टॉकबैक जेस्चर का इस्तेमाल करना

टॉकबैक जेस्चर की सुविधा की मदद से, आप अपने Android डिवाइस पर, नेविगेट करने के साथ-साथ तुरंत कार्रवाइयां कर सकते हैं. 

एक उंगली से और एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)

  • एक उंगली से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) सभी डिवाइस पर उपलब्ध हैं.
  • एक और एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर, अपडेट किए गए Android R, Pixel 3, और Samsung Galaxy जैसे दूसरे OEM डिवाइसों पर उपलब्ध हैं.

यह देखने के लिए कि आपके डिवाइस पर एक से ज़्यादा हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा उपलब्ध है या नहीं, उसकी स्क्रीन पर तीन उंगलियों से टैप करें. टैप करने से पहले यह पक्का कर लें कि आपके डिवाइस में टॉकबैक की सुविधा चालू हो.

  • अगर आपको टॉकबैक मेन्यू मिलता है, तो: आपके डिवाइस पर एक उंगली से और एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव), दोनों की सुविधा उपलब्ध है.
  • अगर आपको टॉकबैक मेन्यू नहीं मिलता है, तो: आपके डिवाइस पर सिर्फ़ एक उंगली से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा उपलब्ध है. टॉकबैक मेन्यू खोलने के लिए, पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें या ऊपर और दाईं ओर स्वाइप करें.

स्क्रीन पर नेविगेट करना

9.1 और इसके बाद के वर्शन
कार्रवाई एक उंगली से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
स्क्रीन पर अगले आइटम पर जाना दाईं ओर स्वाइप करें --
स्क्रीन पर पिछले आइटम पर जाना बाईं ओर स्वाइप करें

--

छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनने की सुविधा: इस विकल्प की मदद से, आपको उंगली के नीचे मौजूद आइटम के बारे में बोलकर बताया जाता है स्क्रीन पर उंगली को खींचें और छोड़ें --
कोई आइटम चुनना टैप करें --
टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े अगले कंट्रोल पर जाना पहले ऊपर और फिर नीचे की ओर स्वाइप करें तीन उंगलियों से नीचे की ओर स्वाइप करें
टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े पिछले कंट्रोल पर जाना पहले नीचे और फिर ऊपर की ओर स्वाइप करें तीन उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें
टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की सेटिंग में, चुने गए आइटम की वैल्यू बदलना ऊपर या नीचे की ओर स्वाइप करें --

अगले आइटम पर जाना

  • यह कार्रवाई टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की सेटिंग से तय होती है
नीचे की ओर स्वाइप करें --

पिछले आइटम पर जाना

  • यह कार्रवाई टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की सेटिंग से तय होती है
ऊपर की ओर स्वाइप करें --
अगले आइटम से पढ़ना -- दो उंगलियों से तीन बार टैप करें
'स्क्रीन पर खोजें' सुविधा चालू करना पहले बाईं और फिर नीचे की ओर स्वाइप करें --
स्क्रीन को बड़ा करने की सेटिंग पर जाना तीन बार टैप करें --
8.2 और इससे पहले के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
स्क्रीन पर अगले आइटम पर जाना दाईं ओर स्वाइप करें
स्क्रीन पर पिछले आइटम पर जाना बाईं ओर स्वाइप करें
छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनने की सुविधा: इस विकल्प की मदद से, आपको उंगली के नीचे मौजूद आइटम के बारे में बोलकर बताया जाता है स्क्रीन पर उंगली को खींचें और छोड़ें
कोई आइटम चुनना टैप करें
टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े अगले कंट्रोल पर जाना पहले ऊपर और फिर नीचे की ओर स्वाइप करें
टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े पिछले कंट्रोल पर जाना पहले नीचे और फिर ऊपर की ओर स्वाइप करें
टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की सेटिंग में, चुने गए आइटम की वैल्यू बदलना ऊपर या नीचे की ओर स्वाइप करें

अगले आइटम पर जाना

  • यह कार्रवाई टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की सेटिंग से तय होती है
नीचे की ओर स्वाइप करें

