सुलभता समुदाय से जुड़ना

Google के सुलभता फ़ोरम में शामिल होकर, आप समुदाय के सदस्यों से जुड़ सकते हैं. साथ ही, इससे आप Google की सुलभता सुविधाओं और प्रॉडक्ट के बारे में अप-टू-डेट रहेंगे. हमारे समुदाय की नीतियों के बारे में जानें.

सुलभता समुदाय

Google के प्रॉडक्ट और सुलभता सुविधाओं के बारे में चर्चा करने के लिए, सुलभता फ़ोरम में शामिल हों. सलाह और सुझाव दें. साथ ही, सुलभता के बारे में Google की सभी घोषणाओं से जुड़ी ताज़ा जानकारी पाएं.

ChromeVox पर चर्चा करने वाला समुदाय

अहम जानकारी: यह एक निजी ग्रुप है और बिना अनुमति के आप इसमें शामिल नहीं हो सकते. अगर आपको 24 से 48 कामकाजी घंटों के अंदर समुदाय से जुड़ने की अनुमति नहीं मिलती है, तो कृपया chromevox-discuss@googlegroups.com पर ईमेल करें.

ChromeVox और उसके काम करने के तरीके पर चर्चा करने के लिए, ChromeVox पर चर्चा करने वाले फ़ोरम में शामिल हों. सलाह और सुझाव दें. साथ ही, ChromeVox के बारे में Google की सभी घोषणाओं और अपडेट से जुड़ी ताज़ा जानकारी पाएं.

Chrome सुलभता समुदाय

अहम जानकारी: यह एक निजी ग्रुप है और बिना अनुमति के आप इसमें शामिल नहीं हो सकते. अगर आपको 24 से 48 कामकाजी घंटों के अंदर समुदाय से जुड़ने की अनुमति नहीं मिलती है, तो कृपया chrome-accessibility@googlegroups.com पर ईमेल करें.

Chrome की सुलभता सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके के बारे में चर्चा करने के लिए, Chrome सुलभता फ़ोरम में शामिल हों. सलाह और सुझाव दें. साथ ही, Chrome के बारे में Google की घोषणाओं और अपडेट से जुड़ी ताज़ा जानकारी पाएं.

Chromebook सुलभता समुदाय

Chromebook की सुलभता सुविधाओं से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए, Chromebook सुलभता फ़ोरम में शामिल हों. समुदाय के साथ मिलकर, सलाह और सुझाव दें. साथ ही, Chromebook के बारे में Google की घोषणाओं और अपडेट से जुड़ी ताज़ा जानकारी पाएं.

स्विच ऐक्सेस समुदाय

स्विच ऐक्सेस की सुलभता सुविधाओं से जुड़ी घोषणाओं के बारे में जानने के लिए और उस पर होने वाली चर्चा का हिस्सा बनने के लिए, स्विच ऐक्सेस फ़ोरम में शामिल हों. स्विच ऐक्सेस की सुविधा की मदद से, आप टचस्क्रीन के बजाय एक या इससे ज़्यादा स्विच के ज़रिए Android डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वॉइस ऐक्सेस समुदाय

वॉइस ऐक्सेस से जुड़ी घोषणाओं के बारे में जानने के लिए और उस पर होने वाली चर्चा का हिस्सा बनने के लिए, वॉइस ऐक्सेस फ़ोरम में शामिल हों. वॉइस ऐक्सेस के ज़रिए आप बोलकर दिए गए निर्देशों की मदद से, अपने डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. अपनी आवाज़ की मदद से ऐप्लिकेशन खोलें, डिवाइस में एक जगह से दूसरी जगह पर जाएं, और फ़ोन को छुए बिना टेक्स्ट में बदलाव करें.

अपडेट पाना

हमारे नए प्रॉडक्ट और टीम से जुड़ी घोषणाओं के बारे में सबसे पहले जानने के लिए, @googleaccess पर हमें फ़ॉलो करें.

'Google सुलभता' से जुड़ी स्टोरी पढ़ने के लिए, The Keyword पर जाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16188511411073217665
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5091529
false
false