स्विच ऐक्सेस की सेटिंग में बदलाव करना

स्विच ऐक्सेस को अपनी ज़रूरतों और प्राथमिकताओं के हिसाब से बनाने के लिए, सेटिंग को पसंद के मुताबिक सेट किया जा सकता है. इसके लिए, अपनी सेटिंग में पसंद के मुताबिक बदलाव करें.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन छूनी होगा.

कॉन्टेंट की सूची

स्विच ऐक्सेस की सेटिंग वाली स्क्रीन खोलना

स्कैन करने के लिए स्विच तय करना

मेन्यू को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

ग्लोबल कार्रवाइयों के लिए स्विच तय करना

स्कैन करने की सुविधा को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

डिसप्ले और आवाज़

स्विच से होने वाली कार्रवाई का तरीका तय करना

सहायता पाएं

स्विच ऐक्सेस की सेटिंग वाली स्क्रीन खोलना

स्विच ऐक्सेस की सेटिंग में बदलाव करना:
  1. अपने डिवाइस में मौजूद, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद स्विच ऐक्सेस इसके बाद सेटिंग खोलें.

स्कैन करने के लिए स्विच तय करना

Android के लिए, स्विच ऐक्सेस को सेट अप करने पर, अलग-अलग काम के लिए स्विच या कीबोर्ड के बटन चुने जा सकते हैं. नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके, अलग-अलग काम के लिए तय किए गए स्विच कभी भी बदले जा सकते हैं:

  1. स्विच ऐक्सेस की सेटिंग वाली स्क्रीन पर, स्कैन करने के लिए स्विच तय करें पर टैप करें.
  2. आपको जो कार्रवाई तय करनी है उसे चुनें. चुनी गई कार्रवाई के लिए पहले से तय किए गए स्विच, डायलॉग बॉक्स में दिखते हैं.
  3. आपको जिस स्विच को जोड़ना या हटाना है उसे दबाएं.

नीचे दिए गए सेक्शन में, पसंद के मुताबिक तय किए गए स्विच के उदाहरण शामिल हैं.

कोई कार्रवाई करने के लिए, एक से ज़्यादा स्विच तय करना

कोई कार्रवाई करने के लिए, एक से ज़्यादा बटन या स्विच भी तय किए जा सकते हैं. अगर स्विच के तौर पर स्टैंडर्ड कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है और आपको पूरे कीबोर्ड को एक स्विच की तरह इस्तेमाल करना हो, तो यह तरीका मददगार साबित हो सकता है.

'पीछे जाएं' स्विच तय करना

पीछे जाएं का बटन या स्विच दबाने पर, स्क्रीन पर हाइलाइट किए गए आइटम पहले जैसे हो जाते हैं और पिछला आइटम हाइलाइट हो जाता है. यह सिर्फ़ स्क्रीन पर मौजूद आइटम के हाइलाइट पर असर डालता है. अगर चरणों में स्कैन करने का विकल्प इस्तेमाल करना है, तो पीछे जाएं बटन या स्विच दबाने पर हाइलाइट किया गया मौजूदा आइटम पहले जैसा हो जाएगा और अगला आइटम हाइलाइट हो जाएगा. ग्रुप में आइटम चुनने का तरीका इस्तेमाल करने पर, पीछे जाएं बटन या स्विच दबाने पर हाइलाइट किया गया आइटम पहले जैसा हो जाएगा.

सलाह: पीछे जाएं बटन या स्विच दबाने से, कुछ कार्रवाइयां पहले जैसी नहीं होती, जैसे कि किसी ऐप्लिकेशन को खोलना.

अपने-आप स्कैन होने की सुविधा के लिए, 'दिशा बदलें' स्विच तय करना

अपने-आप स्कैन होने की सुविधा में, अगर आपको स्कैन की दिशा बदलने के लिए दूसरा स्विच जोड़ना है, तो अपने-आप स्कैन होने की दिशा बदलें सेट अप करें.

हाइलाइट किए गए आइटम पर कार्रवाइयां करने के लिए, स्विच तय करना

हाइलाइट किए गए आइटम पर कई कार्रवाइयां की जा सकती हैं, जैसे कि आगे स्क्रोल करना, पीछे स्क्रोल करना, और दबाकर रखना.

सलाह: अगर ग्रुप में आइटम चुनने के लिए, दो से ज़्यादा स्विच इस्तेमाल किए जाते हैं, तो ये कार्रवाइयां ठीक से काम नहीं करतीं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि एक बार में एक से ज़्यादा आइटम हाइलाइट किए जा सकते हैं.

मेन्यू को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

मेन्यू को पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा चालू करना

मेन्यू को पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा को चालू करने पर, स्विच ऐक्सेस के ग्लोबल मेन्यू में दिखने वाले आइटम को बदलने का विकल्प आपको मिल जाता है. टॉगल बंद होने पर, आपके किए गए बदलाव ग्लोबल मेन्यू में अपडेट नहीं होते. ग्लोबल मेन्यू को पसंद के मुताबिक बनाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, स्विच ऐक्सेस से जुड़ी सलाह पर जाएं.

