टॉकबैक मेन्यू और टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल का इस्तेमाल करना

टॉकबैक मेन्यू और टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की मदद से, आप सेटिंग मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, कंट्रोल का इस्तेमाल और टॉकबैक के साथ कार्रवाई भी कर सकते हैं. टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की मदद से, आप सेटिंग मैनेज कर सकते हैं. जैसे, टॉकबैक कितनी तेज़ी से बोलेगा और वह एक-एक वर्ण पढ़ेगा या एक-एक लाइन या पैराग्राफ़ पढ़ेगा.

टॉकबैक मेन्यू का इस्तेमाल करना

टॉकबैक 9.1 में आप मेन्यू की मदद से, टेक्स्ट पढ़ने, उसमें बदलाव करने, और बोले जा रहे टेक्स्ट को कंट्रोल करने के लिए निर्देशों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अहम जानकारी: टॉकबैक 9.1 के मेन्यू में ग्लोबल संदर्भ मेन्यू और लोकल संदर्भ मेन्यू, दोनों शामिल होते हैं.

टॉकबैक मेन्यू खोलना

  • जिन डिवाइसों में एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा है उनकी स्क्रीन पर: तीन-उंगलियों से टैप करें. या फिर, एक ही बार में पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.
  • जिन डिवाइसों में एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनकी स्क्रीन पर (टॉकबैक 9.1 के साथ आने वाले अपडेट किए गए Android R से पहले के वर्शन) एक ही बार में पहले नीचे और फिर दाईं ओर स्वाइप करें.

टॉकबैक मेन्यू के विकल्पों को पसंद के मुताबिक बनाना

  1. टॉकबैक की सेटिंग खोलें.
  2. मेन्यू को पसंद के मुताबिक बनाएं चुनें.
  3. टॉकबैक मेन्यू को पसंद के मुताबिक बनाएं चुनें.

टॉकबैक मेन्यू में डिफ़ॉल्ट रूप से ये विकल्प शामिल होते हैं:

  • स्क्रीन पर जो टेक्स्ट पढ़ा जा चुका है उसके आगे पढ़ना: इस विकल्प की मदद से, आपने पिछली बार जहां तक टेक्स्ट पढ़ लिया था उससे आगे के आइटम को सुन सकते हैं.
  • बोले गए पिछले वाक्यांश को कॉपी करना: इस विकल्प की मदद से, आप बोले गए पिछले वाक्यांश को कॉपी कर सकते हैं. इसके बाद, आप कॉपी किए गए वाक्यांश को किसी अन्य ऐप्लिकेशन में चिपका सकते हैं या उस पर कोई और कार्रवाई कर सकते हैं.
  • टेक्स्ट पढ़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली भाषा. अगर आपने एक से ज़्यादा भाषाएं इंस्टॉल की हैं, तो लिखाई को बोली में बदलने की भाषा बदलें.
  • स्क्रीन पर खोजना: जिस आइटम को खोजना है उसके लिए शब्द डालकर, स्क्रीन पर खोजें.
  • स्क्रीन छिपाना या दिखाना: यह विकल्प आपकी निजता को बेहतर बनाने में मददगार है. इसका इस्तेमाल करके, आप अन्य लोगों के आस-पास होने पर, अपना डिसप्ले छिपा सकते हैं.
  • बोले गए निर्देश: कोई निर्देश दें, ताकि टॉकबैक आपकी मदद कर सके.
  • टॉकबैक की सेटिंग: टॉकबैक की सेटिंग खोलें.
  • लिखाई को बोली में बदलने की सेटिंग: लिखाई को बोली में बदलने की सेटिंग खोलें.

