आप ऑनलाइन विज्ञापनों का आना बंद नहीं कर सकते, लेकिन आप कुछ अनचाहे विज्ञापनों को हटा सकते हैं. आप अपनी रुचियों और जानकारी के मुताबिक विज्ञापन पाना भी बंद कर सकते हैं.
पॉप-अप विज्ञापनों को बंद करना
आप ज़्यादातर दूसरे ब्राउज़र और Chrome में पॉप-अप विज्ञापनों को बंद कर सकते हैं. अगर वे आपको अब भी दिखाई दे रहे हैं, तो Chrome पर मैलवेयर से छुटकारा पाने का तरीका जानें.
अनचाहे विज्ञापनों को हटाना
किसी विज्ञापन को ब्लॉक करने से आपको उस विज्ञापन देने वाली कंपनी के विज्ञापन दिखाई नहीं देंगे. अगर विज्ञापन देने वाली किसी कंपनी की एक से ज़्यादा वेबसाइट हैं, तो आपको कई विज्ञापन ब्लॉक करने पड़ सकते हैं.
अपने सभी डिवाइस पर अपनी विज्ञापन प्राथमिकताएं पाने का तरीका जानें.
Google सेवाओं पर
किसी विज्ञापन के आगे:
- अपने फ़ोन या टैबलेट पर 'Google सर्च' पर, 'जानकारी'
यह विज्ञापन क्यों पर टैप करें. [advertiser] के विज्ञापन दिखाएं को बंद करें.
- YouTube पर, 'जानकारी'
यह विज्ञापन देखना बंद करें चुनें.
- Gmail पर, 'जानकारी'
इस तरह के विज्ञापन नियंत्रित करें
विज्ञापन देने वाली इस कंपनी को ब्लॉक करें चुनें.
उन वेबसाइट और ऐप्लिकेशन पर जो विज्ञापन दिखाने के लिए Google के पार्टनर हैं
- विज्ञापन के सबसे ऊपर दाईं ओर, 'हटाएं'
यह विज्ञापन देखना बंद करें चुनें.
- विज्ञापन के सबसे ऊपर दाईं ओर, 'हटाएं'
इस विज्ञापन की रिपोर्ट करें चुनें.
- आप हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले विज्ञापनों के बारे में हमें बता भी सकते हैं.
मनमुताबिक बनाए गए विज्ञापन बंद करना
- विज्ञापन सेटिंग पेज पर जाएं.
- वह जगह चुनें जहां आप बदलाव लागू करना चाहते हैं:
- अपने साइन इन किए सभी डिवाइस पर: अगर आपने साइन इन नहीं किया है तो सबसे ऊपर दाईं ओर, साइन इन करें चुनें. बताए गए कदम उठाएं.
- अपने मौजूदा डिवाइस या ब्राउज़र पर: साइन आउट ही रहें.
- दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन बंद करें.
आप दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन ऑप्ट आउट करें एक्सटेंशन इंस्टॉल करके अपने ब्राउज़र के लिए मनमुताबिक बनाने की सेटिंग बंद भी कर सकते हैं.
जब आप मनमुताबिक बनाने की सुविधा बंद कर देंगे, तो Google आपकी जानकारी का इस्तेमाल आपके विज्ञापनों को मनमुताबिक बनाने के लिए नहीं करेगा. विज्ञापनों को अब भी आपकी सामान्य जगह या आपकी विज़िट की जा रही वेबसाइट की सामग्री जैसी जानकारी से टारगेट किया जा सकता है.
Google के अलावा दूसरी वेबसाइट और ऐप्लिकेशन पर मनमुताबिक बनाए गए विज्ञापन पाना बंद करना
- विज्ञापन सेटिंग पेज पर जाएं.
- "साथ ही, Google सेवाओं की अपनी गतिविधि और जानकारी का इस्तेमाल करें, ताकि विज्ञापन दिखाने के लिए Google की पार्टनर वेबसाइट और ऐप्लिकेशन पर विज्ञापनों को मनमुताबिक बनाया जा सके" के आगे वाले बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
अगर आपको कोई चेकबॉक्स दिखाई न दे, तो इसका मतलब है कि किसी दूसरी सेटिंग या आपके एडमिन की वजह से यह सेटिंग पहले से बंद है.
क्या नहीं बदलता
किसी Google विज्ञापन को ब्लॉक करने या दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन को बंद करने से यह नहीं हो सकता:
- सभी विज्ञापन बंद होना: अगर आप मनमुताबिक बनाने की सुविधा बंद करते हैं, तो Google विज्ञापन आपकी सामान्य जगह या आपकी विज़िट की जा रही वेबसाइट की सामग्री का इस्तेमाल करेंगे.
- दूसरे नेटवर्क के विज्ञापन बदलना: दूसरे विज्ञापन नेटवर्क पर आपकी Google विज्ञापन सेटिंग नहीं बदलती.
- साइन आउट किए हुए डिवाइस पर अपनी सेटिंग अपडेट करना: अपने सभी डिवाइस पर अपनी पसंद के विज्ञापन पाने का तरीका जानें.
- अपनी साइन आउट प्राथमिकताओं को कुकी के बिना बनाए रखना: अगर आप अपनी कुकी मिटाते हैं या कुकी ब्लॉक करने वाले ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी विज्ञापन सेटिंग लागू नहीं होंगी.
- अपनी सेटिंग खोए बिना अपनी कुकी हटाने के लिए, Protect My Choices एक्सटेंशन इंस्टॉल करें.
- ज़्यादातर मोबाइल डिवाइस कुकी का इस्तेमाल नहीं करते हैं. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन, मनमुताबिक बनाए गए विज्ञापन या विज्ञापन पहचानकर्ताओं की सेटिंग देखें.
संबंधित लिंक
- आपको दिखाई देने वाले विज्ञापन नियंत्रित करना
- आपको विज्ञापन क्यों दिखाई दे रहे हैं
- Google Contributor के ज़रिए विज्ञापन हटाने का पास