दो चरणों में पुष्टि की सुविधा की मदद से अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित करना

Google जल्द ही कई खातों के लिए दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू करेगा. दूसरे चरण का इस्तेमाल करके, साइन इन करना बहुत आसान है और इसमें ज़्यादा समय भी नहीं लगता. इससे, आपका Google खाता और ज़्यादा सुरक्षित हो जाता है.

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा, चालू होने के बाद कैसे काम करती है

साइन इन करते समय अपना फ़ोन आस-पास रखें. 

पासवर्ड डालने के बाद, आपको आम तौर पर दूसरा चरण अपने फ़ोन पर पूरा करना होता है. आप साइन इन करने की उस सूचना पर टैप कर सकते हैं जिसे Google आपके फ़ोन पर भेजता है. इसके अलावा, आप वह कोड डाल सकते हैं जिसे Google, मैसेज में भेजता है. (मोबाइल नेटवर्क सेवा देने वाली कंपनी के शुल्क लागू हो सकते हैं.) इससे Google को यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके खाते में आप ही साइन इन कर रहे हैं. 

दूसरा चरण पूरा करने के बाद, आपको बार-बार साइन इन करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. आपको सिर्फ़ तब साइन इन करना होगा, जब आप किसी नए डिवाइस का इस्तेमाल करेंगे या जब Google को आपकी पहचान की पुष्टि करनी होगी.

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा की मदद से आपकी निजी जानकारी को किस तरह सुरक्षित रखा जाता है

ऑनलाइन खातों में मौजूद निजी जानकारी हैकर के लिए बहुत काम की होती है. पासवर्ड चोरी करना, खातों को हैक करने का सबसे आम तरीका है. 

उदाहरण के लिए, धोखे से लोगों के पासवर्ड हासिल करने के लिए, हैकर अक्सर धोखाधड़ी वाले मैसेज या असली जैसी दिखने वाली साइटों का इस्तेमाल करते हैं. धोखाधड़ी करके पासवर्ड चुराने की घटनाएं काफ़ी आम हैं और कभी-कभी विशेषज्ञ भी इनका शिकार बन जाते हैं.

अपने खाते में साइन इन करने के लिए, पासवर्ड और फ़ोन पर दूसरे चरण, दोनों का इस्तेमाल करें. इससे, पासवर्ड चोरी होने की धोखाधड़ी से बचा जा सकता है. भले ही, किसी व्यक्ति को आपका पासवर्ड इंटरनेट पर मिल जाता है, तब भी उसके पास आपके फ़ोन का ऐक्सेस नहीं होगा.

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा से जुड़े आम सवालों के जवाब

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा कब चालू होगी?

इस सुविधा के चालू होने से सात दिन पहले, आपको इसके बारे में ईमेल या सूचना भेजी जाएगी.

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा की मदद से साइन इन करने में कितना समय लगता है?

दो चरणों में पुष्टि की सुविधा इस्तेमाल करने पर, आपको अपने खाते में साइन इन करने के लिए, एक और चरण पूरा करना पड़ता है. आम तौर पर, इस चरण को पूरा करना आसान होता है और इसमें ज़्यादा समय भी नहीं लगता. 

हो सकता है कि आप कुछ अन्य ऑनलाइन खातों के लिए, पहले से ही दो चरणों में पुष्टि की सुविधा का इस्तेमाल करते हों.

क्या खाते में साइन इन करने के लिए, दूसरे तरीके जोड़े जा सकते हैं?

ऐसे सभी दूसरे तरीके, दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू होने के बाद ही उपलब्ध होते हैं.

बैक अप कोड को स्टोर या प्रिंट करना

अगर आप अपना फ़ोन इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो बैकअप कोड की मदद से अपने खाते को ऐक्सेस कर सकते हैं. आप बैक अप कोड को किसी डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं या उन्हें प्रिंट करके किसी सुरक्षित जगह पर रख सकते हैं.

किसी ऐप्लिकेशन से कोड पाना

अगर आपको मैसेज न मिल रहे हों, तब भी आप अपने खाते में साइन इन करने के लिए कोड पा सकते हैं. अपने फ़ोन पर कोड पाने के लिए Google Authenticator ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का तरीका जानें.

सुरक्षा कुंजी सेट अप करना

Google खाते में साइन इन करते समय, पुष्टि के दूसरे चरण में, कई सुरक्षित चीज़ें इस्तेमाल की जा सकती हैं. इनमें, सुरक्षा कुंजियां भी शामिल हैं. सुरक्षा कुंजी इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

अगर मेरे पास फ़ोन न हो, तो दो चरणों में पुष्टि की सुविधा कैसे काम करती है?

अगर आपका फ़ोन खो जाता है या वह आपके पास नहीं है, तो Google साइन इन करने में आपकी मदद करने के लिए, खाता वापस पाने के लिए ईमेल पता इस्तेमाल कर सकता है.

पक्का करें कि आपका खाता वापस पाने के लिए दी गई जानकारी पूरी हो और अप-टू-डेट हो.

क्या मैं दो चरणों में पुष्टि की सुविधा को बंद कर सकता हूं?

आप चाहें, तो दो चरणों में पुष्टि की सुविधा को बंद कर सकते हैं. इस सुविधा के अपने-आप चालू होने के बाद, आप फ़िलहाल ऐसा कर पाएंगे. हालांकि, साइन इन करने के लिए सिर्फ़ पासवर्ड का इस्तेमाल करने से, आपके खाते की सुरक्षा घट जाती है. 

जल्द ही, ज़्यादातर Google खातों के लिए दो चरणों में पुष्टि की सुविधा का इस्तेमाल करना ज़रूरी होगा.

true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8497049108339266232
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false