सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध मैसेज टाइप

इस तरह के उपयोगकर्ता मैसेज, निजता और मैसेज सेवा में बनाए जा सकते हैं. आने वाले समय के अपडेट में जो मैसेज टाइप जोड़ें जाएंगे उन्हें शामिल करने के लिए, इस सूची को बड़ा किया जाएगा.

मैसेज का टाइप इनके लिए है कब इस्तेमाल करें मैसेज कब दिखेगा
यूरोपीय कानून ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड में ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता

जब यूरोप के कानून के तहत सहमति लेनी हो

ऐप्लिकेशन खोलने पर

निजता विकल्पों के एंट्री पॉइंट पर

अमेरिकी राज्यों के कानून अमेरिका के उन राज्यों में मौजूद ऐप्लिकेशन उपयोगकर्ता जहां निजता कानून लागू हैं जब ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा के लिए, ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट करने की अनुमति देनी हो निजता विकल्पों के एंट्री पॉइंट पर
आईडीएफ़ए के बारे में ज़्यादा जानकारी iOS उपयोगकर्ता जब iOS उपयोगकर्ताओं को यह बताना हो कि वे आईडीएफ़ए के इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए ऑप्ट इन करें देखें कि आपके उपयोगकर्ताओं को कौनसे मैसेज दिखेंगे

लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के कंट्रोल (बीटा) 

ऐप्लिकेशन के ऐसे उपयोगकर्ता जो उन इलाकों से हैं जहां पर जीडीपीआर या सीपीआरए जैसे निजता से जुड़े कानून लागू नहीं होते जब उपयोगकर्ताओं को उनकी दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा के लिए, ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट करने की अनुमति देनी हो

ऐप्लिकेशन खोलने पर

निजता विकल्पों के एंट्री पॉइंट पर

 

आपके उपयोगकर्ताओं को कौनसा मैसेज दिखेगा

मैसेज, ऐप्लिकेशन खोलने और/या निजता विकल्पों के एंट्री पॉइंट पर दिखाए जाते हैं. इन्हें कहां दिखाना है, यह इस बात के आधार पर तय होता है कि विज्ञापन दिखाने से पहले, उपयोगकर्ता की सहमति लेना ज़रूरी है या नहीं.

ऐप्लिकेशन खोलने पर

जब ऐप्लिकेशन में, requestConsentInfoUpdate को सेट किया जाता है, तो किसी उपयोगकर्ता को ऐप्लिकेशन खोलने पर एक मैसेज दिखता है. यह मैसेज, कॉन्फ़िगरेशन के साथ-साथ, अनुरोध में अपने-आप शामिल होने वाले पैरामीटर, जैसे कि उपयोगकर्ता के डिवाइस या इलाके पर आधारित होता है.

अगर उपयोगकर्ता के पास iOS डिवाइस है और कानून के मुताबिक उसकी सहमति लेने के साथ-साथ, आईडीएफ़ए के ऐक्सेस की सहमति लेने के लिए भी निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो:

अगर कोई उपयोगकर्ता... ...तो iOS ATT की सूचना से ठीक पहले यह मैसेज दिखेगा:
ईईए में न रहता हो आईडीएफ़ए की जानकारी देने वाला मैसेज
ईईए में रहता हो और यूरोपीय कानून के तहत सहमति दे चुका हो आईडीएफ़ए की जानकारी देने वाला मैसेज
ईईए में रहता हो और उसने यूरोपीय कानून के तहत सहमति देने से जुड़ा कोई फ़ैसला नहीं लिया हो यूरोपीय कानूनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया मैसेज
If you configured "Everywhere" targeting for European regulations, the European regulations message will show in all locations, not just in the EEA.
 

अगर आईडीएफ़ए के ऐक्सेस की सहमति लेने के लिए, निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है या कोई उपयोगकर्ता iOS डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, तो:

अगर कोई उपयोगकर्ता... …ऐप्लिकेशन शुरू होने पर, उपयोगकर्ता को यह मैसेज दिखेगा:
ईईए में न रहता हो

कोई मैसेज नहीं दिखेगा, क्योंकि सहमति लेने की ज़रूरत नहीं है

ईईए में रहता हो और यूरोपीय कानून के तहत सहमति दे चुका हो

कोई मैसेज नहीं दिखेगा, क्योंकि सहमति लेने की ज़रूरत नहीं है

ईईए में रहता हो और उसने यूरोपीय कानून के तहत सहमति देने से जुड़ा कोई फ़ैसला नहीं लिया हो यूरोपीय कानून से जुड़ा मैसेज

निजता विकल्पों के एंट्री पॉइंट पर

सहमति वापस लेने और ऑप्ट-आउट करने की सहमति जताने वाले मैसेज, आपके ऐप्लिकेशन में रेंडर किए जाने वाले निजता विकल्पों के एंट्री पॉइंट पर, showPrivacyOptionsForm को कॉल करने के बाद दिखाए जाएंगे. ऐसा ज़रूरी शर्तें या कानून लागू होने पर ही होगा.

अगर कोई उपयोगकर्ता...

…निजता विकल्पों के एंट्री पॉइंट पर, उपयोगकर्ता को यह मैसेज दिखेगा:

ईईए में रहता हो अगर मैसेज दिखाने के लिए निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल किया जाता है, तो यूरोपीय कानूनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया मैसेज दिखेगा
अमेरिका के किसी ऐसे राज्य में रहता हो जहां निजता से जुड़े कानून लागू हैं अगर मैसेज दिखाने के लिए निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल किया जाता है, तो अमेरिकी राज्यों के कानूनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया मैसेज दिखेगा
ऊपर दी गई कोई भी शर्त पूरी न करता हो अगर मैसेज दिखाने के लिए निजता और मैसेज सेवा का इस्तेमाल किया जाता है, तो लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के कंट्रोल से जुड़ा मैसेज दिखेगा

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17320719444952555123
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false