डिवाइस पर डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करना

डिवाइस पर डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा, किस तरह आपके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करती है

Google पर डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा की तुलना उस सेफ़्टी डिपॉज़िट बॉक्स से की जा सकती है जिसमें लोग अपनी कीमती चीज़ें रखते हैं. लोग एक बॉक्स में अपनी कीमती चीज़ें रख देते हैं और बैंक उस बॉक्स के लॉक का ध्यान रखता है.

पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का क्या मतलब है?

एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा बस एक ऐसा तरीका उपलब्ध कराती है, जिसे Google पर अपनी सेव की गई जानकारी को ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. एक खास कुंजी का इस्तेमाल करके, आपकी जानकारी इस तरह सेव की जाती है कि उसे कोई और न पढ़ सके. इस जानकारी को सिर्फ़ उसी खास कुंजी या 'की' से अनलॉक करके, पढ़ा जा सकता है.

Google पर पासवर्ड और पासकी को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करना

जब पासवर्ड या पासकी को Google Password Manager में सेव किया जाता है, तो उसे एक खास कुंजी या 'की' का इस्तेमाल करके एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

पासवर्ड या पासकी जैसे सेव किए गए डेटा को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के बाद, Google उसे तब तक सुरक्षित जगह पर लॉक करके रखता है, जब तक कि आपको उसकी ज़रूरत नहीं पड़ती. जब आपको पासवर्ड या पासकी की ज़रूरत पड़ती है, तब आपकी पहचान की पुष्टि हो जाने के बाद Google Password Manager आपका पासवर्ड या पासकी अनलॉक कर देता है.

डेटा को सुरक्षित करने के इस तरीके का क्या मतलब है

डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के इस तरीके का मतलब है कि आपने पासवर्ड या पासकी और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए Google पर भरोसा किया है.

डिवाइस पर डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा और आपका डेटा

डिवाइस पर पासवर्ड या पासकी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका इस्तेमाल करने पर, आपको Google Password Manager की मदद से, पासवर्ड या पासकी लॉक करके रखने की सुविधा मिलती है. हालांकि, अपने पासवर्ड या पासकी ऐक्सेस करने के लिए, कुंजी या 'की' आपके पास ही रहती है. इसका मतलब है कि डेटा देखने का ऐक्सेस सिर्फ़ आपके पास होता है. ध्यान रखें कि अगर कुंजी या 'की' खो जाती है, तो आपका डेटा भी खो सकता है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

डिवाइस पर पासवर्ड या पासकी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा सेट अप करने के बाद, दो तरीकों से अपना पासवर्ड या पासकी अनलॉक किया जा सकता है. इनमें, Google खाते का पासवर्ड इस्तेमाल करना और उस फ़ोन या टैबलेट के स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करना शामिल है जिस पर यह सुविधा काम करती है.

डेटा को सुरक्षित करने के इस तरीके का क्या मतलब है

पासवर्ड या पासकी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के इस तरीके का इस्तेमाल करने पर, अपने पासवर्ड या पासकी जैसे डेटा को अनलॉक करने की कुंजी या 'की' सिर्फ़ आपके पास होती है.

इन बातों का ध्यान रखें

याद रखें कि अगर आपके डेटा को अनलॉक करने की कुंजी या 'की' खो जाती है, तो आपके पासवर्ड और पासकी भी खो सकती हैं.

डिवाइस पर पासवर्ड और पासकी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा और डेटा सिंक करने के लिए इस्तेमाल किए गए लंबे पासवर्ड (पासफ़्रेज़) के बीच का अंतर

डिवाइस पर पासवर्ड और पासकी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने और लंबे पासवर्ड (पासफ़्रेज़) सिंक करने से, Google के साथ सिंक किए जाने वाले आपके डेटा की निजता बेहतर हो जाती है.

