-भाव) से, विज्ञापन जांचने वाला टूल आपके ऐप्लिकेशन पर सबसे ऊपर ओवरले की तरह दिखेगा. विज्ञापन जांचने वाले टूल से ये काम किए जा सकते हैं:
- अपनी विज्ञापन यूनिट की जांच करना
- यह पता करना कि आपके विज्ञापन उम्मीद के मुताबिक दिखाए जा रहे हैं या नहीं
- गड़बड़ियों की पहचान करके, उन्हें हल करने के बारे में पता करना
- हर अनुरोध के हिसाब से, मीडिएशन वॉटरफ़ॉल की जानकारी देखना
- अपने तीसरे पक्ष के विज्ञापन स्रोत के SDK टूल अडैप्टर की स्थिति देखना
- तीसरे पक्ष के वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोतों की अलग-अलग जांच करना
- यह पुष्टि करना कि आपने मीडिएशन के लिए, विज्ञापन स्रोत को सही तरीके से कॉन्फ़िगर किया है
- हर विज्ञापन यूनिट के हिसाब से, अपने हर विज्ञापन स्रोत की परफ़ॉर्मेंस के बारे में पता करना
- कस्टम इवेंट के इंटिग्रेशन टेस्ट करना
शुरू करना
विज्ञापन जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करने के लिए, आपको ये काम करने होंगे:
- सबसे नया Google Mobile Ads SDK इंस्टॉल करके उसे शुरू करें. यह Android के लिए 20.0.0 या उसके बाद के वर्शन और iOS के लिए 7.68.0 या उसके बाद के वर्शन पर काम करता है.
विज्ञापन जांचने वाले टूल में बिडिंग की जानकारी देखने के लिए, Android के 20.2.0 और iOS के 8.5.0 के बाद का कोई वर्शन इंस्टॉल करना ज़रूरी है.
- टेस्ट डिवाइस सेट अप करें. इसके बाद, अपने डिवाइस पर विज्ञापन जांचने वाले टूल को शुरू करने के लिए, हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) को चुनें. टेस्ट डिवाइस जोड़ने का तरीका जानें.
- अपने टेस्ट डिवाइस पर ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करना शुरू करें. इससे यह पक्का होगा कि आपके पास विश्लेषण के लिए, ज़रूरत के हिसाब से विज्ञापन अनुरोध मौजूद हैं. ध्यान दें, अगर आपने अपने ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन को कैश मेमोरी में सेव करने की सुविधा चालू की है, तो ऐप्लिकेशन शुरू होने पर भी आपको विज्ञापन अनुरोधों का सेट दिख सकता है.
- टेस्ट डिवाइस पर ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करने के बाद, दूसरे चरण में चुने गए हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) का इस्तेमाल करके, विज्ञापन जांचने वाला टूल शुरू करें.