लाइव कैप्शन की मदद से, बोली को लिखाई में बदलना

सिर्फ़ एक टैप से, लाइव कैप्शन की सुविधा चालू की जा सकती है. इसके चालू होते ही, डिवाइस पर चल रहे मीडिया या बातचीत के कैप्शन अपने-आप दिखने लगेंगे. इस सुविधा का इस्तेमाल वीडियो, पॉडकास्ट, फ़ोन कॉल, वीडियो कॉल, और ऑडियो मैसेज जैसे मीडिया के कैप्शन बनाने के लिए किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • कॉल के दौरान कैप्शन जोड़ने की सुविधा सिर्फ़ Pixel फ़ोन पर काम करती है.

कॉन्टेंट

लाइव कैप्शन की सुविधा चालू करना

कैप्शन वाले बॉक्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

लाइव कैप्शन की सेटिंग बदलना

फ़ोन कॉल के दौरान जवाब टाइप करना

बैटरी का इस्तेमाल और दूसरी ज़रूरी जानकारी

सहायता पाएं

लाइव कैप्शन की सुविधा चालू करना

लाइव कैप्शन की सुविधा इन पर काम करती है:

  • Pixel 2 और उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन पर, अंग्रेज़ी में
  • Pixel 6 और Pixel 6 Pro फ़ोन पर, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, इटैलियन, जैपनीज़, और स्पैनिश में
    • Pixel 6 और Pixel 6 Pro फ़ोन पर, इन भाषाओं की पहचान और मीडिया कैप्शन का अनुवाद अपने-आप किए जाने की सुविधा मिलती है. आवाज़ की अपने-आप पहचान करने की सुविधा की मदद से, ऐसा किया जाता है.
  • अन्य चुनिंदा Android फ़ोन

लाइव कैप्शन की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:

  1. आवाज़ कम या ज़्यादा करने का बटन दबाएं.
  2. आवाज़ कम या ज़्यादा करने वाली सेटिंग में, लाइव कैप्शन लाइव कैप्शन सबटाइटल पर टैप करें.

सलाह: अगर यह तरीका काम नहीं करता है, तो अपने डिवाइस की सुलभता सेटिंग में जाकर, पहले लाइव कैप्शन की सुविधा चालू करें.

जब लाइव कैप्शन की सुविधा चालू होती है, तो आपके डिवाइस पर चलने वाले मीडिया के लिए अपने-आप बने कैप्शन, स्क्रीन पर दिखते हैं.

Pixel फ़ोन पर, कॉल के दौरान भी कैप्शन दिखते हैं. फ़ोन कॉल पर दूसरी ओर मौजूद व्यक्ति को कैप्शन के चालू होने की सूचना, बोलकर दी जाती है.

सभी कैप्शन आपके डिवाइस पर ही प्रोसेस किए जाते हैं. इन्हें सेव नहीं किया जाता है और न ही किसी के साथ शेयर किया जाता है.

सलाह: अगर आपको “लाइव कैप्शन” का आइकॉन नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि आपको अपने Android System Intelligence को अपडेट करने की ज़रूरत हो. Android System Intelligence को पहले “डिवाइस को मनमुताबिक बनाने की सेवाएं” कहा जाता था. अगर आपको Play Store में पुराना नाम मिलता है, तो भी ऐप्लिकेशन को अपडेट किया जा सकता है.

कैप्शन वाले बॉक्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

  • कैप्शन वाले बॉक्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए: बॉक्स को दबाकर रखें और फिर ऊपर या नीचे की ओर खींचें और छोड़ें.
  • कैप्शन छिपाने और लाइव कैप्शन की सुविधा को बंद करने के लिए: कैप्शन वाले बॉक्स को खींचें और स्क्रीन पर सबसे नीचे ले जाकर छोड़ें.
  • कैप्शन वाले बॉक्स को बड़ा या छोटा करने के लिए: दो बार टैप करें. कॉल के दौरान, कैप्शन वाले बॉक्स को बड़ा या छोटा नहीं किया जा सकता.

