निजता और सुरक्षा टूल का इस्तेमाल करके, अपने डेटा को कंट्रोल किया जा सकता है और उसे सुरक्षित रखा जा सकता है. हमारे ये टूल इन कामों के लिए ही डिज़ाइन किए गए हैं. आपकी गतिविधि कंट्रोल सेटिंग के आधार पर, Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं पर की गई आपकी गतिविधि को, आपके Google खाते में सेव किया जा सकता है. इन प्रॉडक्ट और सेवाओं में Search, Chrome, और YouTube शामिल हैं. मेरी गतिविधि में जाकर, अपने इस डेटा को देखा और मिटाया जा सकता है.
गतिविधि को कैसे मिटाया जाता है
Google आपके खाते में सेव की गई गतिविधि के डेटा को कैसे मिटाता है
अगर आप गतिविधि को मैन्युअल तरीके से मिटाते हैं या अपने-आप मिटने की सेटिंग के हिसाब से, गतिविधि अपने-आप मिट जाती है, तो हम इसे प्रॉडक्ट और हमारे सिस्टम से हटाने की प्रोसेस तुरंत शुरू कर देते हैं.
सबसे पहले, हम मिटाए गए डेटा का ऐक्सेस तुरंत हटा देते हैं और Google पर आपको आपके हिसाब से अनुभव देने के लिए, इस डेटा का इस्तेमाल बंद कर देते हैं.
इसके बाद, हम डेटा को अपने सिस्टम की मेमोरी से मिटाने की प्रोसेस शुरू कर देते हैं. इस प्रोसेस को, डेटा को सुरक्षित तरीके से और पूरी तरह से मिटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
जानें कि Google आपके उस डेटा का रखरखाव कैसे करता है जिसे वह इकट्ठा करता है.
ऐसा डेटा जिसे सीमित कामों के लिए सेव करके रखा जा सकता है
'मेरी गतिविधि' में मौजूद कुछ चुनिंदा टाइप का डेटा मिटाने पर, Google आपके Google खाते से जुड़ी चुनिंदा जानकारी को अपने पास सेव करके रख सकता है. वह चुनिंदा कामों के लिए ऐसा कर सकता है. इनमें ये काम और चीज़ें शामिल हैं:
- आपको सुरक्षा देने के लिए और धोखाधड़ी और बुरे बर्ताव से बचाने के लिए. उदाहरण के लिए, दूसरों के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए इस्तेमाल किए गए खातों से जुड़ी जानकारी को हम सेव करके रख सकते है. इससे आने वाले समय में, हमें बुरे बर्ताव को रोकने में मदद मिलती है.
- वित्तीय रिकॉर्ड रखने के लिए. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपने Google Play से कोई ऐप्लिकेशन खरीदा है. ऐसे में, अकाउंटिंग से जुड़े कामों के लिए, Google को शायद उस खरीदारी के लिए किए गए लेन-देन की जानकारी अपने पास सेव करके रखनी पड़े.
- कानून या नियमों के पालन से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए. उदाहरण के लिए, अगर Google को किसी कानूनी मामले में पेश होने का आदेश मिलता है, तो कानूनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, आपकी जानकारी सेव करके रखी जा सकती है.
- यह पक्का करने के लिए कि हमारी सेवाएं लगातार काम करती रहें. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि कोई उपयोगकर्ता, Google Assistant जैसी सेवा का इस्तेमाल करके, दूसरे लोगों को मैसेज भेजता है, ताकि वह उनके साथ जानकारी शेयर कर सके. ऐसे में, अगर वह उपयोगकर्ता अपने Google खाते से मैसेज भेजने की इस गतिविधि को मिटाता है, तो इससे उपयोगकर्ता ने जो मैसेज भेजा है वह नहीं मिटेगा.
- Google को सीधे तौर पर भेजे गए मैसेज उदाहरण के लिए, अगर आपने Google Maps में किसी जगह की जानकारी में बदलाव करने का सुझाव दिया है, तो आपके मैसेज को सेव करके रखा जाता है.
पहचान छिपाकर रखा गया डेटा
कुछ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए, हो सकता है कि आपके ऐसे डेटा को सेव करके रखा जाए जिसे आपने मिटा दिया है. डेटा के इस वर्शन में, आपकी पहचान छिपा दी जाती है. पहचान छिपाकर रखे गए डेटा से, आपकी या आपके खाते की पहचान नहीं की जा सकती.
उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपने 'मेरी गतिविधि' में जाकर, किसी खोज को मिटा दिया है. ऐसे में, पूरी दुनिया में खोज के रुझान जैसी सुविधा को तैयार करने के लिए, आपकी पहचान छिपाकर, उस खोज का एक वर्शन सेव करके रखा जा सकता है.