डिवाइस पर पासवर्ड और पासकी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा, सिर्फ़ आपके पासवर्ड और पासकी पर लागू होती है. डेटा सिंक करने के लिए इस्तेमाल किया गया लंबा पासवर्ड (पासफ़्रेज़), उस पूरे डेटा पर लागू होता है जिसे आपने Chrome के ज़रिए Google से सिंक किया है.

डिवाइस पर पासवर्ड या पासकी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा, आपको अपने पासवर्ड या पासकी जैसे डेटा को लॉक और अनलॉक करने के कई तरीके सेट करने का विकल्प देती है. इससे आपके डेटा का ऐक्सेस खोने की संभावना बहुत कम हो जाती है.

डेटा सिंक करने के लिए इस्तेमाल किए गए लंबे पासवर्ड (पासफ़्रेज़) का इस्तेमाल करने पर, आपको डेटा लॉक और अनलॉक करने के लिए कोई वाक्यांश चुनने का विकल्प मिलता है. डेटा सिंक करने के लिए इस्तेमाल किया गया लंबा पासवर्ड (पासफ़्रेज़) भूल जाने पर, आपके लिए डेटा ऐक्सेस करना संभव नहीं होगा. डेटा सिंक करने के लिए इस्तेमाल किए गए लंबे पासवर्ड (पासफ़्रेज़) की मदद से, अपनी जानकारी को निजी बनाए रखने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

पासवर्ड को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का सामान्य तरीका कैसे काम करता है

फ़िलहाल, आपके सेव किए गए पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए जाते हैं. ऐसा तब किया जाता है, जब उन्हें किसी नेटवर्क पर भेजा जाता है और Google पर सेव किया जाता है. आपके पासवर्ड ऐक्सेस करने के लिए इस्तेमाल की गई एन्क्रिप्शन कुंजी आपके Google खाते में सुरक्षित तरीके से सेव की जाती है. Google इस कुंजी का इस्तेमाल आपके पासवर्ड ऐक्सेस (डिक्रिप्ट) करने के लिए तब करता है, जब:

  • आप अपने पासवर्ड passwords.google.com पर, Chrome की सेटिंग में या Android डिवाइसों पर ऐक्सेस करते/करती हैं.
  • पासवर्ड चेकअप में सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के लिए आपके पासवर्ड की जांच की जाती है.

डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा कैसे काम करती है

डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा सेट अप हो जाने पर, आपके पासवर्ड जैसे डेटा को सिर्फ़ आपके डिवाइस पर ही अनलॉक किया जा सकता है. इसके लिए, आपको अपने Google खाते के पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा, पासवर्ड को अनलॉक करने के लिए, उस Android डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा जिस पर स्क्रीन लॉक सेट हो. वहीं, आपके डिवाइस पर स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करके ही पासकी अनलॉक किए जा सकते हैं. इसके लिए ज़रूरी है कि उस Android डिवाइस पर स्क्रीन लॉक की सुविधा काम करती हो. डिवाइस पर डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा सेट अप करने पर, आपके अलावा कोई और आपके डेटा को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.

शुरू करना

अहम जानकारी:

  • डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका सेट अप करने के बाद, इसे हटाया नहीं जा सकता. समय के साथ, सुरक्षा से जुड़े इन उपायों को सभी के लिए सेट अप कर दिया जाएगा. इससे लोगों को पासवर्ड और पासकी को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.
  • अगर आपके Google खाते का ऐक्सेस खो जाता है, तो हो सकता है कि आप अपने सेव किए गए पासवर्ड या पासकी ऐक्सेस न कर पाएं. आपने खाता वापस पाने के लिए जो फ़ोन नंबर और ईमेल पता दिया है उसे अप-टू-डेट रखें. इससे, खाते में साइन इन न कर पाने पर, उसका ऐक्सेस वापस पाने में मदद मिल सकती है.

