सुलभता सुविधा के शॉर्टकट की मदद से, सुलभता वाले ऐप्लिकेशन को तेज़ी से चालू किया जा सकता है या एक ऐप्लिकेशन से दूसरे पर तुरंत जाया जा सकता है. सुलभता वाले हर ऐप्लिकेशन के लिए, आप शॉर्टकट चुन सकते हैं.
अहम जानकारी:
- इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 12 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपना Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन छूनी होगी.
सुलभता सुविधा के शॉर्टकट की मदद से, सुलभता वाले ऐप्लिकेशन को तेज़ी से चालू किया जा सकता है या एक ऐप्लिकेशन से दूसरे पर तुरंत जाया जा सकता है. सुलभता से जुड़े हर ऐप्लिकेशन के लिए, कोई शॉर्टकट चुना जा सकता है.
Learn how to set up accessibility shortcuts on your Pixel phone with our step-by-step tutorial.
कॉन्टेंट की सूची
पहला चरण: सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट सेट अप करना
ज़रूरी नहीं: डिवाइस के नेविगेशन को बटन या हाथ के जेस्चर वाले नेविगेशन में बदलना
दूसरा चरण: सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल करना
- सुलभता बटन पर टैप करना
- फ़्लोट करने वाले सुलभता बटन पर टैप करना
- फ़्लोट करने वाले सुलभता बटन की सेटिंग बदलना
- दो उंगलियों से नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करना. अगर टॉकबैक की सुविधा चालू हो, तो तीन उंगलियों से नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करना
- आवाज़ बटन का शॉर्टकट
सुलभता ऐप्लिकेशन के शॉर्टकट हटाना
डेवलपर के लिए: सुलभता बटन जोड़ना
पहला चरण: सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट सेट अप करना
आप Android डिवाइस पर सुलभता वाले जिन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए जितने चाहें उतने शॉर्टकट सेट कर सकते हैं.
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुलभता पर टैप करें.
- वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसका इस्तेमाल शॉर्टकट के ज़रिए करना है.
- शॉर्टकट की सेटिंग चुनें, जैसे कि टॉकबैक का शॉर्टकट या ज़ूम करने की सुविधा का शॉर्टकट.
- कोई शॉर्टकट चुनें:
- सुलभता बटन पर टैप करें: अपनी स्क्रीन पर सुलभता बटन पर टैप करें.
- आवाज़ बटन दबाकर रखें: आवाज़ वाले दोनों बटन दबाकर रखें.
- उंगली से स्वाइप करें: दो उंगलियों से सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें. अगर TalkBack की सुविधा चालू है, तो तीन उंगलियों से स्वाइप करें.
- ज़ूम करने के लिए तीन बार टैप करें: स्क्रीन पर तीन बार टैप करें.
- क्विक सेटिंग का शॉर्टकट: स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें. क्विक सेटिंग के शॉर्टकट के बारे में ज़्यादा जानें.
- सेव करें पर टैप करें.
ज़रूरी नहीं: डिवाइस के नेविगेशन को बटन या हाथ के जेस्चर वाले नेविगेशन में बदलना
कई डिवाइसों पर, तीन बटन वाले नेविगेशन और जेस्चर वाले नेविगेशन में से कोई भी चुना जा सकता है.
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सिस्टम हाथ के जेस्चर सिस्टम नेविगेशन चुनें.
- नेविगेशन के लिए नया विकल्प चुनें.
नेविगेशन टाइप के लिए शॉर्टकट
दोनों तरह के नेविगेशन के लिए, अलग-अलग शॉर्टकट उपलब्ध हैं:
- तीन बटन वाला नेविगेशन:
- नेविगेशन बार में दिया गया सुलभता बटन
- फ़्लोट करने वाला सुलभता बटन
- जेस्चर वाला नेविगेशन:
- फ़्लोट करने वाला सुलभता बटन
- जेस्चर वाला नेविगेशन
- दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करना
- अगर टॉकबैक की सुविधा चालू है, तो तीन उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करना
दूसरा चरण: सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल करना
सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट चालू करने के बाद, उनका इस्तेमाल सुलभता ऐप्लिकेशन चालू करने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा, इन शॉर्टकट की मदद से एक सुलभता ऐप्लिकेशन से दूसरे पर जाने की सुविधा भी मिलती है. हर शॉर्टकट के बारे में, नीचे दी गई सलाह पढ़ें.
