'टॉकबैक' की मदद से, होम स्क्रीन पर इधर-उधर जाना

जब आप डिवाइस को चालू या अनलॉक करते हैं, तब सबसे पहले आपको होम स्क्रीन दिखती है.

होम स्क्रीन ढूंढने के लिए:

  • ज़्यादातर डिवाइसों पर: एक ही बार में, पहले ऊपर और फिर बाईं ओर स्वाइप करें.
  • हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) वाले नेविगेशन की मदद से: स्क्रीन पर सबसे नीचे से, दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • अगर डिवाइस पर होम बटन मौजूद है, तो: होम दबाएं.
  • ज़्यादातर डिवाइसों पर: एक ही बार में, पहले ऊपर और फिर बाईं ओर स्वाइप करें.

पहला चरण: अपना डिवाइस अनलॉक करना

अगर आपके डिवाइस पर पासवर्ड या पिन लगा हुआ है, तो उसे कई तरीकों से अनलॉक किया जा सकता है:

  • लॉक स्क्रीन पर सबसे नीचे से, दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • फ़ेस अनलॉक या फ़िंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करें.
  • छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनें.
    • स्क्रीन पर सबसे नीचे बीच में, अनलॉक बटन ढूंढें. इसके बाद, उस पर दो बार टैप करें.

दूसरा चरण: अपनी होम स्क्रीन पर इधर-उधर जाना

अहम जानकारी: ये निर्देश Pixel के लिए हैं. दूसरे डिवाइसों पर, डिवाइस बनाने वाली कंपनी या आपके Home ऐप्लिकेशन के हिसाब से, आपकी होम स्क्रीन अलग हो सकती है.

अपनी होम स्क्रीन का इस्तेमाल करना

स्वाइप करके, किसी आइटम की जानकारी सुनना

  1. होम स्क्रीन पर, एक आइटम से दूसरे आइटम पर जाने के लिए, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.
  2. आप जिस आइटम को इस्तेमाल करना चाहते हैं उस पर फ़ोकस करें.
    • नेविगेट करने के दौरान, आप जिस आइटम पर फ़ोकस करते हैं उसके बारे में 'टॉकबैक' आपको बताता है.
  3. स्क्रीन पर कहीं भी, दो बार टैप करें.

छूकर, किसी आइटम से जुड़ी जानकारी सुनना

  1. स्क्रीन को एक उंगली से छुएं.
  2. सभी आइटम पर एक-एक करके अपनी उंगली को तब तक खींचें और छोड़ें, जब तक फ़ोकस उस आइटम पर न हो जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
  3. स्क्रीन पर कहीं भी, दो बार टैप करें.

सलाह: अगर आपके डिवाइस में एक से ज़्यादा होम स्क्रीन हैं, तो आप एक होम स्क्रीन से दूसरी होम स्क्रीन पर जा सकते हैं. एक होम स्क्रीन से दूसरी पर जाने के लिए, दो उंगलियों से बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें. 'टॉकबैक' बताता है कि आप कौनसी स्क्रीन पर हैं, जैसे कि "तीसरी में से पहली होम स्क्रीन पर."

होम स्क्रीन के हिस्से

स्टेटस बार

आपको स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से में, यह जानकारी मिल सकती है. जैसे, सूचनाएं, बैटरी की स्थिति, वाई-फ़ाई या ब्लूटूथ. ऐसा हो सकता है कि ऐप्लिकेशन के फ़ुल स्क्रीन मोड में होने पर, स्टेटस बार न दिखे. अगर आपको स्टेटस बार नहीं दिख रहा, तो उसे फिर देखने के लिए 'सूचनाएं' पर जाएं.

सलाह: अगर आपका फ़ोकस स्टेटस बार पर है, तो फ़ोकस को वहां से हटाने के लिए, स्क्रीन के किसी और हिस्से को छुएं.

खोज बार

कुछ Android डिवाइसों में, होम स्क्रीन पर खोज बार मौजूद होता है. इससे, आप बिना किसी दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किए, वेब पर खोज कर सकते हैं. अगर आपके डिवाइस में पहले से खोज बार मौजूद नहीं है, तो आप उसे विजेट के तौर पर जोड़ सकते हैं.

सूचनाएं

'सूचनाएं' में आपको सिस्टम या ऐप्लिकेशन से मिली जानकारी दिखती है. जैसे, कैलेंडर इवेंट, मिस्ड कॉल या खबरों से जुड़े अपडेट. आप स्टेटस बार में सूचनाएं देख सकते हैं. सूचनाएं देखने के लिए, दो उंगलियों से स्क्रीन के ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें. सूचनाएं देखना बंद करने के लिए, दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें.

