स्विच ऐक्सेस की मदद से, अपने Android डिवाइस को कंट्रोल करना

 

आप टचस्क्रीन के बजाय, एक या उससे ज़्यादा स्विच की मदद से भी Android डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए, आप स्विच ऐक्सेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप अपने डिवाइस की टचस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, तो स्विच ऐक्सेस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Switch Access for Android

स्विच ऐक्सेस के काम करने का तरीका

स्विच ऐक्सेस आपकी स्क्रीन पर दिख रहे अलग-अलग आइटम को स्कैन करता है. इसके बाद, यह हर आइटम को एक-एक करके तब तक हाइलाइट करता है, जब तक आप उनमें से किसी एक आइटम को चुन नहीं लेते.

स्विच ऐक्सेस का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास एक या उससे ज़्यादा स्विच होने चाहिए. स्विच कई तरह के होते हैं:

  • बाहरी स्विच का इस्तेमाल करना: स्विच एक ऐसा डिवाइस है जो आपके Android डिवाइस को कीस्ट्रोक सिग्नल (बटन दबाने का सिग्नल) भेजता है. AbleNet, Enabling Devices, RJ Cooper और Tecla जैसी कई कंपनियां इस तरह के डिवाइस बेचती हैं. इन डिवाइस को Android डिवाइस से जोड़ने के लिए यूएसबी या ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया जाता है. (Google इन कंपनियों या उनके प्रॉडक्ट का प्रचार नहीं करता.)
  • किसी बाहरी कीबोर्ड का इस्तेमाल करें: आप स्विच डिवाइस के रूप में काम करने के लिए, एक सामान्य यूएसबी या ब्लूटूथ कीबोर्ड को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं. इसके लिए, आप इसके एक या एक से ज़्यादा बटनों के लिए कार्रवाइयां तय कर सकते हैं.
  • अपने Android डिवाइस के बटन इस्तेमाल करना: आपके Android डिवाइस पर पहले से उपलब्ध बटन से भी कार्रवाई तय की जा सकती है. उदाहरण के लिए, 'आवाज़ बढ़ाएं' और 'आवाज़ कम करें' बटन. यह विकल्प डेवलपर के लिए है. इस विकल्प का इस्तेमाल करने पर, सेट अप के शुरुआती दो चरणों को छोड़ा जा सकता है. इन चरणों के बारे में, नीचे दिए गए लेख में बताया गया है.

स्विच ऐक्सेस समुदाय

स्विच ऐक्सेस के बारे में सवाल पूछने और उसके अन्य उपयोगकर्ताओं से जुड़ने के लिए, स्विच ऐक्सेस समुदाय में शामिल हों.

ज़्यादा मदद पाएं

स्विच ऐक्सेस से जुड़ी ज़्यादा सहायता पाने के लिए, दिव्यांग लोगों की मदद के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9904101378520848792
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false