जब आप Google की साइटों, ऐप्लिकेशन और सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी कुछ गतिविधियों की जानकारी आपके Google खाते में सेव हो जाती है. आप 'मेरी गतिविधि' में जाकर, इन्हें देख और मिटा सकते हैं और जब चाहें, अपनी ज़्यादातर गतिविधियों को सेव करना बंद कर सकते हैं.
मेरी गतिविधि के बारे में जानकारी
'मेरी गतिविधि' में, आपको अपनी सभी गतिविधियों की जानकारी देखने और उन्हें मैनेज करने की सुविधा मिलती है. इसमें आपको अपनी खोज का इतिहास, उन वेबसाइटों की जानकारी जिन्हें आपने विज़िट किया, और आपके देखे गए वीडियो शामिल हैं.
गतिविधि ढूंढना और देखना
Google खाते से की गई आपकी गतिविधि का डेटा अलग-अलग आइटम के तौर पर एक सूची में दिखाया जाता है. हाल ही में की गई गतिविधि का डेटा, सूची में सबसे ऊपर दिखता है.
गतिविधि ढूंढना
- अपने Google खाते पर जाएं.
- बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल में, डेटा और निजता पर क्लिक करें.
- "इतिहास की सेटिंग" में जाकर, मेरी गतिविधि पर क्लिक करें.
- अपनी गतिविधि को ऐक्सेस करने के लिए:
- दिन और समय के मुताबिक व्यवस्थित की गई, अपनी गतिविधि की जानकारी ब्राउज़ करें
- किसी चुनिंदा गतिविधि को ढूंढने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए खोज बार और फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.
गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानकारी पाना
किसी गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानकारी देखने के लिए: गतिविधि के सबसे नीचे, जानकारी को चुनें. आपको गतिविधि की तारीख और समय के साथ-साथ, उसे सेव करने की वजह दिखेगी. आपको जगह, डिवाइस, और ऐप्लिकेशन की जानकारी भी दिख सकती है.गतिविधि मिटाना
'मेरी गतिविधि' में, पिछली खोजों, ब्राउज़िंग इतिहास, और अन्य गतिविधियों को मिटाने का तरीका जानें. आपके पास पुरानी गतिविधि के लिए अपने-आप मिटने की सुविधा सेट अप करने का विकल्प भी होता है.
'मेरी गतिविधि' में, अपनी गतिविधियों का पूरा इतिहास ढूंढने के लिए, पहचान की पुष्टि करने का एक और चरण जोड़ना
शेयर किए गए डिवाइसों पर, अपनी निजता को मज़बूत बनाने के लिए आपके पास एक और चरण जोड़ने का विकल्प होता है. यह विकल्प चुनने पर, आपको 'मेरी गतिविधि' में जाकर अपनी गतिविधियों का पूरा इतिहास देखने के लिए, अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी.
- activity.google.com पर जाएं.
- अपनी गतिविधि के ऊपर, 'मेरी गतिविधि' की पुष्टि करने की प्रक्रिया को मैनेज करें चुनें.
- पुष्टि करने का एक और चरण सुविधा चालू या बंद करें.
गतिविधि से जुड़ी सेटिंग बंद करना और गतिविधि की जानकारी मिटाना
आपके पास 'मेरी गतिविधि' में दिखने वाली ज़्यादातर जानकारी और डेटा को कंट्रोल करने का विकल्प होता है.
- अपने Google खाते पर जाएं.
- बाईं ओर, डेटा और निजता पर क्लिक करें.
- "इतिहास की सेटिंग" में जाकर, उस गतिविधि या इतिहास की सेटिंग पर क्लिक करें जिसे आपको सेव नहीं करना है.
- आपको जिस सेटिंग को सेव नहीं करना है उस सेटिंग में जाकर, बंद करें को चुनें.
- सेटिंग बंद करने के लिए, यह तरीका अपनाएं. इसके अलावा, बंद करें या गतिविधि से जुड़ी सेटिंग बंद करें और गतिविधि की जानकारी मिटाएं को चुनें.
- गतिविधि से जुड़ी सेटिंग बंद करें और गतिविधि की जानकारी मिटाएं का विकल्प चुनने पर, दिए गए निर्देशों का पालन करके पुष्टि करें कि आपको किस गतिविधि की जानकारी मिटानी है.
जानकारी: कुछ गतिविधियों को 'मेरी गतिविधि' में शामिल नहीं किया जाता है.
गतिविधि की जानकारी सेव करने की सुविधा को कुछ समय के लिए बंद करना
आपके पास गुप्त मोड में ब्राउज़ करने का विकल्प होता है.
अहम जानकारी: अगर आपने किसी निजी ब्राउज़िंग विंडो पर अपने Google खाते में साइन इन किया है, तो आपकी खोज गतिविधि उस खाते में सेव हो सकती है.
समस्याएं हल करना
अन्य गतिविधि देखना
आपके खाते में सेव किया जाने वाला हर डेटा, 'मेरी गतिविधि' में नहीं दिखता है.
उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपने टाइमलाइन की सुविधा चालू की है. ऐसे में, Maps पर की गई आपकी गतिविधि का डेटा, Maps की टाइमलाइन में सेव किया जाएगा.
अपने खाते में सेव की जाने वाली दूसरी तरह की गतिविधि देखने के लिए:
- कंप्यूटर पर अपना Google खाता खोलें.
- बाईं ओर, डेटा और निजता को चुनें.
- "इतिहास की सेटिंग" में जाकर, मेरी गतिविधि को चुनें.
- अपनी गतिविधि की जानकारी के ऊपर मौजूद खोज बार में, ज़्यादा
अन्य गतिविधि पर क्लिक करें.
- जिस गतिविधि को देखना है उसके नीचे अपना विकल्प चुनें.
हम किस तरह की जानकारी को इकट्ठा करते हैं और ऐसा क्यों करते हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानें.
खाते की अन्य जानकारी देखने और उसे कंट्रोल करने के लिए, अपना Google खाता खोलें.