अपने आस-पास की चीज़ों के बारे में जानने के लिए Lookout का इस्तेमाल करना

Lookout, दृष्टिहीन या कम दृष्टि वाले लोगों के लिए Android ऐप्लिकेशन है. यह आपके आस-पास की चीज़ों के बारे में जानकारी देने में मदद करता है. यह आपके डिवाइस के कैमरे और सेंसर का इस्तेमाल करके, ऑब्जेक्ट और टेक्स्ट की पहचान करता है. साथ ही, व्यूफ़ाइंडर में दिखने वाली चीज़ों के बारे में भी बताता है.

अहम जानकारी

Lookout को डाउनलोड और इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपके डिवाइस में Android 6.0 और इसके बाद का वर्शन हो. अपने फ़ोन का Android वर्शन देखने और उसे अपडेट करने का तरीका जानें.

इस्तेमाल की जा सकने वाली भाषाएं:

  • अरबी
  • बँगला
  • चीनी (सरल)
  • चेक
  • डैनिश
  • डच
  • अंग्रेज़ी
  • फ़िलिपीनो
  • फ़िनिश
  • फ़्रांसीसी
  • जर्मन
  • ग्रीक
  • गुजराती
  • हिन्दी
  • हंगेरियन
  • इंडोनेशियाई
  • इटैलियन
  • जापानी
  • कन्नड़
  • कोरियाई
  • मराठी
  • नॉर्वेजियाई
  • पोलिश
  • पुर्तगाली (ब्राज़ील)
  • रोमानियाई
  • रूसी
  • स्लोवाक
  • स्पैनिश
  • स्वीडिश
  • तमिल
  • तेलुगु
  • थाई
  • तुर्किये
  • उक्रेनियाई
  • वियतनामी

Lookout को इंस्टॉल और चालू करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Play ऐप्लिकेशन Play स्टोर खोलें.
  2. Lookout – Assisted vision खोजें.
  3. इंस्टॉल करें पर टैप करें.
  4. Lookout को चालू करने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं:
  5. आगे बढ़ें इसके बाद मैं सहमत हूं पर टैप करें.
  6. Lookout को फ़ोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति दें. इसके लिए, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते समय या सिर्फ़ इस बार पर टैप करें.
  7. कोई खाता चुनें.
  8. ठीक है पर टैप करें.

सलाह: Lookout का इस्तेमाल करते समय, अपने डिवाइस को इस तरह पकड़ें कि कैमरा सामने की तरफ़ हो.

Lookout के मोड इस्तेमाल करना

अलग-अलग गतिविधियों के लिए, Lookout में सात मोड इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