Android पर मौजूद अपने डेटा के लिए, डिवाइस पर डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका सेट अप करना

  1. passwords.google.com पर जाएं.
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद डिवाइस पर एन्क्रिप्ट करने का तरीका सेट अप करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: अगर अभी आपको स्क्रीन लॉक सेट अप नहीं करना है, तो बाद में Password Manager की सेटिंग में जाकर, ऐसा किया जा सकता है.
अहम जानकारी: पासकी के लिए, स्क्रीन लॉक सेटअप करना ज़रूरी है.

Chrome पर अपने पासवर्ड के लिए, डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा सेट अप करना

  • अपने Chrome ब्राउज़र में सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद पासवर्ड इसके बाद डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा सेट अप करें को चुनें.

नए डिवाइस पर, पासवर्ड या पासकी ऐक्सेस करने का तरीका

ज़्यादातर मामलों में, किसी नए डिवाइस पर अपने Google खाते में साइन इन करने पर, आपको पासवर्ड जैसे डेटा का ऐक्सेस अपने-आप मिल जाता है. पासकी के मामले में, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया गया डेटा ऐक्सेस करने के लिए, हम आपसे स्क्रीन लॉक इस्तेमाल करने को कहते हैं.

Android डिवाइस पर सेव किए गए पासवर्ड ऐक्सेस करना
  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. Google की मदद से, जानकारी अपने-आप भरने की सुविधा चालू करें.
Chrome पर सेव किए गए पासवर्ड ऐक्सेस करना
  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. Chrome में डेटा सिंक करने की सुविधा चालू करें.
  3. Chrome आपसे कुछ और चरण पूरे करने के लिए कह सकता है. जैसे, वह आपके सेव किए गए पासवर्ड डिक्रिप्ट करने के लिए, आपसे Android डिवाइस के स्क्रीन लॉक का पैटर्न या कोड डालने के लिए कह सकता है.

पासवर्ड वापस पाने के विकल्प

Google आपको सेव किए पासवर्ड या पासकी वापस पाने के विकल्प जोड़ने का सुझाव देता है, ताकि फ़ोन या कंप्यूटर खो जाने पर भी आप पासवर्ड या पासकी वापस पा सकें. फ़िलहाल, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए गए पासवर्ड या पासकी जैसे डेटा को ऐक्सेस करने के लिए, Google खाते का पासवर्ड इस्तेमाल किया जा सकता है. इस काम के लिए, Android डिवाइस के स्क्रीन लॉक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. समय के साथ, पासवर्ड या पासकी वापस पाने के और भी विकल्प जोड़े जाएंगे.
अपने Google पासवर्ड का इस्तेमाल करना
डिफ़ॉल्ट रूप से, अपने Google खाते का पासवर्ड इस्तेमाल करके नए डिवाइस पर, एन्क्रिप्ट किए गए पासवर्ड ऐक्सेस किए जा सकते हैं. हो सकता है कि आपको Google खाते का पासवर्ड याद न हो और आपने खाता वापस पाने के दौरान नया पासवर्ड बनाया हो. ऐसे में, अपने सेव किए गए पासवर्ड फिर से ऐक्सेस करने के लिए, आपको पहले अपने Google खाते के नए पासवर्ड की पुष्टि करनी होगी. ऐसे मामलों में, सेव किए गए पासवर्ड का ऐक्सेस वापस पाने से पहले, आपको Google खाते के नए पासवर्ड की पुष्टि करने के लिए एक रिमाइंडर मिलेगा. खाते को ऐक्सेस करने से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए, तुरंत अपने पासवर्ड की पुष्टि करें.
ऐसे डिवाइस जो आपके पासवर्ड सिंक कर सकते हैं
एक से ज़्यादा डिवाइसों के साथ भी पासवर्ड सिंक किए जा सकते हैं, ताकि आपके पास उन्हें वापस पाने का दूसरा तरीका उपलब्ध रहे. मान लीजिए कि आपका फ़ोन खो जाता है, तब भी आपके पासवर्ड किसी दूसरे डिवाइस पर उपलब्ध रहेंगे. पासवर्ड वापस पाने के लिए कोई भी विकल्प उपलब्ध न होने पर, इन डिवाइसों का इस्तेमाल करके, यह काम किया जा सकेगा.
अपने Android डिवाइस के लिए, स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करना
Android डिवाइस इस्तेमाल करने वाले लोग, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए गए डेटा को ऐक्सेस करने के अतिरिक्त तरीके के तौर पर, अपने स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिवाइस पर डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका सेट अप करने के बाद, आपको हम उन Android डिवाइसों पर सूचना भेजेंगे जिन पर स्क्रीन लॉक की सुविधा काम करती है. ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि आप डेटा वापस पाने के इस विकल्प को जोड़ सकें.
किसी भी समय Password Manager की सेटिंग में जाकर, स्क्रीन लॉक को पासवर्ड वापस पाने के विकल्प के तौर पर जोड़ा जा सकता है. यह विकल्प उस डिवाइस पर जोड़ा जाना चाहिए जिस पर स्क्रीन लॉक की वह सुविधा इस्तेमाल होती हो जिसे आपको जोड़ना है.
अहम जानकारी: पासकी के लिए, स्क्रीन लॉक सेटअप करना ज़रूरी है.
अहम जानकारी: एन्क्रिप्ट किए गए डेटा को किसी डिवाइस पर ऐक्सेस करते समय, आपको स्क्रीन लॉक खोलने के पांच मौके दिए जाते हैं. अगर पांच बार कोशिश करने पर भी स्क्रीन लॉक नहीं खुलता है, तो पासवर्ड और पासकी ऐक्सेस करने के लिए, स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. ऐसा इसलिए होता है, ताकि कोई भी व्यक्ति आपके स्क्रीन लॉक का अंदाज़ा न लगा पाए.

