खाते में संदिग्ध गतिविधि की जांच करना

नोट: अगर आपको साइन इन बॉक्स से इस पेज पर रीडायरेक्ट किया गया है, तो इसका मतलब है कि हमें आपके खाते में संदेहजनक गतिविधि का पता चला है.

यह पता लगाना कि कहीं आपका Google खाता हैक तो नहीं हुआ है

अगर आपको इनमें से कोई गतिविधि नज़र आती है, तो हो सकता है कि कोई और आपके Google खाते का इस्तेमाल कर रहा हो.

अहम जानकारी: अगर आपको लगता है कि किसी और ने आपके Google खाते में साइन इन किया है, तो इन चीज़ों के लिए तुरंत अपने पासवर्ड बदलें:

  • अपने Google खाते का पासवर्ड, अगर आपने इसे पहले से ही नहीं बदला हो
  • ऐसी साइटों और ऐप्लिकेशन के पासवर्ड:
    • जिन पर आप अपने Google खाते का पासवर्ड ही इस्तेमाल करते हैं
    • जो आपके Google खाते के ईमेल पते पर आपसे संपर्क करते हैं
    • जिन पर आप अपने Google खाते के ईमेल पते से साइन इन करते हैं
    • जिनके लिए, आपने Google खाते में पासवर्ड सेव किए हैं

इसके बाद, आप अपने खाते में साइन इन के लिए, पहली बार इस्तेमाल किए गए किसी भी डिवाइस को देख सकते हैं और हटा सकते हैं.

खाते में संदेहजनक गतिविधि

सुरक्षा की खास सेटिंग में ऐसे बदलाव होना जो आपने नहीं किए हैं

अगर आपको इन सेटिंग में ऐसे बदलाव दिखते हैं जो आपने नहीं किए हैं, तो सेटिंग को तुरंत ठीक करें:

बिना अनुमति की वित्तीय गतिविधि

आपकी वित्तीय गतिविधि संदेहजनक हो सकती है, अगर:

असामान्य गतिविधि से जुड़ी सूचनाएं

सलाह: आपको संदेहजनक गतिविधि के बारे में बताने के लिए, हम आपका खाता वापस पाने के लिए सेट किए गए फ़ोन नंबर और ईमेल पते का इस्तेमाल करेंगे.

हम आपको असामान्य गतिविधि की जानकारी देने के लिए ये तरीके अपनाएंगे:

  • अगर आपके खाते में असामान्य तरीके से साइन इन किया जाएगा या किसी नए डिवाइस पर आपका खाता इस्तेमाल किया जाएगा, तो हम आपको सूचना भेजेंगे.
  • अगर आपके उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड या सुरक्षा से जुड़ी अन्य सेटिंग में ऐसे बदलाव होते हैं जो आपने नहीं किए हैं, तो हम आपको सूचना भेजेंगे.
  • हम आपको ऐसी कुछ दूसरी गतिविधियों की भी सूचना देंगे जिन्हें आप नहीं पहचानते हैं.
  • हम आपको स्क्रीन के सबसे ऊपर वाले हिस्से में एक 'लाल बार' दिखाएंगे. इस 'बार' में आपको यह मैसेज दिखेगा- "आपके खाते में संदेहजनक गतिविधि हुई है".
  • हम "डिवाइस की गतिविधि और सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियां" दिखाने वाले आपके पेज पर असामान्य गतिविधि की जानकारी देंगे.

आप जिन Google उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं उनमें संदेहजनक गतिविधि होना

Gmail

Gmail सेटिंग

अगर आपको इनमें ऐसे बदलाव दिखते हैं जो आपने नहीं किए हैं, तो उस सेटिंग को तुरंत ठीक करें:

Gmail गतिविधि

शायद आपके Gmail पर संदेहजनक गतिविधि हुई हो, अगर:

YouTube

शायद आपके YouTube पर संदेहजनक गतिविधि हुई हो, अगर:

  • आपके YouTube चैनल पर ऐसे वीडियो मौजूद हों जिन्हें आपने अपलोड नहीं किया है या ऐसी टिप्पणियां हों जो आपने नहीं की हैं या इन चीज़ों में ऐसे बदलाव किए गए हों जिन्हें आप नहीं पहचानते हैं:
    • चैनल का नाम
    • प्रोफ़ाइल फ़ोटो
    • ज़्यादा जानकारी
    • ईमेल की सेटिंग
    • भेजे गए मैसेज
Google Drive

शायद आपके Google Drive पर संदेहजनक गतिविधि हुई हो, अगर:

Google Photos

शायद आपके Google Photos पर संदेहजनक गतिविधि हुई हो, अगर:

Blogger

हो सकता है कि आपके Blogger पर संदेहजनक गतिविधि हुई हो, अगर:

  • आपको अपने ब्लॉग पर ऐसी पोस्ट दिखें जिन्हें आपने प्रकाशित न किया हो.
  • आपको ऐसी पोस्ट पर टिप्पणियां मिलें जिन्हें आपने प्रकाशित न किया हो.
  • आपका Blogger-को-मेल-करें पता बदल गया हो, लेकिन आपने उसे नहीं बदला हो.
  • आपका ब्लॉग नहीं दिख रहा हो या उसे ब्लॉक कर दिया गया हो.
Google Ads

हो सकता है कि आपके Google Ads पर संदेहजनक गतिविधि हुई हो, जो आपने नहीं की है जैसे कि:

  • अज्ञात लिंक या वेबसाइट और ऐप्लिकेशन पर ले जाने वाले विज्ञापन
  • बढ़ा हुआ विज्ञापन का खर्च
  • खाते के मालिकों, प्रबंधकों या उपयोगकर्ताओं में किए गए बदलाव
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15319052751432841135
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false