किसी दूसरे ईमेल पते से अपने Google खाते में साइन इन करना

जब आप Google खाता बनाते हैं, तब आपको एक Gmail पता अपने-आप दिया जाता है. लेकिन इसके बजाय अगर आप साइन इन करने के लिए किसी दूसरे ईमेल पते का इस्तेमाल करते हैं, तो आप खाते से किसी गैर-Gmail ईमेल पते को लिंक कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल साइन इन करने, अपना पासवर्ड फिर से पाने, सूचनाएं पाने वगैरह के लिए कर सकते हैं.

वैकल्पिक ईमेल चुनते समय, इन बातों का ध्यान रखें:

  • आप Gmail पते का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
  • आप ऐसे ईमेल पते का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जो पहले से ही किसी दूसरे Google खाते से जुड़ा हुआ हो.
  • इस ईमेल पते से साइन इन करते समय अपने Google खाता का पासवर्ड इस्तेमाल करें.

अहम जानकारी: इस तरीके का इस्तेमाल सिर्फ़ मौजूदा Google खाते के लिए किया जा सकता है. किसी दूसरे ईमेल पते से नया Google खाता बनाने का तरीका जानें.

  1. अपने डिवाइस पर Setting ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  3. "संपर्क जानकारी" में, ईमेल पर टैप करें.
  4. "वैकल्पिक ईमेल" में, वैकल्पिक ईमेल जोड़ें या दूसरा ईमेल जोड़ें चुनें.
  5. अपना ईमेल पता डालें. जोड़ें को चुनें.
    • अगर आप अपनी काम करने की जगह या स्कूल से किसी खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो शायद आपको यह विकल्प नहीं दिखेगा. मदद के लिए अपने एडमिन से बात करें.

हम आपके दूसरे ईमेल पते पर ईमेल भेजेंगे, जिसमें पुष्टि करने के लिए एक लिंक दिया होगा. दूसरे पते से अपने खाते में साइन इन करने से पहले आपको ईमेल खोलना होगा और लिंक पर क्लिक करना होगा. हो सकता है कि आपको ईमेल मिलने में थोड़ा समय लगे.

अगर आपको मैसेज नहीं मिल पा रहा है, तो पुष्टि करने के लिए लिंक वाला ईमेल ढूंढें या नए ईमेल का अनुरोध करने से जुड़ी हमारी सलाहें देखें.

दूसरे ईमेल पते हटाना

  1. अपने डिवाइस पर Setting ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, Google इसके बाद अपना Google खाता मैनेज करें पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  3. "संपर्क जानकारी" में, ईमेल पर टैप करें.
  4. दूसरे ईमेल पते पर टैप करें.
  5. जिस दूसरे ईमेल पते को आप हटाना चाहते हैं उसके आगे बनें हटाएं Remove पर टैप करें.

देखें कि किन उपयोगकर्ता नामों को आप अपने Google खाते से हटा सकते हैं.

लोगों को आपके दूसरे ईमेल पते के बजाय आपका Gmail पता कब दिख सकता है

जब लोग आपके वैकल्पिक ईमेल पते के साथ चीज़ें शेयर करते हैं, तो कभी-कभी उन्हें सूची में, उसके बजाय आपका प्राथमिक Google खाता ईमेल (Gmail) दिखाई देता है. ऐसा कब-कब हो सकता है, उसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं:

  • Google दस्तावेज़: जब कोई व्यक्ति आपके वैकल्पिक ईमेल पते के साथ दस्तावेज़ जैसी कोई सामग्री शेयर करता है, तो वैकल्पिक पते के बजाय आपका Gmail पता दिखाई देगा.
  • Google Sites: जब कोई व्यक्ति आपके दूसरे ईमेल पते से कोई साइट शेयर करेगा, तो आपके दूसरे ईमेल पते के बजाय आपका Gmail पता दिखेगा.
  • Calendar: जब आप अपने दूसरे ईमेल पते से खुद को भेजे गए न्योतों का जवाब देते हैं, तो इवेंट बनाने वाले को वह जवाब आपके Gmail पते से आए हुए दिखेंगे.
  • Google Keep: जब कोई व्यक्ति आपके दूसरे ईमेल पते से नोट शेयर करता है, तो आपके दूसरे ईमेल पते के बजाय आपका Gmail पता दिखेगा.
  • Google Groups: अगर आप दूसरे ईमेल पते को हटाते हैं जो किसी समूह का हिस्सा था, तो उसके बजाय आपका Gmail पता दिख सकता है.
  • Google Ads: जब आप अपने दूसरे ईमेल पते को किसी Google Ads खाते के साथ इस्तेमाल करने का न्योता स्वीकार करते हैं, तो खाता ऐक्सेस पेज पर आपके Gmail पते के साथ दूसरा ईमेल पता भी दिखेगा.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18372902663704863368
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false