अपने पासवर्ड का ऐक्सेस खो देने पर

आपको अपने किसी भी पासवर्ड को ऐक्सेस करने की सुविधा नहीं मिलेगी, अगर:

  • आपने खाता वापस पाने के सभी विकल्पों का ऐक्सेस खो दिया हो. जैसे, Google खाते का पासवर्ड भूलना और स्क्रीन लॉक की सुविधा वाले अपने जोड़े गए डिवाइस पर, स्क्रीन लॉक का कोड या पैटर्न भूलना.
  • आपके पास उन सभी डिवाइसों का ऐक्सेस नहीं रहेगा जिन पर आपने Google खाते में साइन इन किया है और जिनमें आपके पासवर्ड सेव किए गए हैं.

अगर आपके पास अपने पासवर्ड का ऐक्सेस न रहे और आपको Google Password Manager को फिर से इस्तेमाल करना है, तो पासवर्ड सेव करने के लिए, आपको यह तरीका अपनाना होगा:

  1. passwords.google.com/encryption/reset पर जाएं.
  2. बंद करें को चुनें.
  3. पुष्टि करें कि आपको सेव किए गए सभी पासवर्ड मिटाने हैं.

अहम जानकारी: डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके को फिर से सेट अप करना ज़रूरी नहीं है.

पासकी का ऐक्सेस खो जाने पर

अगर आपके पास अपने पासवर्ड का ऐक्सेस है, लेकिन पासकी का ऐक्सेस नहीं है, तो आपको Chrome सर्वर साइड के डेटा को रीसेट करना होगा. इस डेटा में, आपके सेव किए गए पासवर्ड और पासकी के अलावा, बुकमार्क और Chrome की सेटिंग शामिल हैं. Chrome कौनसे डेटा को सेव करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आपके खाते में मौजूद, Chrome का डेटा पर जाएं.

  1. chrome.google.com/sync पर जाएं.
  2. सबसे नीचे, डेटा मिटाएं को चुनें.
  3. अपने डिवाइस पर, Chrome में डेटा सिंक करने की सुविधा चालू करें.

अहम जानकारी: डिवाइस पर डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके को फिर से सेट अप करना ज़रूरी नहीं है.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3386620098091784670
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false