Lookout के एक मोड से दूसरे मोड पर स्विच करना

  1. मोड बदलने के लिए सबसे ऊपर बाईं ओर जाकर, मोड चुनें मेन्यू पर टैप करें.
  2. आपको जिस मोड का इस्तेमाल करना है उस पर टैप करें.
    • अगर आपके डिवाइस पर TalkBack का इस्तेमाल किया जाता है, तो अपनी स्क्रीन पर दो बार टैप करें.
  3. कोई मोड चुनें:
    • टेक्स्ट: किसी टेक्स्ट को पढ़ने के लिए, अपने कैमरे को उसके सामने ले जाएं. अगर टेक्स्ट को पढ़ने में समस्या हो रही है, तो:
      • अपने डिवाइस को लैंडस्केप या पोर्ट्रेट मोड में आज़माएं.
      • कैमरे को टेक्स्ट से दूर या उसके पास ले जाएं.
      • कोई टेक्स्ट न मिलने पर, Lookout आपको इसकी सूचना देगा.
      • अगर आपने भाषा को “भाषा का पता लगाएं” पर सेट किया है, तो Lookout, काम करने वाली किसी भी भाषा में टेक्स्ट की पहचान अपने-आप करता है और उसे पढ़कर सुनाता है.
    • एक्सप्लोर (बीटा): कैमरे को अपने चारों ओर घुमाएं और अपने आस-पास मौजूद चीज़ों की जानकारी पाएं. जैसे- ऑब्जेक्ट और टेक्स्ट.
      • एक्सप्लोर मोड अभी बीटा वर्शन में उपलब्ध है. यह अन्य मोड की तुलना में कम सटीक नतीजे देता है.
    • फ़ूड लेबल: बारकोड को स्कैन करने या किसी फ़ूड प्रॉडक्ट को उसके सामने वाले हिस्से से पहचानने के लिए, उस प्रॉडक्ट के लेबल को कैमरे के सामने लाएं और धीरे-धीरे घुमाएं.
      • फ़ूड लेबल मोड सिर्फ़ कुछ देशों में उपलब्ध है. फ़ूड लेबल मोड को पहली बार चुनने पर, अतिरिक्त डेटा डाउनलोड करने के लिए निर्देश का पालन करें. डाउनलोड किए गए इस डेटा से, फ़ूड लेबल मोड को कई तरह के काम करने में मदद मिलती है. जैसे- फ़ूड के लेबल पहचानना, ज़्यादा तेज़ी से नतीजे पाना, और ऑफ़लाइन मोड में काम करना.
    • दस्तावेज़: इसका इस्तेमाल करके, किसी दस्तावेज़ में मौजूद सभी पेज पढ़े जा सकते हैं.
      • अपने डिवाइस को पोर्ट्रेट मोड में रखें और उसे धीरे-धीरे घुमाएं.
      • पूरे दस्तावेज़ की फ़ोटो क्लिक करने के लिए, Lookout से रीयल-टाइम में मिलने वाला निर्देश सुनें.
      • स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट को पढ़ने के लिए, “स्नैपशॉट लें” बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है. Lookout कभी-कभी, कैमरे से देखे जा रहे टेक्स्ट की तुलना में स्नैपशॉट में मौजूद टेक्स्ट को बेहतर तरीके से पढ़ सकता है.
    • मुद्रा: मुद्रा की पहचान करने के लिए, कैमरे के सामने एक बार में सिर्फ़ एक बैंकनोट रखें.
      • यह मोड सिर्फ़ डॉलर, यूरो या भारतीय रुपये के लिए उपलब्ध है. यह सिक्कों की पहचान नहीं करता.
    • इमेज: किसी इमेज को कैप्चर, अपलोड या शेयर करके, उसके बारे में जानकारी पाएं.
      • Lookout, इमेज में मौजूद टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट की पहचान करता है.
      • इमेज पहचानने में Lookout की मदद करने के लिए, अपने डिवाइस को पकड़कर रखें और उसे धीरे-धीरे घुमाएं. साथ ही, Lookout से रीयल-टाइम में ऑब्जेक्ट की पहचान करने के बारे में जानें.
      • इमेज कैप्चर करने के लिए, कैप्चर करें या सेल्फ़ी पर टैप करें. Lookout पर इमेज अपलोड या शेयर भी की जा सकती है.
      • कैप्चर की गई इमेज को डाउनलोड करने के लिए, स्क्रीन पर डाउनलोड करें पर टैप करें.
      • आपको इमेज की पूरी जानकारी अंग्रेज़ी में मिल सकती है.
      • अगर अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम या कनाडा में अंग्रेज़ी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, तो फ़ॉलो-अप सवालों को पूछने और एआई की मदद से उनके जवाब पाने के लिए, कीबोर्ड या अपनी आवाज़ का इस्तेमाल किया जा सकता है. सवाल और जवाब के नतीजों से मिली संतुष्टि को शेयर करने के लिए, पसंद है Thumbs up या नापसंद है Thumbs down पर टैप करें.
      • खराब रोशनी, धुंधली इमेज, लो रिज़ॉल्यूशन, और पूरी इमेज न दिखने से, इमेज कैप्चर करने और उसके बारे में जानकारी देने वाले नतीजों पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा, इमेज के कंपोज़िशन और कॉन्टेंट की वजह से भी नतीजों पर असर पड़ सकता है.
    • ढूंढें: ऑब्जेक्ट की पहले से मौजूद सूची में से ढूंढने के लिए, कोई ऑब्जेक्ट चुनें.
      • किसी ऑब्जेक्ट को चुनने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर वह आइटम चुनें जिसे आपको ढूंढना है पर टैप करें.
        • डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर, कुर्सी के आइकॉन वाली “कुर्सी और टेबल” सेटिंग तय होती है.
      • ऑब्जेक्ट ढूंढने में Lookout की मदद करने के लिए, अपने डिवाइस को पकड़कर रखें और उसे धीरे-धीरे घुमाएं. साथ ही, Lookout से रीयल-टाइम में ऑब्जेक्ट की पहचान करने के बारे में जानें.
      • ज़्यादातर फ़ोन में, खोजे जा रहे ऑब्जेक्ट की दिशा और दूरी के बारे में निर्देश मिल सकते हैं.
      • ढूंढे जा सकने वाले ऑब्जेक्ट की सूची में ये शामिल हैं:
        • कुर्सी और टेबल
        • दरवाज़े और खिड़कियां
        • कप
        • बोतल और कैन
        • बर्तन और टेबलवेयर
        • वाहन
        • बाथरूम

