Voice Access में बोलकर दिए जाने वाले निर्देशों का इस्तेमाल शुरू करना

Android के लिए उपलब्ध Voice Access ऐप्लिकेशन में, बोलकर दिए जाने वाले निर्देशों की मदद से आपको अपना डिवाइस कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है. इसका इस्तेमाल करके, अपनी आवाज़ से ऐप्लिकेशन खोलें, डिवाइस में एक जगह से दूसरी जगह पर जाएं, और बोलकर टेक्स्ट में बदलाव करें.

सामग्री

पहला चरण: अपने डिवाइस और उसकी सेटिंग की जांच करना

दूसरा चरण: Voice Access डाउनलोड करना

तीसरा चरण: Voice Access का इस्तेमाल शुरू करना

सहायता पाएं

पहला चरण: अपने डिवाइस और उसकी सेटिंग की जांच करना

ध्यान दें: फ़िलहाल, Voice Access का इस्तेमाल अंग्रेज़ी, स्पैनिश, जर्मन, इटैलियन, फ़्रेंच या पॉर्चगीज़ में ही किया जा सकता है.

Voice Access इंस्टॉल करने से पहले पक्का करें कि आपका डिवाइस इन शर्तों को पूरा करता हो. साथ ही, डिवाइस के लिए सुझाई गई ये सेटिंग भी देखें:

  • ज़रूरी: निर्देशों के ठीक से काम करने के लिए, डिवाइस और Google Assistant, दोनों को उसी भाषा में होना चाहिए जिसमें Voice Access है.
  • ज़रूरी हैः आपके डिवाइस में Android 5.0 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने के लिए, सेटिंग इसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी या टैबलेट के बारे में जानकारी पर जाएं.
  • ज़रूरी है: Google ऐप्लिकेशन. यह पक्का करने के लिए कि आपके पास इसका नया वर्शन है, Google Play से Google ऐप्लिकेशन डाउनलोड या अपडेट करें.
  • आपके लिए सुझाव: "Ok Google" की मदद से, डिवाइस की किसी भी स्क्रीन से निर्देश देने की सुविधा चालू होनी चाहिए. "Ok Google" चालू करने का तरीका जानें.
  • आपके लिए सुझाव: पक्का करें कि आपके डिवाइस में उस भाषा का पैक डाउनलोड हो जिसमें बोली पहचानने की सुविधा का इस्तेमाल करना है. इससे, ऑफ़लाइन होने पर भी यह सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है. Google ऐप्लिकेशन में, सेटिंग इसके बाद Voice पर जाएं. Google ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस करने की अनुमति और डेटा का इस्तेमाल: Voice Access को आपके माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करने की अनुमति चाहिए, ताकि वह आपके बोले गए निर्देशों को सुन सके और उन्हें पूरा कर सके.

  • इसकी ज़रूरत क्यों है: माइक्रोफ़ोन आपकी आवाज़ सिर्फ़ तब सुनता है, जब Voice Access चालू हो. इसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर नीले रंग के, सुनने वाले बिंदुओं से मिलती है. Android 12 या उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर, आपको स्टेटस बार में हरे रंग का माइक्रोफ़ोन इंडिकेटर भी दिखेगा. “सुनना बंद करो” बोलकर, माइक्रोफ़ोन को कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है.
  • ऑडियो का इस्तेमाल कैसे किया जाता है: Voice Access, आपके बोले गए शब्दों को प्रोसेस करता है, ताकि निर्देशों की पहचान कर सके. ऑडियो को मुख्य रूप से आपके डिवाइस पर प्रोसेस किया जाता है. हालांकि, डिवाइस के कॉन्फ़िगरेशन और सिस्टम की भाषा के आधार पर, ऑडियो को प्रोसेस करने के लिए Google के सर्वर पर भेजा जा सकता है. Google को भेजे गए ऑडियो का इस्तेमाल सिर्फ़ सेवा देने के लिए किया जाता है. इसे सेव नहीं किया जाता. ऑडियो और ट्रांसक्रिप्ट तब तक सेव नहीं की जाती हैं, जब तक आपने "Voice Access को दिए गए निर्देश को बेहतर बनाने में मदद करें" सेटिंग को चालू नहीं किया हो.
  • सुरक्षा: Voice Access आपके निर्देशों को सुनता है, न कि आपकी आवाज़ को. अगर आपका डिवाइस चालू है और अनलॉक है, तो कोई भी व्यक्ति उसे अपनी आवाज़ से कंट्रोल कर सकता है.

