ऑटो क्लिक की सुविधा (कर्सर रुकने की अवधि के हिसाब से)

इनमें से कुछ चरण Android 11.0 और उसके बाद वाले वर्शन पर ही काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

अगर आप Android डिवाइस के साथ माउस का इस्तेमाल करते हैं, तो कर्सर को इस तरह सेट कर सकते हैं कि एक तय समय तक रुकने के बाद, वह अपने-आप क्लिक हो जाए. यह सुविधा मोटर इंपेयरमेंट से पीड़ित उपयोगकर्ताओं (ऐसे लोग जिनके शरीर का कोई अंग पूरी तरह से काम नहीं करता या ठीक तरह से काम नहीं करता) के लिए मददगार हो सकती है.

पहला चरण: Android डिवाइस से माउस को जोड़ना

ब्लूटूथ या यूएसबी का इस्तेमाल करके, माउस को Android डिवाइस से जोड़ें. ज़्यादा जानकारी के लिए अपने डिवाइस से जुड़े निर्देश देखें, जैसे फ़ोन या टैबलेट जोड़ने का तरीका.

दूसरा चरण: ऑटो क्लिक (कर्सर रुकने की अवधि) को चालू करना

  1. अपने डिवाइस में सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पहले सुलभता पर, फिर ऑटो क्लिक (कर्सर रुकने की अवधि) पर टैप करें. कुछ डिवाइस पर यह सेटिंग, कर्सर रुकने के बाद क्लिक करें के नाम से दिखती है.
  3. चुनें कि आप कर्सर रुकने और अपने-आप क्लिक होने के बीच कितनी देरी चाहते हैं:
    • कम देरी (0.2 सेकंड)
    • कुछ समय की देरी (0.6 सेकंड)
    • लंबे समय की देरी (1 सेकंड)
    • अपनी पसंद के हिसाब से सेट करें

तीसरा चरण: ऑटो क्लिक का इस्तेमाल करना

  1. माउस को उस जगह पर ले जाएं जहां आप क्लिक करना चाहते हैं.
  2. माउस को घुमाना बंद करें.
  3. उस जगह पर अपने-आप क्लिक हो जाएगा.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13991408390908437038
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false