ऐप्लिकेशन

आप डिवाइस पर मौजूद आइकॉन की मदद से ऐप्लिकेशन खोल सकते हैं. उदाहरण के लिए, Gmail को खोलने के लिए, Gmail आइकॉन चुनें. इसके बाद, उस पर दो बार टैप करें. कुछ ऐप्लिकेशन, होम स्क्रीन पर और कुछ ऐप्लिकेशन सेक्शन में होते हैं.

अपने ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना और उनसे जुड़ी जानकारी सुनना:

  • अपनी होम स्क्रीन पर ऐप्लिकेशन ढूंढने के लिए: स्क्रीन पर उंगली को घुमाएं.
  • किसी ऐप्लिकेशन पर फ़ोकस होने के बाद, उसे खोलने के लिए: स्क्रीन पर कहीं भी दो बार टैप करें.
  • डिवाइस पर मौजूद सभी ऐप्लिकेशन के बारे में जानने के लिए: होम स्क्रीन पर, ऐप्लिकेशन ड्रॉर खोलने के लिए दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • किसी ऐप्लिकेशन को अपनी होम स्क्रीन पर जोड़ने के लिए: ऐप्लिकेशन पर फ़ोकस लाने के लिए, उसे छुएं. इसके बाद, दो बार टैप करें और दबाकर रखें. अपनी उंगली को स्क्रीन पर उस जगह ले जाएं जहां आप ऐप्लिकेशन को छोड़ना चाहते हैं.
    • आप दो बार टैप करने के बाद तब तक दबाकर भी रख सकते हैं, जब तक मेन्यू न दिखे. इसके बाद, होम स्क्रीन पर जोड़ें को चुनें.
  • होम स्क्रीन से किसी ऐप्लिकेशन को हटाने के लिए: पहले ऐप्लिकेशन को चुनें. इसके बाद, 'टॉकबैक' मेन्यू खोलें. कार्रवाइयां इसके बाद हटाएं चुनें.
    • इससे ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल नहीं होता.
फ़ोल्डर

फ़ोल्डर में कई ऐप्लिकेशन शामिल होते हैं. इन्हें आप होम स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं. उदाहरण के लिए, Google Play के फ़ोल्डर में कई ऐप्लिकेशन हो सकते हैं, जैसे कि Play Music, Play Books, और Play Movies. किसी फ़ोल्डर के बारे में जानने के लिए, उसे खोलें और स्क्रीन पर अपनी उंगली घुमाएं. फ़ोल्डर बनाने के लिए, किसी एक ऐप्लिकेशन को खींचकर दूसरे के ऊपर छोड़ें.

विजेट

विजेट, होम स्क्रीन पर मौजूद ऐसे शॉर्टकट होते हैं जो आपको जानकारी देने या काम करने में मदद करते हैं. उदाहरण के लिए, Calendar के विजेट की मदद से, आप आने वाले इवेंट की जानकारी होम स्क्रीन पर देख सकते हैं.

किसी विजेट को जोड़ने के लिए:

  1. होम स्क्रीन पर, फ़ोकस को ऐप्लिकेशन की सूची पर ले जाएं.
    • दो बार टैप न करें.
  2. 'टॉकबैक' मेन्यू खोलें.
    • एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा वाले डिवाइसों पर: तीन उंगलियों से टैप करें. इसके अलावा, एक ही बार में, पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
    • एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा के बिना काम करने वाले डिवाइसों पर (टॉकबैक 9.1 वाले, अपडेट किए गए Android R से पहले के वर्शन): एक ही बार में, पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
  3. कार्रवाइयां इसके बाद विजेट चुनें.
  4. किसी विजेट को खोजने के लिए, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें या छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनें.
  5. फ़ोकस किए गए विजेट को जोड़ने के लिए, दो बार टैप करें और दबाकर रखें.
  6. विजेट को उस जगह खींचकर ले जाएं जहां आप उसे छोड़ना चाहते हैं.

किसी विजेट को हटाने के लिए:

  1. होम स्क्रीन पर, फ़ोकस को विजेट पर ले जाएं.
  2. 'टॉकबैक' मेन्यू खोलें.
    • एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा वाले डिवाइसों पर: तीन उंगलियों से टैप करें. इसके अलावा, एक ही बार में, पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
    • एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा के बिना काम करने वाले डिवाइसों पर (टॉकबैक 9.1 वाले, अपडेट किए गए Android R से पहले के वर्शन): एक ही बार में, पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
  3. कार्रवाइयां इसके बाद हटाएं चुनें.

अगर आपको TalkBack की सुविधा से जुड़ी कोई मदद चाहिए, तो दिव्यांगों के लिए Google सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11751856063561571377
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false