अगर आप iOS ATT की सूचना से ठीक पहले IDFA की जानकारी देने वाला मैसेज दिखाना चाहते हैं, तो उसे बनाने के लिए यह तरीका अपनाएं:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
- IDFA पर क्लिक करें.
- मैसेज बनाएं पर क्लिक करें. इससे, iOS ATT की सूचना वाले मैसेज के लिए एक प्लेसहोल्डर दिखता है.
- वे ऐप्लिकेशन चुनें जिनमें यह मैसेज दिखेगा:
- ऐप्लिकेशन चुनें पर क्लिक करें.
- अपने हिसाब से ऐप्लिकेशन चुनें.
- पुष्टि करें पर क्लिक करें.
- वे भाषाएं चुनें जिनमें यह मैसेज दिखेगा:
- डिफ़ॉल्ट भाषा: मैसेज डिफ़ॉल्ट भाषा में तब दिखाया जाता है, जब उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा का पता नहीं चलता या जब उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा, चुनी गई “अन्य भाषाओं” से पूरी तरह मेल नहीं खाती.
- दूसरी भाषाएं: मैसेज, उपयोगकर्ता के डिवाइस पर सेट की गई भाषा से मेल खाने वाली किसी भी “दूसरी भाषा” में दिखाया जा सकता है. आपने यहां जो भाषाएं चुनी हैं वे उस भाषा से मेल खानी चाहिए जिनमें आपकी साइट उपलब्ध है. आप "अन्य भाषाओं" के लिए मैसेज टेक्स्ट में बदलाव कर सकते हैं.
उदाहरण
अगर आप “अन्य भाषाएं” फ़ील्ड में “डच” चुनते हैं, तो जिस उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा डच पर सेट है उसे IDFA मैसेज का डच वर्शन दिखाया जाएगा.
सूचना में बदलाव करने और उसे ट्रिगर करने के लिए, आपको iOS के लिए मोबाइल विज्ञापन SDK टूल में अपनाInfo.plist
अपडेट करना होगा. - "मैसेज का नाम" फ़ील्ड में, ऐसा नाम डालें जिससे आपको बाद में मैसेज पहचानने में मदद मिले. यह नाम सिर्फ़ निजता और मैसेज सेवा वाले पेज पर दिखाया जाता है. यह उपयोगकर्ताओं को नहीं दिखेगा.
- (ज़रूरी नहीं) अपने ऐप्लिकेशन के एडिटोरियल और विज़ुअल स्टैंडर्ड के हिसाब से, जानकारी देने वाले मैसेज में बदलाव करें और उसे फ़ॉर्मैट करें.
- जब आप तैयार हों, मैसेज प्रकाशित करने के लिए प्रकाशित करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, आप ड्राफ़्ट सेव करें पर क्लिक करके, मैसेज का ड्राफ़्ट वर्शन सेव कर सकते हैं और इसे बाद में प्रकाशित कर सकते हैं.
प्रकाशित होने के बाद, IDFA की जानकारी देने वाला मैसेज (या ईयू के तहत सहमति जताने वाला मैसेज), आपके उपयोगकर्ताओं को iOS ATT की सूचना से ठीक पहले अपने-आप दिखेगा. जानें कि आपके उपयोगकर्ताओं को जानकारी देने वाला कौनसा मैसेज दिखेगा.
अगर आप नहीं चाहते कि iOS ATT की सूचना ट्रिगर हो, तो मैसेज के प्रकाशन को बंद (अप्रकाशित) करें.