खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर या ईमेल पता सेट अप करना

खाता वापस पाने के लिए जानकारी जोड़ें, ताकि अगर आपको कभी Google खाते में साइन इन करने में परेशानी हो, तो आप उसे वापस ऐक्सेस कर सकें.

खाता वापस पाने के विकल्प जोड़ें

अहम जानकारी: अपने दफ़्तर, स्कूल या अन्य ग्रुप के किसी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, शायद ये तरीके काम न करें. मदद के लिए अपने एडमिन से संपर्क करें.

खाता वापस पाने के लिए जानकारी देने पर कैसे मदद मिलती है

खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर या ईमेल पता देने पर, आपको इन मामलों में पासवर्ड रीसेट करने में मदद मिलती है:

  • अगर आपको अपना पासवर्ड याद न हो
  • अगर कोई और आपके खाते का इस्तेमाल कर रहा हो
  • अगर किसी और वजह से आपको खाता ऐक्सेस करने में परेशानी हो रही हो

जानकारी: मुमकिन है कि आप खाते का ऐक्सेस वापस पाने के लिए जोड़े गए फ़ोन नंबर या ईमेल पते को बदल दें. इसके बावजूद, Google सात दिनों तक, ऐक्सेस वापस पाने के लिए आपके दिए गए पिछले फ़ोन नंबर या ईमेल पते पर, पुष्टि करने के लिए कोड भेजने का विकल्प दे सकता है. अगर कोई व्यक्ति आपकी अनुमति के बिना आपका खाता इस्तेमाल करना शुरू करता है, तो इस विकल्प की मदद से, अपनी सेटिंग तुरंत सुरक्षित की जा सकती हैं.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

खाता वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर जोड़ना या बदलना

आपको किस फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करना चाहिए

उस मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करें:

  • जिस पर मैसेज आते हैं
  • जो सिर्फ़ आपका है
  • जो नियमित रूप से आपके इस्तेमाल में और आपके पास रहता है

खाता वापस पाने के लिए कोई ईमेल पता जोड़ना या उसे बदलना

आपको किस ईमेल पते का इस्तेमाल करना चाहिए

वह ईमेल पता चुनें:

  • जो नियमित रूप से आपके इस्तेमाल में रहता है
  • जो आपके Google खाते में साइन इन करने के लिए इस्तेमाल होने वाले ईमेल पते से अलग है

खाता वापस पाने के लिए दी गई जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

खाता वापस पाने के लिए जानकारी देने पर, आपको खाते को वापस ऐक्सेस करने और उसे सुरक्षित बनाए रखने में मदद मिलती है.

समस्याएं हल करना

साइन इन न कर पाना

खाता वापस पाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पेज पर जाएं और पूछे गए सवालों के सही जवाब दें. आपको इन सलाह से मदद मिल सकती है.

खाता वापस पाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पेज पर जाएं, अगर:

  • आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है.
  • किसी ने आपका पासवर्ड बदल दिया है.
  • किसी ने आपका खाता मिटा दिया है.
  • किसी और वजह से साइन इन करने में दिक्कत आ रही है.

सलाह: यह पक्का करने के लिए कि सही खाते में साइन इन किया जा रहा है, अपना उपयोगकर्ता नाम वापस पाने की कोशिश करें.

'खाता वापस पाने के लिए जानकारी' को बदलने का विकल्प नहीं मिलना

अगर आपने किसी अन्य तरीके से साइन इन किया है, तो हो सकता है कि आपको खाता वापस पाने के लिए जानकारी को बदलने का विकल्प न मिले. ऐसे में, फिर से कोशिश करने के लिए:

  • आपको अपने उस डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा जिससे आम तौर पर साइन इन किया जाता है.
  • आपको ऐसी जगह से साइन इन करना होगा जहां से आम तौर पर साइन इन किया जाता है.
  • फ़िलहाल, जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है उसी से अगले हफ़्ते साइन इन करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

14698694832827452646
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false