आप Google की जिन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं उनकी और Google खाते में सेव किए गए डेटा की खास जानकारी देख सकते हैं.
पहला चरण: डेटा की खास जानकारी देखना
Google की वे सेवाएं ढूंढें जिनका इस्तेमाल आपने खाते में साइन इन रहते हुए किया था. यहां Google की सभी सेवाएं नहीं दिखती हैं.
सलाह: आप सीधे अपने Google Dashboard पर जा सकते हैं.
- अपने Google खाते पर जाएं.
- नेविगेशन पैनल में, डेटा और निजता पर क्लिक करें.
- "आपके डेटा और निजता के विकल्प" में जाकर, उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं का डेटा जो आप इस्तेमाल करते हैं Google की सेवाओं पर सेव किया गया कॉन्टेंट चुनें.
दूसरा चरण: ज़्यादा जानकारी पाना
- Google की किसी खास सेवा का डेटा देखने के लिए, अपने डैशबोर्ड में सेवा का नाम ढूंढें.
- इसके बाद, आप कुछ कार्रवाइयां कर सकते हैं. ये विकल्प हर सेवा के लिए उपलब्ध नहीं हैं. कुछ प्रॉडक्ट के लिए अन्य विकल्प भी हो सकते हैं.
- अपने डेटा की कॉपी सेव करने के लिए: सेवा के नाम के नीचे मौजूद, डाउनलोड करें को चुनें.
- सेटिंग पर जाने के लिए: सेवा के नाम के नीचे मौजूद, सेटिंग चुनें. अगर यह विकल्प मौजूद नहीं है, तो उस सेवा पर जाएं और उससे जुड़ी सेटिंग बदलें.
- ज़्यादा जानकारी के लिए: सहायता केंद्र चुनें.
इन विषयों के बारे में ज़्यादा जानें:
- यह कंट्रोल करने का तरीका कि किस तरह की गतिविधि का डेटा आपके खाते में सेव किया जाए
- हम किस तरह की जानकारी इकट्ठा करते हैं और क्यों