iOS ऐप्लिकेशन के स्टोर आईडी की मदद से, Apple App Store में मौजूद आपके ऐप्लिकेशन को यूनीक तरीके से पहचाना जा सकता है.
किसी ऐप्लिकेशन का स्टोर आईडी, Apple App Store की लिस्टिंग में मौजूद अपने ऐप्लिकेशन के यूआरएल में देखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, किसी ऐप्लिकेशन पेज का यूआरएल apps.apple.com/us/app/example/id000000000
है. ऐप्लिकेशन का स्टोर आईडी 000000000
है.
अपने ऐप स्टोर का यूआरएल ढूंढने के बारे में ज़्यादा जानें.
AdMob में अपने ऐप्लिकेशन का स्टोर आईडी बदलना
AdMob में किसी ऐप्लिकेशन को सेट अप करते समय, आपको स्टोर आईडी जोड़ना होगा. विज्ञापन दिखाने के लिए, स्टोर आईडी जोड़ना ज़रूरी है. अगर आपको अपने ऐप्लिकेशन का स्टोर आईडी डालने के बाद उसे बदलना है, तो 'ऐप्लिकेशन सेटिंग' पेज पर जाकर उसे अपडेट किया जा सकता है:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन का नाम चुनें.
- ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर क्लिक करें.
- ऐप स्टोर की जानकारी सेक्शन में, पर क्लिक करें.
- स्टोर की जानकारी मिटाएं पर क्लिक करें.
- अपना ऐप्लिकेशन खोजने के लिए, ऐप्लिकेशन का नाम, डेवलपर का नाम, ऐप्लिकेशन आईडी या ऐप्लिकेशन यूआरएल डालें. जिस ऐप्लिकेशन को जोड़ना है उसके बगल में मौजूद जोड़ें पर क्लिक करें. स्टोर आईडी से जुड़ी जानकारी अपने-आप भर जाएगी.
- सेव करें पर क्लिक करें. ध्यान दें, स्टोर या पैकेज का नाम बदलने पर, इसकी समीक्षा की जा सकती है कि ऐप्लिकेशन पूरी तरह तैयार है या नहीं. साथ ही, यह भी संभावना है कि ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन सीमित तौर पर दिखाए जाएं.
- पुष्टि करें पर क्लिक करें.