अपनी Gmail सेवा मिटाना

अगर आपको अपने Gmail पते और ईमेल की अब ज़रूरत नहीं है, तो आप उन्हें अपने Google खाते से हटा सकते हैं. उन्हें मिटाने से आपका पूरा Google खाता नहीं मिटेगा.

जब आप अपनी Gmail सेवा मिटा देते हैं, तो क्या होता है

  • आपके ईमेल और मेल सेटिंग मिटा दी जाएंगी.
  • अब आप ईमेल भेजने या पाने के लिए अपने Gmail पते का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. अगर बाद में आप इसे वापस पाना चाहें, तो हो सकता है कि आपको अपना Gmail पता वापस मिल जाए.
  • कोई और व्यक्ति आपके Gmail पते का फिर से इस्तेमाल नहीं कर सकता.
  • आपका Google खाता नहीं मिटाया जाएगा, सिर्फ़ आपकी Gmail सेवा हटाई जाएगी. आपकी गतिविधि और Google Play पर की गई आपकी खरीदारियां अब भी बनी रहेंगी.

Gmail मिटाना

अगर आप अपने ऑफ़िस, स्कूल या दूसरे ग्रुप के ज़रिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.

  1. अपनी Gmail सेवा मिटाने से पहले, अपना डेटा डाउनलोड करें.
  2. अपने डिवाइस पर Setting ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, डेटा और निजता पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करके, "उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं का डेटा जो आप इस्तेमाल करते हैं" पर जाएं.
  5. "अपना डेटा डाउनलोड करें या मिटाएं" में जाकर, किसी Google सेवा को मिटाएं पर टैप करें. इसके लिए, शायद आपको साइन इन करना पड़े.
  6. "Gmail" के बगल में, मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
  7. साइन इन करने के लिए, कोई मौजूदा ईमेल पता डालें और पुष्टि करने के लिए लिंक भेजें पर टैप करें. यह ईमेल पता, कोई Gmail पता नहीं होना चाहिए.
  8. आपके मौजूदा ईमेल पते की पुष्टि करने के लिए, उस ईमेल पते पर एक ईमेल भेजा जाएगा. जब तक आप नए ईमेल पते की पुष्टि नहीं करते, तब तक आपका Gmail पता नहीं मिटाया जाएगा.

समस्याएं ठीक करना

आप अपना Gmail पता और ईमेल वापस पाना चाहते हैं

अगर आप इसे फिर से पाना चाहते हैं, तो हो सकता है कि आपको अपना Gmail पता वापस मिल जाए. अगर आपको अपनी Gmail सेवा को हटाए हुए कुछ समय हो गया है, तो हो सकता है कि आपको अपने ईमेल वापस न मिल पाएं.

  1. Gmail पर जाएं.
  2. स्क्रीन पर दिए गए चरणों का अनुसरण करें.
आप अपना पूरा Google खाता मिटाना चाहते हैं

अपना Google खाता मिटाने का तरीका जानें. इस कार्रवाई से न सिर्फ़ आपकी Gmail सेवा, बल्कि आपका पूरा Google खाता मिट जाएगा.

आप साइन इन नहीं कर पा रहे हैं

अपनी Gmail सेवा को मिटाने से पहले आपको साइन इन करना होगा. अपना खाता एक्सेस करने में मदद पाएं.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10061348460480765245
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false