मोर्स कोड में लिखना

आपके पास मोबाइल डिवाइस से, मोर्स कोड में लिखने की सुविधा है.

Tania’s Story: Morse code meets machine learning

अहम जानकारी: मोर्स कोड अंग्रेज़ी (अमेरिका) में Android 5.0 और इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर उपलब्ध है.

कॉन्टेंट की सूची

पहला चरण: Gboard डाउनलोड करना

दूसरा चरण: मोर्स कीबोर्ड सेट अप करना

तीसरा चरण: मोर्स कोड का इस्तेमाल करना

बाहरी स्विच से कनेक्ट करना

मोर्स लेआउट के लिए सेटिंग बदलना

सहायता पाएं

पहला चरण: Gboard डाउनलोड करें

अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Gboard इंस्टॉल करें.

दूसरा चरण: मोर्स कीबोर्ड सेटअप करें

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम उसके बाद भाषाएं और इनपुट पर टैप करें.
  3. वर्चुअल कीबोर्ड उसके बाद Gboard पर टैप करें.
  4. भाषाएं उसके बाद इंग्लिश (यूएस) पर टैप करें.
  5. दिए गए विकल्पों को एक-एक कर दाईं ओर स्वाइप करें, फिर मोर्स कोड पर टैप करें.
  6. हो गया पर टैप करें.

तीसरा चरण: मोर्स कोड का इस्तेमाल करना

मोर्स कोड का लेआउट, सुलभता सेवाओं के साथ काम करता है. इनमें 'टॉकबैक', 'ऐक्सेस करने का तरीका बदलें' या 'चुनें और सुनें' जैसी सेवाएं शामिल हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, कोई ऐसा ऐप्लिकेशन खोलें जिसमें टाइप किया जा सकता है, जैसे कि Gmail या Keep.
  2. उस जगह पर टैप करें जहां कुछ टाइप किया जा सकता है.
  3. ग्लोब ग्लोब पर टैप करें. अगर आपने दूसरी भाषाओं को सेट अप किया है, तो मोर्स कोड आने तक टैप करते रहें.
  4. बिंदु (.) और डैश (-) बटन का इस्तेमाल करके टेक्स्ट टाइप करें.

सलाह: कोई गेम खेलने और सीखने में मदद करने वाले दूसरे टूल ढूंढने के लिए, g.co/morse पर जाएं.

बाहरी स्विच से कनेक्ट करना

Gboard उन बटनों को अपने-आप पहचान लेगा जिन्हें आपके स्विच डिवाइस ने बिंदु (.) और डैश (-) वर्णों का इस्तेमाल करने के लिए चुना है.

किसी बाहरी स्विच डिवाइस की मदद से मोर्स कोड डालने के लिए, Android की 'ऐक्सेस करने का तरीका बदलें' सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम उसके बाद भाषाएं और इनपुट उसके बाद सामान्य कीबोर्ड पर टैप करें.
  3. वर्चुअल कीबोर्ड दिखाएं चालू करें.

सलाह: अगर आपके पास दो से ज़्यादा स्विच हैं, तो अन्य स्विच को दूसरी कार्रवाइयों के लिए चुनें.

मोर्स लेआउट के लिए सेटिंग बदलना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम उसके बाद भाषाएं और इनपुट पर टैप करें.
  3. वर्चुअल कीबोर्ड उसके बाद Gboard पर टैप करें.
  4. भाषाएं उसके बाद मोर्स कोड पर टैप करें.
  5. यहां से बटन दबाने पर आवाज़ सुनाई देना, वर्ण टाइप करने और उसका आउटपुट आने के बीच का समय और कीस्ट्रोक दोहराना जैसी सेटिंग चालू की जा सकती हैं.

टाइप करते हुए सुझाव सुनना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "मोर्स लेआउट के लिए सेटिंग बदलना" में, दिए गए पहले से चौथे चरण का पालन करें.
  2. बटन दबाने पर आवाज़ सुनाई देने की सुविधा चालू करें.

वर्ण टाइप करने और उसका आउटपुट आने के बीच का समय बदलना

किसी मोर्स कोड के क्रम को अक्षर में बदलने के लिए, Gboard कितनी देर इंतज़ार करेगा, आपके पास यह तय करने का विकल्प है. हर अक्षर मैन्युअल तरीके से भी डाला जा सकता है.

  • Gboard के इंतज़ार करने के समय में बदलाव करें:
    1. स्पेसबार को दबाकर रखें.
    2. भाषा की सेटिंग उसके बाद मोर्स (अमेरिका) उसके बादवर्ण टाइप करने के बीच का समय पर टैप करें.
  • टेक्स्ट वाले फ़ील्ड में मैन्युअल तरीके से कोई वर्ण डालें:
    1. "वर्ण टाइप करने के बीच का समय" को "कभी नहीं" पर सेट करें.
    2. मोर्स कोड को ढूंढें और मिलने पर स्पेसबार दबाएं.

शब्द टाइप करने और उसका आउटपुट आने के बीच का समय सेट करना

इस सुविधा को चालू करने पर, टाइप करते समय अक्षरों को शब्दों में बदलने में कितना समय लगेगा, यह तय करने का विकल्प आपके पास होता है.

  • डिफ़ॉल्ट रूप से यह सेटिंग बंद रहती है. इसका मतलब है कि अभी तक कोई समय तय नहीं किया गया है.
  • अगर आपने अक्षरों को शब्दों में बदलने का समय एक सेकंड पर सेट करके "नमस्ते" टाइप किया है, तो आपका कीबोर्ड, एक सेकंड के बाद टेक्स्ट फ़ील्ड में वह शब्द और एक खाली जगह जोड़ देगा.

सलाह: 'शब्द टाइप करने और उसका आउटपुट आने के बीच का समय' चालू करने पर, आपके कीबोर्ड में पहले की तरह, शब्दों को अपने-आप ठीक करने, शब्दों का सुझाव देने, और उनके अनुमान लगाने की सुविधा चालू रहती है.

कीस्ट्रोक दोहराना

कीस्ट्रोक दोहराने के लिए: बिंदु (.) या डैश (-) को दबाए रखें.

बटन को दबाए रखकर लगातार टाइप करने की सुविधा चालू होने पर, आप ये काम कर सकते हैं:

  • लगातार टाइप करने की प्रक्रिया शुरू करने का समय सेट करना
  • कीस्ट्रोक दोहराने की दर की रफ़्तार सेट करना

ज़्यादा मदद पाएं

मोर्स कोड से जुड़ी ज़्यादा मदद पाने के लिए, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11045344095565846484
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false