पिछले आइटम पर जाना

  • यह कार्रवाई टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की सेटिंग से तय होती है
ऊपर की ओर स्वाइप करें
अगले आइटम से पढ़ना --
'स्क्रीन पर खोजें' सुविधा चालू करना पहले बाईं और फिर नीचे की ओर स्वाइप करें
स्क्रीन को बड़ा करने की सेटिंग पर जाना तीन बार टैप करें

स्क्रीन को स्क्रोल करना

9.1 और इसके बाद के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
ऊपर या नीचे की ओर स्क्रोल करना दो उंगलियों से ऊपर या नीचे की ओर स्वाइप करें --
बाईं या दाईं ओर स्क्रोल करना दो उंगलियों से बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें --
8.2 और इससे पहले के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
ऊपर या नीचे की ओर स्क्रोल करना दो उंगलियों से ऊपर या नीचे की ओर स्वाइप करें
बाईं या दाईं ओर स्क्रोल करना दो उंगलियों से बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें

फ़ोकस किए गए आइटम पर कार्रवाई करना

9.1 और इसके बाद के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
चालू करना दो बार टैप करें
फ़ोकस किए गए आइटम को दबाकर रखें दो बार टैप करें और दबाकर रखें

स्लाइडर को ऊपर ले जाना

  • आवाज़ बढ़ाने के लिए
पहले ऊपर या दाएं और फिर बाईं ओर स्वाइप करें

स्लाइडर को नीचे ले जाना

  • आवाज़ घटाने के लिए
पहले नीचे या बाएं और फिर दाईं ओर स्वाइप करें
8.2 और इससे पहले के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
चालू करना दो बार टैप करें
फ़ोकस किए गए आइटम को दबाकर रखें दो बार टैप करें और दबाकर रखें

स्लाइडर को ऊपर ले जाना

  • आवाज़ बढ़ाने के लिए
पहले ऊपर या दाएं और फिर बाईं ओर स्वाइप करें

स्लाइडर को नीचे ले जाना

  • आवाज़ घटाने के लिए
पहले नीचे या बाएं और फिर दाईं ओर स्वाइप करें

Android सिस्टम जेस्चर

9.1 और इसके बाद के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
होम स्क्रीन पर जाना पहले ऊपर और फिर बाईं ओर स्वाइप करें हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) वाला नेविगेशन चालू होने पर, दो उंगलियों से नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें
वापस जाना पहले नीचे और फिर बाईं ओर स्वाइप करें हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) वाला नेविगेशन चालू होने पर, स्क्रीन के बाएं या दाएं कोने से दो उंगलियों से स्वाइप करें
हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन स्विच करना पहले बाईं और फिर ऊपर की ओर स्वाइप करें हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) वाला नेविगेशन चालू होने पर, दो उंगलियों से नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें और दबाकर रखें
सूचनाएं देखना

पहले दाईं और फिर नीचे की ओर स्वाइप करें

  • या फिर, दो उंगलियों से स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करके भी सूचनाएं देख सकते हैं.
दो उंगलियों से ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें
फटाफट सेटिंग देखना जब कोई सूचना खुली हो, तब दो उंगलियों से नीचे की ओर स्वाइप करें --
सूचनाएं खारिज करना पहले नीचे और फिर बाईं ओर स्वाइप करें दो उंगलियों से नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें
ऐप्लिकेशन सेक्शन खोलना होम स्क्रीन में, दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें --
8.2 और इससे पहले के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
होम स्क्रीन पर जाना पहले ऊपर और फिर बाईं ओर स्वाइप करें
वापस जाना पहले नीचे और फिर बाईं ओर स्वाइप करें
हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन स्विच करना पहले बाईं और फिर ऊपर की ओर स्वाइप करें
सूचनाएं देखना

पहले दाईं और फिर नीचे की ओर स्वाइप करें

फटाफट सेटिंग देखना जब कोई सूचना खुली हो, तब दो उंगलियों से नीचे की ओर स्वाइप करें
सूचनाएं खारिज करना पहले नीचे और फिर बाईं ओर स्वाइप करें
ऐप्लिकेशन सेक्शन खोलना होम स्क्रीन में, दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें

