जगह की जानकारी शेयर करने की सेटिंग मैनेज करना

आप अपनी जगह की जानकारी को रीयल-टाइम में उन संपर्कों से शेयर कर सकते हैं जिन्हें आपने चुना है.

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी 

अहम जानकारी: अगर माता-पिता आपका Google खाता मैनेज करते हैं, तो जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा अलग तरह से काम करती है. निगरानी में रखे गए खातों पर जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

  • Google खाता 
  • मोबाइल डिवाइस 
  • इंटरनेट कनेक्शन 
  • आपके डिवाइस पर जगह की जानकारी की सेटिंग चालू है 

अपनी जगह की जानकारी शेयर करना 

सुझावः अपनी जगह की रियल टाइम जानकारी शेयर करने के लिए, आपको मोबाइल डिवाइस की ज़रूरत होती है. हालांकि, आप अपनी जगह की जानकारी शेयर करने की सेटिंग को कंप्यूटर से भी नियंत्रित कर सकते हैं

जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा, Google के कई ऐप्लिकेशन में उपलब्ध है. शुरू करने के लिए, आपके पास Google Maps की मदद से अपनी जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा होती है.

किसी व्यक्ति के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करना बंद करें 

  1. अपनी जगह की जानकारी शेयर करने की सेटिंग खोलें. 
  2. व्यक्ति के नाम के आगे बने, हटाएं निकालें पर टैप करें. 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8993896851911999784
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false