Google की सेवाओं के इस्तेमाल से जुड़ा डेटा
डेटा मिटाने के बाद भी, हम Google की सेवाओं के इस्तेमाल से जुड़ा आपका कुछ डेटा तब तक सेव करके रखते हैं, जब तक कि आपका Google खाता नहीं मिटाया जाता. इसमें, आपने Google की किन सेवाओं का इस्तेमाल किया है और उन्हें कितनी बार इस्तेमाल किया है जैसी जानकारी शामिल होती है.
उदाहरण के लिए, Google Maps में खोजे गए किसी पते को मिटाने के बाद भी आपके Google खाते में यह जानकारी सेव की जा सकती है कि आपने Maps की निर्देश पाने की सुविधा का इस्तेमाल किया है. इससे, आने वाले समय में दोहराव से बचने के लिए, आपको Google Maps पर निर्देश पाने की सुविधा को इस्तेमाल करने का तरीका नहीं बताया जाएगा.
Google आपकी निजता की सुरक्षा कैसे करता है
- आपके पास अपने Google खाते में सेव किए गए डेटा की खास जानकारी को देखने का विकल्प होता है. साथ ही, अपने डेटा को किसी भी समय डाउनलोड किया जा सकता है.
- आपके पास गतिविधि के डेटा को अपने-आप मिटने दें का विकल्प चुनने की सुविधा होती है. यह विकल्प चुनने पर, एक तय समय तक ही आपके Google खाते में आपके डेटा को सेव करके रखा जाएगा. आपके पास किसी भी समय गतिविधि के डेटा को मैन्युअल तरीके से मिटाने का विकल्प चुनने की सुविधा भी होती है.
- Google पहचान छिपाने की तकनीकें इस्तेमाल करता है. इन तकनीक से जो डेटा तैयार होता है उससे किसी भी व्यक्ति की पहचान ज़ाहिर नहीं होती है.
अपनी गतिविधि को मैनेज करने और मिटाने का तरीका
अपनी गतिविधि ढूंढने और मिटाने के लिए, activity.google.com पर जाएं. यहां जाकर, किसी भी समय डेटा को डाउनलोड किया जा सकता है.
- आपके पास गतिविधि के डेटा को अपने-आप मिटने दें का विकल्प चुनने की सुविधा होती है. यह विकल्प चुनने पर, एक तय समय तक ही आपके Google खाते में आपके डेटा को सेव करके रखा जाएगा.
- 'मेरी गतिविधि' में जाकर, मैन्युअल तरीके से अपनी सभी गतिविधियां मिटाई जा सकती है. इसके अलावा, तारीख और प्रॉडक्ट के हिसाब से, गतिविधियों को फ़िल्टर करके, किसी चुनिंदा गतिविधि या गतिविधियों के ग्रुप को मिटाया जा सकता है. अपनी गतिविधि को किसी भी समय मैन्युअल तरीके से मिटाया जा सकता है, भले ही गतिविधि अपने-आप मिटने की सुविधा चालू हो.
- आपके पास अपना Google खाता मिटाने या Google की किसी सेवा को मिटाने का विकल्प है.
दूसरी जगहों पर सेव किया गया डेटा मिटाना
- कॉन्टेंट (जैसे कि दस्तावेज़, ईमेल या फ़ोटो) या फ़ाइलों को उन प्रॉडक्ट में सेव किया जाता है जिनसे वे जुड़ी हैं. जैसे, Drive, Gmail, और Photos में. आपने Google के जिन प्रॉडक्ट का इस्तेमाल किया है उनमें जाकर, अपना कॉन्टेंट मैनेज किया जा सकता है या उसे मिटाया जा सकता है. टाइमलाइन की सुविधा, आपकी जगह की जानकारी के डेटा को आपके डिवाइस में सेव करती है. टाइमलाइन में मौजूद डेटा को मिटाने का तरीका जानें.
- अगर आपको अपने डिवाइस बदलने हैं, तो अपनी टाइमलाइन के डेटा का एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया गया बैकअप Google के सर्वरों पर सेव किया जा सकता है. इस बैकअप का इस्तेमाल करके, अपना डेटा डाउनलोड किया जा सकता है. टाइमलाइन के डेटा का बैक अप लेने का तरीका जानें.
- खोज इतिहास को आपके डिवाइस पर सेव किया जा सकता है. अपने खोज इतिहास को मैनेज करने का तरीका जानें.
- Google Fit में सेव किया गया डेटा.