टॉकबैक की सुविधा को कंट्रोल करना

9.1 और इसके बाद के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
टॉकबैक के बोलकर दिए जाने वाले सुझावों को रोकना या फिर से शुरू करना -- दो उंगलियों से टैप करें
मीडिया को चालू या बंद करना -- दो उंगलियों से दो बार टैप करें
कॉल का जवाब देना या कॉल काटना -- दो उंगलियों से दो बार टैप करें
टॉकबैक मेन्यू पर जाना पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें तीन उंगलियों से टैप करें
हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल करना -- चार उंगलियों से टैप करें
टॉकबैक की सहायता पर जाना -- चार उंगलियों से दो बार टैप करें
अगर आपने सुलभता मेन्यू को चालू किया है, तो उसे दिखाना या छिपाना हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) वाला नेविगेशन चालू होने पर, दो उंगलियों से नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) वाला नेविगेशन चालू होने पर, तीन उंगलियों से नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें

पास-थ्रू

  • जब पास-थ्रू जेस्चर का इस्तेमाल किया जाता है, तो सिस्टम अगले जेस्चर के बारे में बताता है, जैसे कि टॉकबैक की सुविधा बंद है. उदाहरण के लिए, अगर स्क्रीन के सबसे ऊपर से एक उंगली से स्वाइप किया जाता है, तो आपको नोटिफ़िकेशन शेड मिलेगा.
-- चार उंगलियों से दो बार टैप करें और दबाकर रखें
फ़ोकस किए गए आइटम में टेक्स्ट कॉपी करना -- तीन उंगलियों से दो बार टैप करें
8.2 और इससे पहले के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
टॉकबैक के बोलकर दिए जाने वाले सुझावों को रोकना या फिर से शुरू करना --
मीडिया को चालू या बंद करना --
कॉल का जवाब देना या कॉल काटना --
टॉकबैक मेन्यू पर जाना पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें
हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल करना --
टॉकबैक की सहायता पर जाना --

सुलभता मेन्यू दिखाना या छिपाना

  • अगर आपने इसे चालू किया है
हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) वाला नेविगेशन चालू होने पर, दो उंगलियों से नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें

पास-थ्रू

  • जब पास-थ्रू जेस्चर का इस्तेमाल किया जाता है, तो सिस्टम अगले जेस्चर के बारे में बताता है, जैसे कि टॉकबैक की सुविधा बंद है. उदाहरण के लिए, अगर स्क्रीन के सबसे ऊपर से एक उंगली से स्वाइप किया जाता है, तो आपको नोटिफ़िकेशन शेड मिलेगा.
--
फ़ोकस किए गए आइटम में टेक्स्ट कॉपी करना --

टेक्सट में बदलाव करना और उसे चुनना

9.1 और इसके बाद के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
टेक्स्ट चुनने वाला मोड चालू या बंद करना -- दो उंगलियों से दो बार टैप करें और दबाकर रखें
चुने गए टेक्स्ट को कॉपी करना -- तीन उंगलियों से दो बार टैप करें
टेक्स्ट चुनने वाले मोड में टेक्स्ट को काटना -- तीन उंगलियों से दो बार टैप करें और दबाकर रखें
टेक्स्ट चिपकाना -- तीन उंगलियों से तीन बार टैप करें
8.2 और इससे पहले के वर्शन
कार्रवाई हाथ के जेस्चर (हाव-भाव)
टेक्स्ट चुनने वाला मोड चालू या बंद करना --
चुने गए टेक्स्ट को कॉपी करना --
टेक्स्ट चुनने वाले मोड में टेक्स्ट को काटना --
टेक्स्ट चिपकाना --

सलाह: जब Android डिवाइस पर टॉकबैक की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता है, तो ज़्यादातर एक उंगली से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर, दो उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर की तरह काम करने लगते हैं. उदाहरण के लिए, टॉकबैक की सुविधा चालू होने पर, आप दो उंगलियों से स्क्रोल कर सकते हैं. हालांकि, यह सुविधा बंद होने पर, आप एक उंगली से स्क्रोल कर सकते हैं.

टॉकबैक जेस्चर को पसंद के मुताबिक बनाना

आप ज़्यादातर कार्रवाइयों के लिए, टॉकबैक के ज़्यादातर जेस्चर असाइन कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े "अगले" कंट्रोल पर जाने के लिए, नीचे की ओर स्वाइप वाला जेस्चर असाइन करें. आप असाइनमेंट को उनकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग पर रीसेट भी कर सकते हैं.