स्क्रीन पर फ़ोकस कहां किया गया है, इस आधार पर आपको अलग-अलग विकल्प सुनाई दे सकते हैं, जो फ़ोकस के हिसाब से होते हैं. उदाहरण के लिए:

  • कार्रवाइयां
  • बदलाव करने के विकल्प
  • लिंक
  • लेबल जोड़ें या उनमें बदलाव करें
  • टॉकबैक को कुछ देर के लिए बंद कर दें
    • सिर्फ़ Android 7 और इससे पहले के वर्शन पर

टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल का इस्तेमाल करना

टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की मदद से, आप स्क्रीन को नेविगेट करने का तरीका बदल सकते हैं. साथ ही, इससे आप सेटिंग भी मैनेज कर सकते हैं, जैसे कि टॉकबैक कितनी तेज़ी से बोलेगा और वह एक-एक वर्ण पढ़ेगा या एक-एक लाइन.

टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल ऐक्सेस करना

  • जिन डिवाइसों में एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा है उनकी स्क्रीन पर: तीन-उंगलियों से ऊपर या नीचे स्वाइप करें. या फिर, एक उंगली से ऊपर और फिर नीचे की ओर या नीचे और फिर ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • जिन डिवाइसों में एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनकी स्क्रीन पर (टॉकबैक 9.1 के साथ आने वाले अपडेट किए गए Android R से पहले के वर्शन): पहले ऊपर और फिर नीचे या पहले नीचे और फिर ऊपर की ओर स्वाइप करें.

टेक्स्ट पढ़े जाने से जुड़े कंट्रोल को पसंद के मुताबिक बनाना

  1. टॉकबैक की सेटिंग खोलें.
  2. मेन्यू को पसंद के मुताबिक बनाएं चुनें.
  3. टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल को पसंद के मुताबिक बनाएं चुनें.

टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल में डिफ़ॉल्ट रूप से ये विकल्प शामिल होते हैं:

  • एक-एक वर्ण पढ़कर सुनाना: इस विकल्प की मदद से, आप एक-एक वर्ण सुन सकते हैं.
    • अगला वर्ण सुनने के लिए: नीचे की ओर स्वाइप करें.
    • पिछला वर्ण सुनने के लिए: ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • एक-एक शब्द पढ़कर सुनाना: इस विकल्प की मदद से, आप एक-एक शब्द सुन सकते हैं.
    • अगला शब्द सुनने के लिए: नीचे की ओर स्वाइप करें
    • पिछला शब्द सुनने के लिए: ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • एक-एक लाइन पढ़कर सुनाना: इस विकल्प की मदद से, आप एक-एक लाइन सुन सकते हैं.
    • अगली लाइन सुनने के लिए: नीचे की ओर स्वाइप करें.
    • पिछली लाइन सुनने के लिए: ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • पूरा पैराग्राफ़ पढ़कर सुनाना: इस विकल्प की मदद से, आप एक ही बार में पूरा पैराग्राफ़ सुन सकते हैं.
    • अगला पैराग्राफ़ सुनने के लिए: नीचे की ओर स्वाइप करें.
    • पिछला पैराग्राफ़ सुनने के लिए: ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • शीर्षक पढ़कर सुनाना: अगर उपलब्ध हो, तो अगले या पिछले शीर्षक पर जाना.
  • कंट्रोल: अगले या पिछले आइटम, जैसे कि बटन, चेकबॉक्स या टेक्स्ट फ़ील्ड पर जाना.
  • लिंक: अगले या पिछले लिंक पर जाना.
  • बोलने की रफ़्तार: टॉकबैक के बोलने की रफ़्तार बदलना.
    • बोलने की रफ़्तार बढ़ाने के लिए: ऊपर की ओर स्वाइप करें.
    • बोलने की रफ़्तार कम करने के लिए: नीचे की ओर स्वाइप करें.
  • टेक्स्ट पढ़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली भाषा: अगर आपने एक से ज़्यादा भाषाएं इंस्टॉल की हैं, तो लिखाई को बोली में बदलने की भाषा बदलें.

अगर आपको TalkBack की सुविधा से जुड़ी कोई मदद चाहिए, तो दिव्यांगों के लिए Google सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11683285199639837538
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false