Google आपके डेटा को कैसे मैनेज करता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए Google की निजता नीति पर जाएं.

दूसरा चरण: Voice Access डाउनलोड करना

Google Play में जाकर, Voice Access डाउनलोड करें.

तीसरा चरण: Voice Access का इस्तेमाल शुरू करना

Voice Access चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पहले सुलभता और फिर Voice Access पर टैप करें.
  3. Voice Access का इस्तेमाल करें पर टैप करें.
  4. इनमें से किसी एक तरीके से, Voice Access का इस्तेमाल शुरू करें:
    • अगर आपके डिवाइस में "Ok Google" की मदद से निर्देश देने की सुविधा चालू है, तो "Ok Google, Voice Access शुरू करो" बोलें.
    • अपने नोटिफ़िकेशन शेड में, शुरू करने के लिए छुएं पर टैप करें.
    • अपनी होम स्क्रीन पर, Voice Access ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
    • Voice Access के ऐक्टिवेशन बटन पर टैप करें.
      1. सेटिंग में जाकर, ऐक्टिवेशन बटन सेट अप करने के लिए:
        1. सेटिंग सेटिंग ऐप्लिकेशन इसके बाद सुलभता इसके बाद Voice Access पर टैप करें.
        2. सेटिंग इसके बाद ऐक्टिवेशन बटन पर टैप करें.
      2. सेटिंग में जाकर, Voice Access के ऐक्टिवेशन बटन के लिए कोई फ़िज़िकल बटन या स्विच भी कॉन्फ़िगर किया जा सकता है:
        1. सेटिंग इसके बाद Voice Access इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
        2. सेटअप करें पर टैप करें.
  5. कोई निर्देश दें. जैसेः "Open Gmail." Voice Access के निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें.

पहली बार Voice Access का इस्तेमाल करते समय, इन दो संसाधनों से आपको बहुत मदद मिल सकती है:

  • "Ok Google" की सेटिंग से जुड़ी गाइड से आपको डिवाइस के लिए, बोलकर इस्तेमाल करने की सुविधा सेट अप करने में मदद मिलती है.
  • इंटरैक्टिव ट्यूटोरियल से आपको Voice Access इस्तेमाल करने का तरीका जानने में मदद मिलती है.
ज़रूरी नहीं: Voice Access का इस्तेमाल शुरू करने के अन्य तरीके

सेटिंग में जाकर Voice Access चालू करने के बाद, इसे अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के विकल्प, आपके डिवाइस और उसकी सेटिंग के हिसाब से उपलब्ध होंगे.

