Google खाते में मौजूद जानकारी और सेव की गई गतिविधि को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें. आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि आपके खाते में किस तरह की गतिविधि सेव की जाए. आपके पास यह तय करने का विकल्प भी होता है कि Google की सभी सेवाओं पर आपको आपकी दिलचस्पी के हिसाब से अनुभव देने के लिए किस तरह की गतिविधि इस्तेमाल की जाए.
अपनी निजता सेटिंग की समीक्षा करना
यहां बताई गई ज़्यादातर सेटिंग को तेज़ी से ढूंढने और उनमें बदलाव करने में, निजता जांच आपकी मदद करती है.
यह तय करना कि किस गतिविधि को सेव किया जाए
गतिविधि कंट्रोल को इस्तेमाल करके, यह तय करें कि आपके खाते में किस तरह की गतिविधि सेव की जाए. यहां गतिविधि के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:
- आपने किन चीज़ों के लिए खोज की है
- आपने कौनसी वेबसाइटें विज़िट की हैं
- आपने कौनसे वीडियो देखे हैं
- आपने किन जगहों की यात्रा की है
आपकी गतिविधि से जुड़े डेटा की मदद से, हम आपको बेहतर अनुभव दे पाते हैं. इसमें Google के प्रॉडक्ट पर, आपको आपकी पसंद से ज़्यादा मेल खाने वाला अनुभव देना और ज़्यादा तेज़ी से खोज करने की सुविधा देना शामिल है.
इसके बारे में ज़्यादा जानें कि कैसे यह तय करें कि आपके खाते में किस तरह की गतिविधि सेव की जाए.
अपनी जानकारी देखना और उसे मिटाना
इन संसाधनों की मदद से, अपने Google खाते में सेव की गई गतिविधि को देखा जा सकता है और उसे कंट्रोल किया जा सकता है.
निजी जानकारी में बदलाव करना
अपनी निजी जानकारी में बदलाव करने और यह तय करने के लिए कि उसे कौन ऐक्सेस कर सकता है, मेरे बारे में जानकारी पेज पर जाएं. इस जानकारी से, लोगों को Gmail जैसी Google की सेवाओं पर आपसे संपर्क करने में मदद मिल सकती है. उन्हें यह पता लगाने में भी मदद मिल सकती है कि उनके और आपके बीच क्या-क्या चीज़ें एक जैसी हैं.
अपनी निजी जानकारी में बदलाव करने का तरीका जानें.
विज्ञापन की सेटिंग में बदलाव करना
विज्ञापन की सेटिंग में जाकर यह तय किया जा सकता है कि आपको विज्ञापन दिखाने के लिए Google, कौनसी जानकारी का इस्तेमाल करे.
इस डेटा की मदद से, आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को आपकी दिलचस्पी के मुताबिक बनाने में मदद मिलती है.
Google Ads और विज्ञापन की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
अपने Google खाते से जुड़ा डेटा डाउनलोड करना
आपके पास फ़ोटो, ईमेल, दस्तावेज़, और संपर्क जैसे डेटा को जब चाहे, डाउनलोड या ट्रांसफ़र करने का विकल्प होता है. इसकी मदद से, अपना बनाया गया कॉन्टेंट सेव करके रखा जा सकता है. भले ही, आपने Google की सेवाओं का इस्तेमाल करना बंद कर दिया हो या Google खाता मिटा दिया हो.
अपने Google खाते से जुड़ा डेटा डाउनलोड करने का तरीका जानें.