Google खाते में जानकारी ढूंढना, उसे कंट्रोल करना, और मिटाना

Google खाते में मौजूद जानकारी और सेव की गई गतिविधि को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें. आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपके खाते में किस तरह की गतिविधि सेव की जाए. आपके पास यह तय करने का विकल्प भी होता है कि Google की सभी सेवाओं पर आपको आपके हिसाब से अनुभव देने के लिए किस तरह की गतिविधि इस्तेमाल की जाए.

अपनी निजता सेटिंग की समीक्षा करना

निजता जांच की मदद से, यहां बताई गई ज़्यादातर सेटिंग को फटाफट ढूंढा जा सकता है और उनमें बदलाव किया जा सकता है.

यह कंट्रोल करना कि किस गतिविधि को सेव किया जाए

गतिविधि कंट्रोल को इस्तेमाल करके, यह तय करें कि आपके खाते में किस तरह की गतिविधि सेव की जाए. यहां गतिविधि के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • आप जो चीज़ें खोजते/खोजती हैं
  • आप जिन वेबसाइटों पर जाते/जाती हैं
  • आप जो वीडियो देखते/देखती हैं
  • आप जिन जगहों पर जाते/जाती हैं

आपकी गतिविधि के डेटा की मदद से, हम आपको तेज़ी से खोज करने की बेहतर सुविधा दे पाते हैं. Google के प्रॉडक्ट पर आपके अनुभव को आपके हिसाब से बनाने के लिए भी इस डेटा का इस्तेमाल किया जाता है.

यह तय करने के बारे में ज़्यादा जानें कि आपके खाते में किस तरह की गतिविधि सेव की जाए.

अपनी जानकारी की निगरानी करना और उसे मिटाना

इन संसाधनों की मदद से, Google खाते में सेव की गई गतिविधि को देखा जा सकता है और उसे कंट्रोल किया जा सकता है.

अपने डेटा की खास जानकारी देखना

अपने Google Dashboard पर जाकर, Gmail, Drive, और Calendar जैसी Google की अलग-अलग सेवाओं के लिए अपने डेटा की खास जानकारी देखें.

अपनी गतिविधि और फ़ाइलें देखना और उन्हें मिटाना

आपकी गतिविधि

आपने जो चीज़ें खोजी थीं और जिन वेबसाइटों को देखा था उन्हें मेरी गतिविधि में ढूंढें और मिटाएं.

अपनी गतिविधि को मिटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

जानकारी: 'मेरी गतिविधि' में, अपनी गतिविधियों का पूरा इतिहास देखने के लिए, पुष्टि करने का एक और चरण जोड़कर खाते की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है.

आपकी फ़ाइलें

फ़ोटो, ईमेल, दस्तावेज़, और अन्य फ़ाइलें ढूंढने और उन्हें मिटाने के लिए, उनसे जुड़े Google के प्रॉडक्ट पर जाएं. जैसे:

ऐसी जगहें जहां आप जा चुके/चुकी हैं, उनकी जानकारी ढूंढना और उसे मिटाना

जगह की जानकारी का इतिहास, Google खाते की ऐसी सेटिंग है जिसकी मदद से एक टाइमलाइन बनती है. यह टाइमलाइन, एक ऐसा मैप होता है जिसमें आपकी सभी यात्राओं, इस्तेमाल किए गए रास्तों, और उन जगहों की जानकारी होती है जहां आप गए/गई हैं. जगह की जानकारी का इतिहास चालू होने पर, आपके डिवाइसों में और Google के सर्वर पर आपके इस डिवाइस की जगह की सटीक जानकारी नियमित रूप से सेव होती रहती है. ऐसा तब भी होता है, जब आपने Google के किसी भी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल न किया हो. जगह की जानकारी का इतिहास सिर्फ़ आपको दिखता है.

जगह की जानकारी के इतिहास को मैनेज करने या मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

'जगह की जानकारी का इतिहास' सेटिंग चालू होने पर, Google पर आपको ज़्यादा मनमुताबिक अनुभव मिलता है. जैसे, उन जगहों पर आधारित सुझाव जहां आप अक्सर जाते/जाती हैं.