डिफ़ॉल्ट मेन्यू पर वापस जाना

मेन्यू को पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा को चालू करें को "चालू करें" पर टॉगल करने पर, हो सकता है कि स्विच ऐक्सेस के ग्लोबल मेन्यू में दिखने वाले आइटम, अपनी डिफ़ॉल्ट जगह से हटा या छिपा दिए जाएं. इन बदलावों को पहले जैसा करने और ग्लोबल मेन्यू को उसकी डिफ़ॉल्ट स्थिति में वापस लाने के लिए, डिफ़ॉल्ट मेन्यू पर वापस जाएं चुनें.

ग्लोबल कार्रवाइयों के लिए स्विच तय करना

एक से ज़्यादा स्विच का इस्तेमाल करने पर, कुछ खास कार्रवाइयों के लिए स्विच तय किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, फटाफट सेटिंग के तौर पर कोई खास बटन तय की जा सकती है.

  1. स्विच ऐक्सेस की सेटिंग वाली स्क्रीन पर, ग्लोबल मेन्यू के विकल्प वाली कार्रवाइयों के लिए स्विच तय करें पर टैप करें.
  2. इन कार्रवाइयों में से किसी के लिए भी स्विच तय करें: वापस जाएं, होम पेज, सूचनाएं, फटाफट सेटिंग, और खास जानकारी.

स्कैन करने की सुविधा को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

स्विच ऐक्सेस की सुविधा इस्तेमाल करते समय स्क्रीन पर मौजूद आइटम को स्कैन करने के कई तरीके होते हैं. इन तरीकों के ज़रिए आइटम को बारी-बारी से हाइलाइट किया जाता है. इनमें से कोई विकल्प चुनकर ऐसा किया जा सकता है.

अपने-आप स्कैन होने की सुविधा

अपने-आप स्कैन होने की सुविधा की मदद से, स्क्रीन पर मौजूद आइटम अपने-आप हाइलाइट हो जाते हैं. ऐसा तब तक होता है, जब तक कोई आइटम नहीं चुना जाता. स्कैन शुरू करने के लिए, हाइलाइट किया गया आइटम चुनें. इसके लिए, स्विच को दो बार दबाएं.

अपने-आप स्कैन होने की सुविधा की सेटिंग में, ये विकल्प शामिल हैं:

अपने-आप स्कैन होने में लगने वाला समय

चुनें कि हर आइटम कितने सेकंड तक हाइलाइट रहेगा.

पहले आइटम को स्कैन करने में होने वाली देरी

दूसरे आइटम को हाइलाइट करने से पहले, पहले आइटम को स्कैन करने में होने वाली देरी के लिए अतिरिक्त समय चुनें. इस अतिरिक्त समय को अपने-आप होने वाले स्कैन में लगने वाले समय में जोड़ दिया जाता है. अगर पहला आइटम ज़्यादा समय तक हाइलाइट रहता है, तो नई स्क्रीन आने में ज़्यादा समय लगता है. इससे, आपको पहले आइटम को अच्छी तरह से समझने में मदद मिलती है.

अहम जानकारी: इस सेटिंग को बदलने से, "पॉइंट स्कैन" में भी यह सेटिंग बदल जाती है.

स्कैन की संख्या

चुनें कि कितनी बार अपने-आप स्कैन किया जाए.

अहम जानकारी: इस सेटिंग को बदलने से, "पॉइंट स्कैन" में भी यह सेटिंग बदल जाती है.

ज़्यादा निर्देशों के लिए, Android के लिए स्विच ऐक्सेस सेट अप करने का तरीका जानें.

स्कैन करने का तरीका

स्क्रीन को स्कैन करने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका चुनें:

एक-एक करके स्कैन करना

यह स्कैन करने का डिफ़ॉल्ट तरीका है. इससे, स्क्रीन पर मौजूद सभी आइटम एक-एक करके हाइलाइट होते हैं.

सलाह: यह विकल्प चुनने पर, कीबोर्ड के लिए पंक्ति या कॉलम के हिसाब से स्कैन का तरीका इस्तेमाल किया जाएगा.

पंक्ति या कॉलम

स्क्रीन पर एक बार में एक पंक्ति हाइलाइट होती है. ऐसा तब तक होता है, जब तक कोई पंक्ति चुन न ली जाए. इसके बाद, पंक्ति का हर आइटम एक-एक करके हाइलाइट होता है. यह तरीका, एक-एक करके स्कैन करने के तरीके से ज़्यादा तेज़ी से काम करता है.

ग्रुप बनाकर चुनना

यह विकल्प, अपने-आप स्कैन होने की सुविधा बंद होने पर ही उपलब्ध होता है.

सलाह: कुछ डिवाइसों पर, इसे "विकल्प के तौर पर स्कैन करने की सुविधा" कहा जाता है.

ज़्यादा निर्देशों के लिए, Android के लिए स्विच ऐक्सेस सेट अप करने का तरीका जानें.