सुलभता बटन पर टैप करना
- कोई ऐप्लिकेशन चालू करना: नेविगेशन बार में, सुलभता पर टैप करें.
- एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाना: अगर आपने एक से ज़्यादा ऐप्लिकेशन को सुलभता बटन की मदद से चालू करने के लिए सेट किया है, तो सुलभता को दबाकर रखें. मेन्यू में जाकर, नया ऐप्लिकेशन चुनें.
फ़्लोटिंग सुलभता बटन पर टैप करना
- कोई ऐप्लिकेशन चालू करना या एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाना: फ़्लोटिंग सुलभता बटन पर टैप करें.
- फ़्लोटिंग सुलभता बटन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना: फ़्लोटिंग सुलभता बटन को खींचकर उस जगह पर छोड़ें जहां इसे ले जाना है.
- फ़्लोटिंग सुलभता बटन का साइज़ बदलना: फ़्लोटिंग सुलभता बटन को छोटा करने के लिए, उसे छुएं और स्क्रीन में किनारे की ओर खींचें.
फ़्लोटिंग सुलभता बटन की सेटिंग बदलना
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुलभता सुलभता बटन को चुनें.
- तय करना कि फ़्लोटिंग बटन का इस्तेमाल करना है या नहीं: जगह में जाकर, दूसरे ऐप्लिकेशन के ऊपर फ़्लोट करे चुनें.
- बटन का साइज़ बदलना: साइज़ चुनें और नया साइज़ सेट करें.
- बटन को फ़ेड करने के लिए पारदर्शिता का लेवल सेट करना: बटन का इस्तेमाल न होने पर, उसे फ़ेड करने के लिए पारदर्शिता का लेवल सेट करें. इसके लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
दो उंगलियों से नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करना. अगर TalkBack चालू है, तो तीन उंगलियों से नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करना
- कोई ऐप्लिकेशन चालू करना: स्क्रीन पर दो उंगलियों से सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें. अगर टॉकबैक चालू है, तो तीन उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
- एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाना: अगर आपने एक से ज़्यादा ऐप्लिकेशन को सुलभता बटन की मदद से चालू करने के लिए सेट किया है, तो स्क्रीन पर दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करके उंगलियों को स्क्रीन पर रखें. अगर टॉकबैक चालू है, तो तीन उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें और उंगलियों को स्क्रीन से ऊपर उठाएं. मेन्यू में जाकर, नया ऐप्लिकेशन चुनें.
आवाज़ बटन का शॉर्टकट
- किसी ऐप्लिकेशन को चालू करना: आवाज़ बटन को तब तक दबाकर रखें, जब तक शॉर्टकट मेन्यू न दिखे. इसके बाद, वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे इस्तेमाल करना है.
- एक ऐप्लिकेशन से दूसरे पर जाना: दोनों आवाज़ बटन को एक साथ दबाकर रखें. शॉर्टकट मेन्यू खुलने पर, वह ऐप्लिकेशन चुनें जो आपको इस्तेमाल करना है.
- वे ऐप्लिकेशन चुनना जिन्हें आवाज़ बटन वाले शॉर्टकट की मदद से चालू करना है: आवाज़ कम और ज़्यादा करने वाले बटन को एक साथ दबाकर रखें. शॉर्टकट मेन्यू खुलने पर, शॉर्टकट में बदलाव करें चुनें. वे सुविधाएं चुनें जिन्हें इस शॉर्टकट की मदद से इस्तेमाल करना है. इसके बाद, हो गया पर टैप करें.
सुलभता ऐप्लिकेशन के शॉर्टकट हटाना
ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 14 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुलभता पर टैप करें.
- वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आपको सुलभता ऐप्लिकेशन के शॉर्टकट से हटाना है.
- इसे बंद करने के लिए, सुलभता ऐप्लिकेशन के शॉर्टकट से चुने हुए का निशान हटाएं.
- सेव करें पर टैप करें.
डेवलपर के लिए: सुलभता बटन जोड़ना
सुलभता सेवा में सुलभता बटन इस्तेमाल करने के बारे में जानें.
ज़्यादा मदद पाएं
'सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट' से जुड़ी ज़्यादा मदद पाने के लिए, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.