लाइव कैप्शन की सेटिंग बदलना

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ इसके बाद लाइव कैप्शन पर टैप करें.
  3. 'सेटिंग' में जाकर, आपको ये सेटिंग दिखेंगी. आप चाहें, तो इनमें बदलाव किए जा सकते हैं:
    • लाइव कैप्शन की सुविधा चालू या बंद करें.
    • गाली-गलौज को छिपाएं या दिखाएं.
    • आवाज़ के लेबल जैसे, हंसी और तालियों की आवाज़ छिपाएं या दिखाएं.
    • आवाज़ को कम या ज़्यादा करने वाले बटन की मदद से, लाइव कैप्शन के आइकॉन को छिपाएं या दिखाएं.
    • कॉल के दौरान कैप्शन दिखाने की सुविधा को चालू या बंद करें. यह सेटिंग सिर्फ़ Pixel फ़ोन पर उपलब्ध है.

सलाह: कैप्शन का साइज़, स्टाइल, और रंग बदलने के लिए, कैप्शन की प्राथमिकताएं पर जाएं.

फ़ोन कॉल के दौरान जवाब टाइप करना

अहम जानकारी: गाइडेड फ़्रेम की सुविधा सिर्फ़ Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 6a, और Pixel Fold पर उपलब्ध है.

इस सुविधा का इस्तेमाल, कॉल पर बिना बोले बात करने के लिए करें. सामने वाला व्यक्ति क्या कह रहा है यह कैप्शन में देखा जा सकता है. साथ ही, रीयल टाइम में जवाब टाइप किए जा सकते हैं. सिस्टम आपके मैसेज को पढ़कर सुनाता है. यह सुविधा अनुवाद नहीं करती है. इसकी मदद से, सिर्फ़ मौजूदा सेट भाषा में बात की जा सकती है.

जवाब टाइप करने की सुविधा चालू करने के लिए:
  1. अपने फ़ोन पर, सेटिंग सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद लाइव कैप्शन पर टैप करें.
  3. कॉल के दौरान जवाब टाइप करें को चालू करें.

कॉल के दौरान, आपको सूचना मिलेगी कि लाइव कैप्शन की सुविधा चालू है. टाइप करने के लिए, कीबोर्ड Keyboard पर टैप करें.

बैटरी का इस्तेमाल और दूसरी ज़रूरी जानकारी

मीडिया चलने या कॉल के दौरान, लाइव कैप्शन की सुविधा ज़्यादा बैटरी खर्च करती है. बैटरी सेवर मोड में, लाइव कैप्शन की सुविधा अपने-आप बंद हो जाती है.

लाइव कैप्शन की सुविधा के बारे में दूसरी ज़रूरी जानकारी:

  • एक से ज़्यादा लोगों के साथ कॉल करने के लिए, लाइव कैप्शन की सुविधा इस्तेमाल नहीं की जा सकती.
  • कॉल के दौरान, कैप्शन चालू होने की सूचना बोलकर दी जाती है. अगर इस दौरान कॉल को म्यूट किया जाता है, तो यह सूचना भी म्यूट हो जाती है. कॉल के दौरान यह पक्का करें कि दूसरे व्यक्ति को पता हो कि कैप्शन दिखाने की सुविधा चालू है.
  • हो सकता है कि कुछ मीडिया और कॉल करने से जुड़े ऐप्लिकेशन पर, कैप्शन दिखाने की सुविधा काम न करें.
  • लाइव कैप्शन की सुविधा, ऐसे ऑडियो के बेहतर कैप्शन दिखाती है जिसमें कही गई बातें साफ़-साफ़ सुनाई दे रही हों. साथ ही, जिसके बैकग्राउंड में शोर भी कम हो.
  • लाइव कैप्शन की सुविधा, संगीत के कैप्शन नहीं दिखाती है.
  • लाइव कैप्शन का इस्तेमाल करने के लिए, मोबाइल डेटा या इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत नहीं पड़ती. सभी ऑडियो और कैप्शन, डिवाइस पर प्रोसेस होते हैं. इन्हें कभी भी सेव नहीं किया जाता या Google को नहीं भेजा जाता.

ज़्यादा मदद पाएं

लाइव कैप्शन की सुविधा के बारे में ज़्यादा मदद पाने के लिए, दिव्यांगों के लिए Google सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3031819334012684818
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false