Lookout इस्तेमाल करने का तरीका

कैमरा चालू और बंद करना

कैमरे को चालू या बंद करने के लिए, कैमरा चालू या बंद करें पर टैप करें.

  • अगर आपके डिवाइस पर TalkBack का इस्तेमाल किया जाता है, तो अपनी स्क्रीन पर दो बार टैप करें.

ध्यान दें: कैमरा चालू करने पर, आपका फ़ोन वाइब्रेट होता है.

पढ़ने में मदद करने वाले टूल की मदद से टेक्स्ट पढ़ना

पढ़ने में मदद करने वाले टूल इन मोड के लिए उपलब्ध हैं:

  • डॉक्यूमेंट मोड
  • इमेज मोड
  • हाल ही के

इन टूल की मदद से, पढ़ने की स्पीड में बदलाव किया जा सकता है. चाहे, टेक्स्ट को पढ़कर सुनाने की सुविधा चालू हो या हाइलाइट की गई टेक्स्ट को पढ़कर सुनाने की सुविधा. साथ ही, इन टूल की मदद से, डिसप्ले के विकल्पों में भी बदलाव किया जा सकता है. जैसे:

  • फ़ॉन्ट चुनना
  • टेक्स्ट का साइज़ और उसके दिखने का तरीका
  • बैकग्राउंड या टेक्स्ट का कलर कंट्रास्ट
  • अक्षरों के बीच की दूरी
  • लाइन की ऊंचाई

दस्तावेज़ मोड में 'पढ़ने में मदद करने वाले टूल' चालू करने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर, टेक्स्ट पढ़ने को आसान बनाने वाली सेटिंग पर टैप करें.

दस्तावेज़ मोड में 'पढ़ने में मदद करने वाले टूल' चालू करने का दूसरा तरीका:

  1. सेटिंग पर जाएं.
  2. इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, पढ़ने में मदद करने वाले टूल की सेटिंग पर टैप करें.

भाषा, देश का नाम, और मुद्रा बदलना

Lookout, डिफ़ॉल्ट रूप से “भाषा का पता लगाएं” विकल्प पर सेट होता है.

  • इन मोड के लिए भाषा बदली जा सकती है:
    • टेक्स्ट
    • दस्तावेज़
    • एक्सप्लोर करें
  • मुद्रा मोड के लिए मुद्रा बदलना
  • फ़ूड लेबल के लिए देश की जानकारी बदलना

इसकी मदद से, एक से ज़्यादा भाषाओं में Lookout का इस्तेमाल किया जा सकता है.

डिफ़ॉल्ट भाषा, मुद्रा या देश बदलने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Lookout Lookout खोलें.
  2. बसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. मेन्यू में जाकर, उस विकल्प पर टैप करें जिसमें बदलाव करना है:
    • भाषा बदलने के लिए:
      1. टेक्स्ट, दस्तावेज़, एक्सप्लोर करें (बीटा वर्शन) या इमेज (बीटा वर्शन) पर टैप करें.
      2. सबसे ऊपर, भाषा पर टैप करें.
      3. ड्रॉपडाउन मेन्यू से, अपनी पसंद की भाषा चुनें.
      4. कैमरे को उस टेक्स्ट पर फ़ोकस करें जिसे आपको पढ़ना है.
    • मुद्रा बदलने के लिए:
      1. मुद्रा पर टैप करें.
      2. सबसे ऊपर, मुद्रा पर टैप करें.
      3. ड्रॉपडाउन मेन्यू से, अपनी पसंद की मुद्रा चुनें.
      4. सेव करें इसके बाद डाउनलोड करें पर टैप करें.
      5. कैमरे को उस मुद्रा पर फ़ोकस करें जिसे आपको पढ़ना है.
    • देश बदलने के लिए:
      1. फ़ूड लेबल पर टैप करें.
      2. सबसे ऊपर, देश पर टैप करें.
      3. ड्रॉपडाउन मेन्यू से, अपनी पसंद का देश चुनें.
      4. सेव करें इसके बाद डाउनलोड करें पर टैप करें.
      5. कैमरे को उस फ़ूड लेबल पर रखें जिसे आपको पढ़ना है.