जगह की जानकारी से जुड़ा अन्य डेटा मैनेज करना

ऐसा हो सकता है कि आपने वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि जैसी दूसरी सेटिंग चालू की हों और 'जगह की जानकारी का इतिहास' को रोक दिया हो या इसमें से जगह की जानकारी का डेटा मिटा दिया हो. ऐसा होने पर भी, आपकी जगह की जानकारी का डेटा, शायद आपके Google खाते में सेव रहे. ऐसा Google की दूसरी साइटों, ऐप्लिकेशन, और सेवाओं का इस्तेमाल करने की वजह से होता है. 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' में आपकी जगह की जानकारी शामिल हो सकती है. यह जानकारी, आपके डिवाइस के सामान्य इलाके और आईपी पते से मिलती है.

उदाहरण के लिए, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू होने पर, आपकी जगह की जानकारी को Search और Maps पर आपकी गतिविधि के तौर पर सेव किया जा सकता है. आपकी फ़ोटो के साथ आपकी जगह की सटीक जानकारी सेव करने के साथ-साथ अन्य जगहों की जानकारी भी सेव की जा सकती है. यह आपके कैमरा ऐप्लिकेशन की सेटिंग पर निर्भर करता है.

Chrome और अन्य ब्राउज़र से इतिहास और कुकी मिटाना

इतिहास और कुकी डेटा की मदद से, आपको 'पता बार' में बेहतर सुझाव मिल सकते हैं. इस तरह, वह चीज़ तेज़ी से मिल सकती है जिसे खोजा जा रहा है.

Google पर की गई अपनी अन्य गतिविधि देखना

आपके पास Google पर की गई अपनी अन्य गतिविधि की जानकारी को कंट्रोल करने की सुविधा भी होती है.

इस जानकारी से, आपको Google की सेवाओं पर मिलने वाले नतीजों और सुझावों को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.

अपने खाते से किसी डिवाइस को हटाना
आपके पास उन डिवाइसों को देखने की सुविधा है जिन पर हाल ही में आपके खाते में साइन इन किया गया था. अगर आपके लिए यह अनजान डिवाइस है या यह आपका नहीं है, तो उसे अपने खाते से हटा दें.
अपना खाता या किसी प्रॉडक्ट को मिटाना
आपके पास किसी भी समय अपना Google खाता मिटाने का विकल्प भी होता है. अपना Google खाता मिटाने के बाद, शायद आप उसे वापस न पा सकें.

निजी जानकारी में बदलाव करना

अपनी निजी जानकारी में बदलाव करने और यह तय करने के लिए कि उसे कौन ऐक्सेस कर सकता है, मेरे बारे में जानकारी पेज पर जाएं. इस जानकारी से, लोगों को Gmail जैसी Google की सेवाओं पर आपसे संपर्क करने में मदद मिल सकती है. उन्हें यह पता लगाने में भी मदद मिल सकती है कि उनके और आपके बीच क्या-क्या चीज़ें एक जैसी हैं.

अपनी निजी जानकारी में बदलाव करने का तरीका जानें.

विज्ञापन की सेटिंग बदलना

विज्ञापन की सेटिंग में जाकर यह तय किया जा सकता है कि आपको विज्ञापन दिखाने के लिए Google, कौनसी जानकारी का इस्तेमाल करे.

इस डेटा से, आपकी दिलचस्पी के हिसाब से ज़्यादा काम के विज्ञापन दिखाने में मदद मिलती है.

Google Ads और विज्ञापन की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

अपना Google डेटा डाउनलोड करना

आपके पास फ़ोटो, ईमेल, दस्तावेज़, और संपर्क जैसे डेटा को जब चाहें डाउनलोड या ट्रांसफ़र करने का विकल्प होता है. इसकी मदद से, खुद का बनाया हुआ कॉन्टेंट सेव रखा जा सकता है, भले ही आपने Google की सेवाओं का इस्तेमाल करना बंद कर दिया हो या Google खाता मिटा दिया हो.

अपना डेटा डाउनलोड करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14323454030582759364
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false