स्क्रीन के अपने-आप दिशा बदलने (ऑटो-रोटेट) की सुविधा चालू करना

इस सुलभता सेटिंग के चालू होने पर, स्क्रीन अपने-आप दिशा बदलती है. ऐसा, अपने डिवाइस को पोर्ट्रेट से लैंडस्केप या लैंडस्केप से पोर्ट्रेट मोड में ले जाने पर होता है.

TalkBack की सुविधा इस्तेमाल करते समय, ऐसा हो सकता है कि आप, स्क्रीन के अपने-आप दिशा बदलने (ऑटो-रोटेट) की सुविधा बंद करना चाहें. इसकी वजह यह है कि स्क्रीन के अपने-आप दिशा बदलने की वजह से, बोलकर जवाब देने की सुविधा के काम करने में दिक्कत आ सकती है.

स्क्रीन के अपने-आप दिशा बदलने (ऑटो-रोटेट) की सुविधा की सेटिंग बदलने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने डिवाइस में मौजूद, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता पर टैप करें.
  3. स्क्रीन का अपने-आप दिशा बदलना (ऑटो-रोटेट) चुनें.

ज़्यादा मदद पाएं

Android में स्क्रीन रीडर की सुविधा, TalkBack के बारे में ज़्यादा मदद पाने के लिए, दिव्यांगों के लिए Google सहायता टीम से संपर्क करें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
877944961248844791
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false