अपने फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी की सुविधा की जगह अब पासकी का इस्तेमाल करने की अनुमति देने की सुविधा ने ले ली है. Android पर पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजियों को पासकी में अपने-आप अपग्रेड कर दिया गया था.

iPhone पर पहले से मौजूद जिन सुरक्षा कुंजियों को Google Smart Lock के ज़रिए इस्तेमाल किया गया था उन्हें Google खातों से हटा दिया जाएगा. ऐसा 2 अप्रैल, 2024 को होगा. साइन इन करना जारी रखने के लिए, अपने iPhone पर एक पासकी बनाएं.

अहम जानकारी:

Chrome OS, iOS, macOS, और Windows के मौजूदा वर्शन वाले डिवाइस पर सुरक्षित तरीके से साइन इन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी को सेट अप करना होगा. यह सुविधा, हैकर से अपने खाते को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करती है. यह तब भी काम करती है, जब हैकर ने पासवर्ड जैसी जानकारी चुरा ली हो.

जब भी आपके खाते में साइन इन करने की कोशिश की जाती है, Google यह पता लगा सकता है कि वह डिवाइस और आपके फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी ब्लूटूथ सिग्नल से जुड़े हुए हैं या नहीं. ब्लूटूथ सिग्नल की जांच की मदद से, Google यह पक्का कर पाता है कि आप और आपका फ़ोन उस डिवाइस की जगह पर मौजूद हैं या नहीं. साथ ही, Google यह जान पाता है कि किसी दूसरी जगह पर मौजूद व्यक्ति आपके खाते में साइन इन करने की कोशिश तो नहीं कर रहा.

अपने फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी को सेट अप करना

अपने फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी को सेट अप करने के लिए, आपके पास Android 7.0 या उसके बाद के वर्शन पर चलने वाला Android फ़ोन होना चाहिए. अपने फ़ोन का Android वर्शन देखने और उसे अपडेट करने का तरीका जानें.

अगर आपका फ़ोन ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो नए डिवाइसों पर साइन इन करते समय, Google अपने-आप फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करेगा. ऐसा आपके खाते की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा.

अहम जानकारी: आप अपने खाते के साथ, पहले से मौजूद सिर्फ़ एक सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास सुरक्षा कुंजी की सुविधा वाले एक से ज़्यादा फ़ोन हैं, तो आपको इनमें से एक को चुनना होगा. किसी ऐसे फ़ोन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें सुरक्षा कुंजी पहले से मौजूद है. आपके पास जब चाहें, ऐसे किसी फ़ोन का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.
  1. दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू करें और पुष्टि करने के दूसरे चरण के तौर पर कोई विकल्प चुनें.
    • अगर आपने पहले ही दो चरणों में पुष्टि की सुविधा का इस्तेमाल करके साइन इन किया है, तो अगले चरण पर जाएं.
  2. अपने Android फ़ोन पर, myaccount.google.com/security पर जाएं.
  3. "अपने Google खाते में साइन इन करने का तरीका" में जाकर, पासकी और सुरक्षा कुंजियां चुनें. इसके लिए, आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
  4. सबसे नीचे बाईं ओर, सुरक्षा कुंजी जोड़ें पर टैप करें.
  5. अपना Android फ़ोन इसके बाद जोड़ें चुनें. आपको एक सूचना दिखेगी कि आपके फ़ोन को सुरक्षा कुंजी के तौर पर जोड़ा गया है.

नए डिवाइस में साइन इन करने के लिए, अपने फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करना

  1. पक्का करें कि दोनों डिवाइस का ब्लूटूथ चालू हो.
  2. नए डिवाइस पर साइन इन करें:
  3. अपने Android फ़ोन पर सूचना देखें.
  4. "क्या आप साइन इन करने की कोशिश कर रहे हैं?" सूचना पर दो बार टैप करें.
  5. आप ही साइन इन कर रहे हैं, इस बात की पुष्टि करने के लिए निर्देशों का पालन करें.

अपने फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी के बारे में सुझाव भेजना

इस प्रॉडक्ट के बारे में Google के साथ अपना अनुभव बांटे और अपनी राय दें. इससे, आपके और दूसरे लोगों के लिए इसे और बेहतर बनाया जा सकता है.

