स्क्रीन पर ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

अपने Android डिवाइस की स्क्रीन पर चीज़ों को बेहतर तरीके से देखने के लिए, उन्हें ज़ूम करके देखा जा सकता है.

अहम जानकारी: इन चरणों को पूरा करने के लिए, आपको स्क्रीन पर उंगलियों का इस्तेमाल करना होगा.

अहम जानकारी:

कॉन्टेंट

पहला चरण: ज़ूम करने की सुविधा को चालू करना

दूसरा चरण: ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

पहला चरण: ज़ूम करने की सुविधा को चालू करना

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद ज़ूम करने की सुविधा पर टैप करें.
  3. ज़ूम करने की सुविधा का शॉर्टकट चालू करें.
  4. ज़रूरी नहीं: शॉर्टकट बदलने के लिए, ज़ूम करने की सुविधा का शॉर्टकट पर टैप करें. इसके बाद, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • सुलभता बटन: स्क्रीन पर सबसे नीचे, सुलभता सुलभता पर टैप करें.
    • आवाज़ कम और ज़्यादा करने वाले बटन दबाकर रखें: आवाज़ वाले दोनों बटन दबाकर रखें.
    • स्क्रीन पर तीन बार टैप करें: स्क्रीन को तीन बार जल्दी से टैप करें और हाथ के जेस्चर को दबाकर रखें. यह शॉर्टकट आपके डिवाइस को धीमा कर सकता है.

दूसरा चरण: ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

फ़ुल स्क्रीन पर ज़ूम करने की सुविधा: ज़ूम इन करना और कॉन्टेंट को बड़े साइज़ में देखना
  1. सुलभता सुलभता पर टैप करें.
    • अगर आपने ज़ूम करने की सुविधा के लिए कोई और शॉर्टकट सेट अप किया है, तो उसका इस्तेमाल करें.
  2. कीबोर्ड या नेविगेशन बार के अलावा, स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें.
  3. स्क्रीन पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए, स्क्रीन को दो उंगलियों से खींचें.
  4. ज़ूम इन या ज़ूम आउट करने के लिए दो उंगलियों से पिंच करें.
  5. ज़ूम करने की सुविधा बंद करने के लिए, इस सुविधा के शॉर्टकट को फिर से इस्तेमाल करें.
फ़ुल स्क्रीन पर ज़ूम करने की सुविधा: कुछ समय के लिए ज़ूम इन करना
  1. सुलभता सुलभता पर टैप करें.
    • अगर आपने ज़ूम करने की सुविधा के लिए कोई और शॉर्टकट सेट अप किया है, तो उसका इस्तेमाल करें.
  2. कीबोर्ड या नेविगेशन बार के अलावा, स्क्रीन के किसी भी हिस्से को दबाकर रखें.
  3. स्क्रीन पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए, स्क्रीन को अपनी उंगली से खींचें.
  4. ज़ूम करने की सुविधा बंद करने के लिए अपनी उंगली हटाएं.
स्क्रीन के कुछ हिस्से को ज़ूम करने की सुविधा
  1. सुलभता सुलभता पर टैप करें.
    • अगर आपने ज़ूम करने की सुविधा के लिए कोई और शॉर्टकट सेट अप किया है, तो उसका इस्तेमाल करें.
  2. स्क्रीन को ज़ूम करके दिखाने वाली विंडो को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए, दो उंगलियों से खींचें.
  3. ज़ूम को कम या ज़्यादा करने के लिए, दो उंगलियों से पिंच करें.
  4. ज़ूम करने की सुविधा बंद करने के लिए, इस सुविधा के शॉर्टकट को फिर से इस्तेमाल करें.
फ़ुल स्क्रीन और उसके कुछ हिस्से के बीच स्विच करना
  1. अपने डिवाइस पर, Setting ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद ज़ूम करने की सुविधा पर टैप करें.
  3. ज़ूम करने का टाइप इसके बाद फ़ुल स्क्रीन पर ज़ूम करने या स्क्रीन के कुछ हिस्से को ज़ूम करने के बीच स्विच करें पर टैप करें.
टाइप किए जा रहे टेक्स्ट को ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल करना
  1. अपने डिवाइस पर, Setting ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुलभता इसके बाद ज़ूम करने की सुविधा इसके बाद टाइप किए गए टेक्स्ट को ज़ूम करें पर टैप करें.

सेटिंग में तेज़ी से बदलाव करने के लिए, Android 14 और उसके बाद के वर्शन में, मैग्नफ़ायर सेटिंग पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि यह सुविधा तभी मिलती है, जब फ़ुल स्क्रीन पर ज़ूम करने या स्क्रीन के कुछ हिस्से को ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा हो.

  1. फ़ुल स्क्रीन पर ज़ूम करने या स्क्रीन के कुछ हिस्से को ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करें.
  2. ज़ूम करने की सुविधा से जुड़ी सेटिंग के आइकॉन पर टैप करें.
  3. इसमें अपने हिसाब से बदलाव भी किए जा सकते हैं:
    • ज़ूम करने की सुविधा का साइज़: स्क्रीन के जिस हिस्से को ज़ूम करना है उसे बदलें या फ़ुल स्क्रीन और स्क्रीन के कुछ हिस्से को ज़ूम करने की सुविधा के बीच स्विच करें.
    • ज़ूम करें: स्क्रीन के किसी खास हिस्से पर ज़ूम इन और ज़ूम आउट करें.
    • तिरछी दिशा में स्क्रोल करने की अनुमति दें (स्क्रीन के कुछ हिस्से पर को ज़ूम करने की सुविधा में ही ऐसा किया जा सकता है): यह चुनें कि तिरछी दिशा में स्क्रोल करने की सुविधा चालू है या बंद. स्क्रीन पर आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाने और स्क्रीन पर ज़ूम किए गए सेक्शन को देखने के लिए, तिरछी दिशा में स्क्रोल करने की अनुमति दें को बंद करें.

ज़ूम करने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए सलाह

  • ज़ूम करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, स्क्रीन पर दिख रही चीज़ों को ज़्यादा से ज़्यादा 8x तक बड़ा किया जा सकता है.
  • अगर ज़ूम इन रहने के दौरान, किसी ऐप्लिकेशन को खोला या बंद किया जाता है, तो हो सकता है कि वह अपने-आप ज़ूम आउट हो जाए. ऐसा आपकी सेटिंग के आधार पर होता है. फिर से ज़ूम इन करने के लिए, ज़ूम करने की सुविधा के शॉर्टकट का इस्तेमाल करें.
  • अगर आपने ज़ूम करने की सुविधा के लिए तीन बार टैप करने का शॉर्टकट चुना है, तो: यह सुविधा चालू करने के बाद, एक बार टैप करने से कार्रवाई होने में पहले के मुकाबले ज़्यादा समय लगता है. यह देरी इसलिए होती है, ताकि डिवाइस पता लगा सके कि आपने अभी जो टैप किया है वह तीन बार तेज़ी से टैप करने की प्रोसेस का हिस्सा है या नहीं.

सहायता पाएं

Android की सुलभता सुविधा से जुड़ी और मदद पाने के लिए, दिव्यांगों के लिए बनाई गई Google की सहायता टीम से संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3922300541882197746
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false