अपने Google खाते में, असुरक्षित पासवर्ड बदलना

आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके Google खाते का पासवर्ड कोई और इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, कहीं वे कमज़ोर तो नहीं या एक से ज़्यादा खातों में इस्तेमाल तो नहीं हो रहे हैं. इसके बाद, आप ऐसे पासवर्ड बदल कर अपने खातों को सुरक्षित रख सकते हैं.

पासवर्ड जांच करने की सुविधा शुरू की जा सकती है. Android पर, Chrome में या वेब के ज़रिए भी पासवर्ड जांच करने की सुविधा को ऐक्सेस किया जा सकता है.

Android पर:

  1. सेटिंग खोलें.
  2. "Password Manager" खोजें.
  3. Password Manager इसके बाद पासवर्ड जांच करने की सुविधा पर टैप करें.

Chrome में:

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद पासवर्ड पासवर्ड को चुनें.
    • अगर आपको पासवर्ड आइकॉन नहीं दिखता है, तो सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा इसके बाद पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Google Password Manager को चुनें.
  2. बाईं ओर, जांच करें को चुनें.

वेब पर:

  1. passwords.google.com पर जाएं.
  2. पासवर्ड चेकअप पर जाएं इसके बाद पासवर्ड की जांच करें को चुनें.
    • इसके लिए, आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
सलाह: आपके Google खाते के सभी पासवर्ड दूसरी साइटों पर अपने आप अपडेट किए जाते हैं जब आप Chrome में साइन इन होते हैं और सिंक चालू हो

अपने पासवर्ड सुरक्षित करना

आपके पासवर्ड की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का पता लगाने की जांच के बाद, आपको तीन तरह के खोज नतीजे दिखेंगे.

हैक किए गए या चुराए गए पासवर्ड के बारे में जानें

ज़रूरी जानकारी: अगर हमें लगता है कि आपके Google खाते का पासवर्ड असुरक्षित है, तो हम आपको इसे बदलने के लिए कहेंगे. भले ही आप पासवर्ड चेकअप का इस्तेमाल न भी करते हों. किसी संदिग्ध गतिविधि वाले या हैक कर लिए गए Google खाते को सुरक्षित करने के लिए यह तरीका अपनाएं

हैक किए गए या चुराए गए पासवर्ड और उपयोगकर्ता नाम संयोजन असुरक्षित होते हैं क्योंकि वे ऑनलाइन प्रकाशित किए गए हैं. हमारा सुझाव है कि आप हैक किए गए या चुराए गए पासवर्ड को जल्द से जल्द बदलें.

हम डेटा के गलत इस्तेमाल के जिन मामलों को जांचते हैं उन्हें देखें

हम अलग-अलग तरह के डेटा के उल्लंघनों की वजह से असुरक्षित हुए पासवर्ड और उपयोगकर्ता नामों के संयोजन की जांच करते हैं. हालांकि, हम डेटा उल्लंघनों की जिस सूची की मदद से जांच करते हैं, वह अधूरी हो सकती है. हमारी सूची में नीचे दिए गए स्रोत शामिल हैं:

  • 000webhost
  • 17 Media
  • 1.4B collection
  • 7k7k
  • Adobe
  • Anti-public
  • Badoo
  • Bitly
  • Collection 1-5
  • Dropbox
  • Exploit.in
  • iMesh
  • Imgur
  • Last.fm
  • Lifeboat
  • LinkedIn
  • Mate1
  • Neopets
  • NetEase
  • Nexus Mods
  • Pemiblanc
  • R2Game
  • Rambler
  • Tianya
  • Tumblr
  • VK
  • VN
  • Yandex
  • Youku
  • Zoosk

चेतावनियां खारिज करना और उन्हें वापस लाना

आप हैक या चोरी हुए पासवर्ड से जुड़ी चेतावनी को खारिज कर सकते हैं.

किसी चेतावनी को खारिज करने के लिए, हैक या चोरी हुए पासवर्ड के बगल में मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा और फिर चेतावनी खारिज करें पर क्लिक करें. 

आप “खारिज की गई चेतावनियां” में जाकर, चेतावनी को ढूंढ सकते हैं और उन्हें वापस भी ला सकते हैं.

खारिज की गई चेतावनी को वापस लाने के लिए, चेतावनी के बगल में मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा और फिर चेतावनी को वापस लाएं पर क्लिक करें.

एक से ज़्यादा खाते में इस्तेमाल किए गए पासवर्ड के बारे में जानें.

अगर आप एक से ज़्यादा खातों के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, तो आपका खाता हैक होने का ज़्यादा खतरा है. हमारा सुझाव है कि आप हर खाते के लिए एक अलग पासवर्ड इस्तेमाल करें.

सलाह: Chrome को अपने खाते के लिए एक मज़बूत पासवर्ड बनाने और सेव करने दें. मज़बूत और खास पासवर्ड जनरेट करने का तरीका जानें

कमज़ोर पासवर्ड के बारे में जानना

जाने-पहचाने वाक्यांश, सरल कीबोर्ड पैटर्न, और एक ही शब्द वाले पासवर्ड का अंदाज़ा लगाना आसान होता है. हमारा सुझाव है कि आप मज़बूत पासवर्ड इस्तेमाल करें.

हम आपसे पासवर्ड बदलने के लिए क्यों कह सकते हैं

अगर आपके सेव किए गए किसी भी पासवर्ड से छेड़छाड़ की जाती है, तो Google आपको इसकी सूचना दे सकता है. ऐसा, आपके खातों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.

किसी असुरक्षित पासवर्ड के बारे में सूचना मिलने पर

  1. सीधे पासवर्ड चेकअप पर जाएं और पक्का करें कि सूचना सही है या नहीं. साथ ही, असुरक्षित पासवर्ड को बदलें.
  2. अपने Google खाते को सुरक्षित रखने के लिए, सुरक्षा जांच करें.

सुरक्षा जांच करें

असुरक्षित पासवर्ड के लिए सूचनाएं मैनेज करना

अगर आपका सेव किया गया कोई भी पासवर्ड इंटरनेट पर पाया जाता है, तो Google आपको इसके बारे में बता सकता है. ये सूचनाएं चालू या बंद की जा सकती हैं.

सूचनाओं के बंद होने पर भी, Google आपके पासवर्ड की जांच करता रहता है. इस सेटिंग को बंद करने के बाद भी, हो सकता है कि आपको 48 घंटे तक सूचनाएं मिलती रहें.

आप Google पासवर्ड मैनेजर की सेटिंग पर जा सकते हैं या:

  1. passwords.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग चुनें.
  3. पासवर्ड से जुड़ी चेतावनियां चालू या बंद करें.

 Manage password alerts

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12972332308387368251
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false