सुझाव भेजें

समस्याएं हल करना

अगर आपको अपने फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है, तो ये सलाह अपनाएं.
अपने डिवाइस को एक-दूसरे के पास रखें
आपके Android फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी काम करे, इसके लिए ज़रूरी है कि आपका फ़ोन उस डिवाइस के पास हो जिस पर आप साइन इन करने की कोशिश कर रहे हैं. अपने Android फ़ोन और जिस डिवाइस पर आप साइन इन करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें एक-दूसरे के पास रखें.
दोनों डिवाइस पर ब्लूटूथ चालू करें
अपने Android फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी को सेट अप करते समय बार-बार होने वाली गड़बड़ियों से बचें. ऐसा करने के लिए, पक्का करें कि इन डिवाइस की सेटिंग में ब्लूटूथ की सुविधा चालू हो:
  • अपने Android फ़ोन पर
  • आप जिस डिवाइस पर साइन इन करने की कोशिश कर रहे हैं
अपने Android फ़ोन पर जगह की जानकारी की सुविधा चालू करें
ब्लूटूथ ठीक से काम करे, इसके लिए अपने Android फ़ोन पर जगह की जानकारी की सेटिंग चालू करें. साइन इन करने के बाद, आप जगह की जानकारी की सेटिंग बंद कर सकते हैं.
डिवाइस के लिए ज़रूरी शर्तें देखें
अपने Android फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करके किसी कंप्यूटर पर साइन इन करने के लिए, आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:
  • Android 7.0 या इसके बाद के वर्शन पर चलने वाला Android फ़ोन. अपने फ़ोन का Android वर्शन देखने और उसे अपडेट करने का तरीका जानें.
  • कंप्यूटर जिसमें ये चीज़ें हों:
    • ब्लूटूथ
    • उस पर काम करने वाले ब्राउज़र जैसे, Chrome का नया वर्शन
    • उस पर काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे, Chrome OS, Mac OS या Windows का नया वर्शन
अपने Android फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी का इस्तेमाल करके किसी iPhone या iPad में साइन इन करने के लिए, आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी:
आप साइन इन नहीं कर रहे थे फिर भी आपको इसकी सूचना मिली
हो सकता है कि किसी ऐसे उपयोगकर्ता ने आपका खाता ऐक्सेस करने की कोशिश की हो जिसके पास ऐसा करने की अनुमति नहीं है. आपको शायद अपना पासवर्ड बदलना पड़े.
मेरा Windows 10 डिवाइस 'ब्लूटूथ चालू नहीं है' मैसेज क्यों दिखा रहा है?

जब आप फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी से साइन इन करने की कोशिश करते हैं, तो आपको यह मैसेज मिल सकता है: "दूसरे डिवाइस से जोड़ने की अनुमति देने के लिए ब्लूटूथ चालू करें". अगर आपके फ़ोन और Windows 10 डिवाइस, दोनों पर ब्लूटूथ चालू हो, तब भी यह मैसेज दिख सकता है.

अपने फ़ोन में पहले से मौजूद सुरक्षा कुंजी को Windows 10 डिवाइस से जोड़ने के लिए:

  1. Windows 10 खोलें: Settingsइसके बाद Privacyइसके बाद Radios पर जाएं. 
  2. "Allow apps to control device radios" पर जाएं और इसे चालू करें.
सुरक्षा कुंजी के बिना साइन इन करना
अहम जानकारी: अगर आप बेहतर सुरक्षा कार्यक्रम में शामिल हैं, तो यह लागू नहीं होता.
  1. अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड की मदद से, Google खाते में साइन इन करें.
  2. रद्द करें इसके बाद कोई और तरीका आज़माएं चुनें.
  3. पुष्टि करने का वह तरीका चुनें जिससे आप साइन इन करना चाहते हैं.
  4. साइन इन पूरा करने के लिए अपनी स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ज़्यादा बेहतर सुरक्षा पाएं

हमारा सुझाव है कि बेहतर सुरक्षा कार्यक्रम में ऐसे लोगों को शामिल होना चाहिए जिन्हें निशाना बनाकर हमला किया जा सकता है. इनमें आईटी एडमिन, बड़े कारोबारी, पत्रकार या राजनैतिक कैंपेन चलाने वाली टीमों के सदस्य जैसे लोग शामिल हैं. इस कार्यक्रम की मदद से आपके Google Account को बिना किसी शुल्क के सबसे अच्छी सुरक्षा मिलती है.
Android iPhone और iPad
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14810570117776686909
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false