Google खाते में, डेटा की खास जानकारी पाना

आप Google की जिन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं उनकी और Google खाते में सेव किए गए डेटा की खास जानकारी देख सकते हैं.

पहला चरण: डेटा की खास जानकारी देखना

Google की वे सेवाएं ढूंढें जिनका इस्तेमाल आपने खाते में साइन इन रहते हुए किया था. यहां Google की सभी सेवाएं नहीं दिखती हैं.

सलाह: आप सीधे अपने Google Dashboard पर जा सकते हैं.

  1. अपने Google खाते पर जाएं.
  2. नेविगेशन पैनल में, डेटा और निजता पर क्लिक करें.
  3. "आपके डेटा और निजता के विकल्प" में जाकर, उन ऐप्लिकेशन और सेवाओं का डेटा जो आप इस्तेमाल करते हैं इसके बाद Google की सेवाओं पर सेव किया गया कॉन्टेंट चुनें.

दूसरा चरण: ज़्यादा जानकारी पाना

  1. Google की किसी खास सेवा का डेटा देखने के लिए, अपने डैशबोर्ड में सेवा का नाम ढूंढें.
  2. इसके बाद, आप कुछ कार्रवाइयां कर सकते हैं. ये विकल्प हर सेवा के लिए उपलब्ध नहीं हैं. कुछ प्रॉडक्ट के लिए अन्य विकल्प भी हो सकते हैं.
    • अपने डेटा की कॉपी सेव करने के लिए: सेवा के नाम के नीचे मौजूद, डाउनलोड करें डाउनलोड करें को चुनें.
    • सेटिंग पर जाने के लिए: सेवा के नाम के नीचे मौजूद, सेटिंग सेटिंग चुनें. अगर यह विकल्प मौजूद नहीं है, तो उस सेवा पर जाएं और उससे जुड़ी सेटिंग बदलें.
    • ज़्यादा जानकारी के लिए: सहायता केंद्र चुनें.

इन विषयों के बारे में ज़्यादा जानें:

मिलते-जुलते लेख

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
12144143735449191433
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false
false
false