अहम जानकारी: दो उंगलियों से स्वाइप करने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) फिर से असाइन नहीं किए जा सकते.

पसंद के मुताबिक जेस्चर बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. टॉकबैक मेन्यू खोलें.
    • जिन डिवाइसों में एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर की सुविधा उपलब्ध है उनकी स्क्रीन पर: तीन उंगलियों से टैप करें. इसके अलावा, एक ही बार में पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
    • जिन डिवाइसों में एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनकी स्क्रीन पर (टॉकबैक 9.1 के साथ आने वाले अपडेट किए गए Android R से पहले के वर्शन): एक ही बार में पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.

ध्यान दें: अगर आपके Android डिवाइस में फ़िंगरप्रिंट सेंसर है, तो आप टॉकबैक से हाथ के फ़िंगरप्रिंट जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टॉकबैक की सेटिंग इसके बाद हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) को पसंद के मुताबिक बनाएं चुनें. हाथ का वह जेस्चर (हाव-भाव) चुनें जिसे आप कोई दूसरी कार्रवाई असाइन करना चाहते हैं. वह कार्रवाई चुनें जिसे आप हाथ के इस जेस्चर (हाव-भाव) को असाइन करना चाहते हैं.

कार्रवाइयां, जिन्हें आप चुन सकते हैं

सामान्य नेविगेशन से जुड़ी कार्रवाइयां
  • टैप करना
  • दबाकर रखना
  • पिछले आइटम पर जाना
  • अगले आइटम पर जाना
  • स्क्रीन पर दिए गए पहले आइटम पर फ़ोकस करना
  • स्क्रीन पर दिए गए आखिरी आइटम पर फ़ोकस करना
  • पीछे की ओर स्क्रोल करना
  • आगे की ओर स्क्रोल करना
  • ऊपर की ओर स्क्रोल करना
  • नीचे की ओर स्क्रोल करना
  • बाईं ओर स्क्रोल करना
  • दाईं ओर स्क्रोल करना
सिस्टम से जुड़ी कार्रवाइयां
  • होम स्क्रीन पर जाना
  • वापस जाना
  • हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन स्विच करना
  • सूचनाएं
  • फटाफट सेटिंग
  • सभी ऐप्लिकेशन
  • सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट
  • सुलभता ऐप्लिकेशन के लिए शॉर्टकट पर टैप करके रखना
पढ़ने से जुड़ी कार्रवाइयां
  • ऊपर से पढ़ना
  • अगले आइटम से पढ़ना
  • टॉकबैक के बोलकर दिए जाने वाले सुझावों को रोकना या फिर से शुरू करना
  • टॉकबैक की बोलकर जवाब देने की सुविधा चालू या बंद करना
  • बोली जाने वाली भाषा बदलना
मेन्यू और कंट्रोल
  • टॉकबैक मेन्यू खोलना
  • टेक्स्ट पढ़ने से जुड़ा पिछला कंट्रोल
  • अगला रीडिंग मेन्यू
  • नेविगेशन फ़ोकस को स्क्रीन पर मौजूद पिछले आइटम पर लेकर जाना या टेक्स्ट पढ़ने से जुड़ा कंट्रोल अडजस्ट करना
  • नेविगेशन फ़ोकस को स्क्रीन पर मौजूद अगले आइटम पर लेकर जाना या टेक्स्ट पढ़ने से जुड़ा कंट्रोल अडजस्ट करना
टेक्स्ट में बदलाव करना
  • टेक्स्ट चुनने वाला मोड चालू या बंद करना
  • कॉपी करना
  • टेक्स्ट काटना
  • टेक्स्ट चिपकाना
  • बदलाव करने के विकल्प देखना
  • ब्रेल कीबोर्ड का इस्तेमाल करना
अन्य कार्रवाइयां
  • मीडिया चलाना या रोकना
  • बोले गए निर्देश की सुविधा शुरू करना
  • स्क्रीन पर खोजना
  • आगे जाने के लिए हाथ का जेस्चर (हाव-भाव)
  • पसंद के मुताबिक कार्रवाइयां दिखाना
  • ट्यूटोरियल खोलना
  • हाथ के जेस्चर का इस्तेमाल करना

सहायता पाना

Android की सुलभता सुविधा से जुड़ी और मदद पाने के लिए, दिव्यांगों के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14662375960725745581
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false