  • Voice Access का बटन: अगर आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर Voice Access का बटन हमेशा देखना है, तो Voice Access की सेटिंग में जाएं और ऐक्टिवेशन बटन चालू करें. इसके बाद, इस बटन पर टैप करके Voice Access को कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बटन को अपने डिवाइस की स्क्रीन पर एक से दूसरी जगह ले जाने के लिए, इसे दबाकर रखें. इसके बाद, इस बटन को खींचकर किसी नई जगह पर छोड़ें.
  • ऐक्टिवेशन बटन: Voice Access को चालू करने और रोकने के लिए, कीबोर्ड के बटन या स्विच ऐक्सेस (ब्लूटूथ डिवाइस) जैसे बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐक्टिवेशन बटन सेट अप करने के लिए:
    1. कीबोर्ड या स्विच ऐक्सेस को अपने डिवाइस से कनेक्ट करें:
      • ब्लूटूथ: Android डिवाइस की सेटिंग में जाएं. इसके बाद, ब्लूटूथ चुनें और कीबोर्ड या स्विच ऐक्सेस को अपने Android डिवाइस से जोड़ें. ज़्यादा निर्देशों के लिए, स्विच ऐक्सेस डिवाइस या कीबोर्ड से जुड़े दस्तावेज़ देखें. इसके अलावा, अपने डिवाइस को किसी ब्लूटूथ डिवाइस से जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं.
      • यूएसबी: कीबोर्ड या स्विच ऐक्सेस को अपने Android डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए, यूएसबी केबल का इस्तेमाल करें.
    2. Voice Access की सेटिंग में जाकर, ऐक्टिवेशन बटन को कॉन्फ़िगर करें चुनें. यहां ये सेटिंग चुनी जा सकती हैं:
      • असाइन किया गया बटन: कीबोर्ड या स्विच ऐक्सेस डिवाइस का वह बटन दबाएं जिसका इस्तेमाल Voice Access को चालू करने और रोकने के लिए करना है.
      • कार्रवाई का तरीका: चुनें कि आपको कीबोर्ड या स्विच ऐक्सेस डिवाइस के बटन का इस्तेमाल किस तरह करना है. डिफ़ॉल्ट तौर पर, Voice Access चालू करने के लिए बटन पर एक बार टैप करना होता है. इसके बाद, इसे रोकने के लिए बटन पर दोबारा टैप करना होता है. इसके अलावा, Voice Access चालू करने के लिए बटन को दबाकर रखने और उसे बंद करने के लिए बटन को छोड़ने का विकल्प भी चुना जा सकता है.
  • फ़ोन कॉल: आपके फ़ोन की घंटी बजने पर, Voice Access अपने-आप शुरू हो जाता है. इसके बाद, बोलकर उस कॉल को अस्वीकार किया जा सकता है या उसका जवाब दिया जा सकता है. सेटिंग में जाकर यह भी चुना जा सकता है कि Voice Access, कॉल के दौरान भी काम करता रहे. Voice Access की सेटिंग में ये सेटिंग कैसे बदली जा सकती हैं, यह जानें.
  • लॉक स्क्रीन में Voice Access चालू करना: अगर आपने अपने Android डिवाइस पर स्क्रीन लॉक की सुविधा सेट की हुई है, तो स्क्रीन चालू करने पर Voice Access अपने-आप चालू हो जाएगा. हालांकि, Voice Access का इस्तेमाल करने के लिए, आपको डिवाइस की स्क्रीन अनलॉक करनी होगी. Voice Access की मदद से डिवाइस की स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए, स्क्रीन लॉक की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए पिन डालने का विकल्प चुनें.

अहम जानकारी: Voice Access को चालू करने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट "ऐक्शन बटन + Alt + V" का इस्तेमाल करें. पहली बार कीबोर्ड शॉर्टकट डालने पर, आपको पुष्टि करने वाला एक डायलॉग बॉक्स दिखेगा. इसमें कीबोर्ड शॉर्टकट को स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है. शॉर्टकट चालू करने पर, Voice Access को चालू करने के लिए इसे फिर से दबाया जा सकता है.

ऐक्शन बटन की मदद से, सिस्टम मेन्यू ऐक्सेस करने या प्लैटफ़ॉर्म के हिसाब से शॉर्टकट इस्तेमाल करने जैसे काम तुरंत किए जा सकते हैं. कीबोर्ड के हिसाब से, यह अलग-अलग हो सकता है:

  • Windows कीबोर्ड: Windows बटन का इस्तेमाल करें.
  • Mac कीबोर्ड: Command बटन का इस्तेमाल करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
813304901305478062
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
717068
false
false
false
false