पॉइंट स्कैन

पॉइंट स्कैन की मदद से, स्क्रीन पर टैप, स्वाइप या ज़ूम करने के लिए किसी खास जगह को चुना जा सकता है. ऐसा तभी किया जा सकता है, जब स्क्रीन पर मौजूद आइटमों के लिए ये कार्यवाइयां करने का विकल्प उपलब्ध हो. आपकी स्क्रीन पर चलने वाली लाइनों से, किसी जगह के हॉरिज़ॉन्टल और वर्टिकल पॉइंट को चुना जा सकता है. पॉइंट स्कैन की सेटिंग में, ये विकल्प शामिल हैं:

लाइन स्पीड

यह सेटिंग सिर्फ़ पॉइंट स्कैन पर लागू होती है. इससे, स्कैन करने वाली लाइन की स्पीड के बारे में पता चलता है. डेंसिटी-इंडिपेंडेंट पिक्सल (dp) प्रति मिलीसेकंड के हिसाब से स्पीड डालें.

पहले आइटम को स्कैन करने में होने वाली देरी

चुनें कि स्कैन शुरू करने के कितने सेकंड बाद, पहले आइटम को स्कैन करना है. अगर पहला आइटम ज़्यादा समय तक हाइलाइट रहता है, तो नई स्क्रीन आने में ज़्यादा समय लगता है. इससे, आपको पहले आइटम को अच्छी तरह से समझने में मदद मिलती है.

अहम जानकारी: इस सेटिंग को बदलने से, "अपने-आप स्कैन होने की सुविधा" में भी यह सेटिंग बदल जाती है.

स्कैन की संख्या

चुनें कि कितनी बार पॉइंट स्कैन किया जाए.

अहम जानकारी: इस सेटिंग को बदलने से, "अपने-आप स्कैन होने की सुविधा" में भी यह सेटिंग बदल जाती है.

पॉइंट स्कैनिंग के बारे में जानने के लिए, स्विच ऐक्सेस का इस्तेमाल करने के बारे में सलाह देखें.

अपने-आप स्कैन शुरू होने की सुविधा

बिना स्विच दबाए स्कैन शुरू करने के लिए, यह विकल्प चालू करें. डिफ़ॉल्ट रूप से, स्कैन करना शुरू करने के लिए आपको स्विच दबाना होगा.

अपने-आप चुनने की सुविधा

इस विकल्प को चालू करके, हाइलाइट किए गए उस आइटम पर टैप किया जा सकता है जिसे चुना गया है. अगर यह विकल्प "बंद" है, तो आइटम पर की जा सकने वाली कार्रवाइयों के विकल्प वाला मेन्यू दिखता है. ऐसा तब होता है, जब चुने गए आइटम पर एक से ज़्यादा कार्रवाइयों की जा सकती हों. ज़्यादा निर्देशों के लिए, स्विच ऐक्सेस का इस्तेमाल करने के बारे में सलाह देखें.

डिसप्ले और आवाज़

स्कैन करके हाइलाइट करने का स्टाइल

अपनी स्क्रीन पर मौजूद हाइलाइटर के लिए, रंग और मोटाई चुनें. ग्रुप बनाकर चुनने के तरीके का इस्तेमाल करने पर, हर ग्रुप के लिए अलग-अलग हाइलाइटर चुना जा सकता है.

बोलकर दी गई जानकारी की आवाज़ और वाइब्रेशन

उपलब्ध कार्रवाइयों और ज़्यादा जानकारी देने वाले टेक्स्ट के बारे में, बोलकर दिए गए जवाब सुनने के लिए, बोलकर दिया गया जवाब सुविधा चालू करें. स्क्रीन न दिखने पर, यह सेटिंग मददगार हो सकती है. इस सेक्शन में, आप आवाज़ और वाइब्रेशन से जुड़ी अन्य सेटिंग में भी बदलाव कर सकते हैं. ज़्यादा निर्देशों के लिए, Android के लिए स्विच ऐक्सेस सेट अप करने का तरीका जानें.

स्विच से होने वाली कार्रवाई का तरीका तय करना

बार-बार स्विच दबने को अनदेखा करना (इसे पहले, "अनजाने में दब गए बटन को अनदेखा करने में लगा समय" कहा जाता था)

चुनें कि स्विच दबाने के बाद कितने सेकंड तक इंतज़ार करना होगा, ताकि स्विच ऐक्सेस और इनपुट स्वीकार कर सके. अगर आपने गलती से एक से ज़्यादा बार स्विच दबाया है, तो अनजाने में दब गए बटन को अनदेखा करने का समय ज़्यादा रखना मददगार हो सकता है.

स्विच छोड़ने पर कार्रवाई करना

स्विच ऐक्सेस वाली कार्रवाइयां स्विच दबाने के बजाय स्विच दबाकर छोड़ने पर भी की जा सकती हैं. इसके लिए, स्विच छोड़ने पर कार्रवाई करने का विकल्प चालू करें. अगर आपको किसी स्विच को दबाने के बजाय, उसे छोड़ना ज़्यादा आसान लगता है, तो यह सेटिंग मददगार हो सकती है.

ज़्यादा मदद पाएं

स्विच ऐक्सेस से जुड़ी ज़्यादा सहायता पाने के लिए, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
830317283438334635
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false