हाल ही के नतीजे देखना या उन्हें शेयर करना

अपनी हाल की सूची में, उन आइटम का इतिहास देखा जा सकता है जिनका Lookout ने पता लगाया है. साथ ही, उनकी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर की जा सकती है.

  1. हाल के कॉल पर टैप करें.
  2. अपने हाल ही के देखे गए आइटम को एक-एक करके देखें.
  3. जानकारी पाने के लिए, किसी आइटम को चुनें.
  4. किसी आइटम को शेयर करने के लिए, शेयर करें साझा करें पर टैप करें.
    • उपलब्ध होने पर टेक्स्ट, इमेज या दोनों शेयर किए जा सकते हैं.
  5. वह ऐप्लिकेशन चुनें जिस पर नतीजा शेयर या सेव करना है.

ध्यान दें: Lookout को बंद करने पर, हाल के आइटम अपने-आप मिट जाते हैं.

Lookout की सेटिंग बदलना

  1. अपने Android डिवाइस में, Lookout Lookout पर टैप करें.
  2. खाता मेन्यू इसके बाद Lookout की सेटिंग पर टैप करें.
  3. नीचे दी गई सेटिंग की समीक्षा करें या उनमें बदलाव करें:
    • फ़्लैशलाइट का अपने-आप चालू या बंद होना: इमेज को आसानी से पहचानने के लिए, फ़्लैशलाइट की अपने-आप चालू या बंद होने वाली सेटिंग को चालू करें.
    • दस्तावेज़ स्कैन करने से जुड़ी सलाह: दस्तावेज़ स्कैन करने के लिए निर्देश पाएं.
    • हैप्टिक फ़ीडबैक: कार्रवाइयों की पुष्टि करने के लिए, वाइब्रेशन सुविधा इस्तेमाल करें.
    • लिखाई को बोली में बदलने की आउटपुट सेटिंग: सिर्फ़ Lookout के लिए, लिखाई को बोली में बदलने की सेटिंग चुनें. ये सेटिंग आपके सिस्टम की, लिखाई को बोली में बदलने की सेटिंग से अलग हैं. इन सेटिंग की मदद से, बोलने की स्पीड और पिच में बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, इनमें बदलाव के बाद ऑडियो सैंपल को चलाकर सुना जा सकता है. इन सेटिंग को सिस्टम डिफ़ॉल्ट पर रीसेट भी किया जा सकता है.
    • नैचुरल लगने वाली आवाज़ें: पढ़ने के टूल की सेटिंग में, नैचुरल लगने वाली आवाज़ों की सूची में से कोई आवाज़ चुनें.

सहायता और सुझाव

Lookout को बेहतर बनाने के लिए, आपको समय-समय पर छोटे-छोटे सर्वे की मदद से सुझाव, राय देने या शिकायत करने के अनुरोध मिलेंगे. आपके पास किसी भी समय सुझाव, राय देने या शिकायत करने का विकल्प होता है:

  1. अपने Android डिवाइस में, Lookout Lookout पर टैप करें.
  2. खाता मेन्यू इसके बाद सहायता पाएं और सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर टैप करें.

अगर आपको Lookout की सुविधा के बारे में कोई और मदद चाहिए, तो दिव्यांगों के लिए Google सहायता टीम से संपर्क करें.

अपना डेटा मिटाना

  1. अपने Android डिवाइस में, Lookout Lookout पर टैप करें.
  2. खाता मेन्यू इसके बाद Lookout की सेटिंग इसके बाद इमेज मोड की सेटिंग पर टैप करें.
  3. इमेज मोड के डेटा कलेक्शन की सुविधा बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
9847916318301751694
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false