Android में फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचनाओं के बारे में जानें

आने वाली किसी सूचना के बारे में जानने के लिए, अपने Android डिवाइस को कैमरे की फ़्लैशलाइट या स्क्रीन फ़्लैश करने के लिए सेट किया जा सकता है.

फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचनाएं

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग सेटिंग इसके बाद सूचनाएं इसके बाद फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचनाएं पर जाएं.
  2. कैमरे का फ़्लैश या स्क्रीन का फ़्लैश चालू करें.
  3. स्क्रीन के फ़्लैश का रंग बदलने के लिए, स्क्रीन का फ़्लैश पर टैप करें.
  4. अपनी पसंद का रंग चुनने के लिए, उस पर टैप करें.
  5. रंग में हुए बदलाव देखने के लिए, झलक देखें पर टैप करें.
  6. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, हो गया पर टैप करें.
  7. फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचना या स्क्रीन की फ़्लैश सेटिंग की जांच करने के लिए, झलक देखें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचना की सेटिंग को सेटिंग सेटिंग इसके बाद सुलभता की सेटिंग इसके बाद फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचनाएं में जाकर भी देखा जा सकता है
  • "स्क्रीन फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचना" का डिफ़ॉल्ट रंग पीला होता है.
  • स्क्रीन पर या कैमरे के फ़्लैश के ब्लिंक करने की सुविधा पर कलर ओवरले देखने के लिए, कैमरा फ़्लैश या स्क्रीन फ़्लैश चालू होने पर, स्क्रीन के सबसे नीचे मौजूद 'झलक देखें' पर टैप करें.
  • अगर आपको रोशनी से दिक्कत होती है, तो स्क्रीन पर फ़्लैश के साथ सूचना पाने की सुविधा का इस्तेमाल सावधानी से करें.

फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचनाएं कैसे काम करती हैं

कैमरा और स्क्रीन फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचनाएं

अहम जानकारी: आपके पास कैमरे का फ़्लैश या स्क्रीन का फ़्लैश या दोनों से सूचनाएं पाने का विकल्प है. कैमरे के फ़्लैश की सुविधा सभी डिवाइसों पर उपलब्ध नहीं है.

  • इनकमिंग कॉल मिलने पर: कॉल का जवाब देने तक स्क्रीन, कैमरे की लाइट या दोनों फ़्लैश होते रहेंगे.
  • अलार्म बजने पर: स्क्रीन, कैमरे की लाइट या दोनों तब तक फ़्लैश होते रहेंगे, जब तक अलार्म को खारिज या स्नूज़ नहीं किया जाता.
  • सूचना मिलने पर: स्क्रीन, कैमरे की लाइट या दोनों कई बार फ़्लैश होते हैं, ताकि आपको सूचना की जानकारी मिल सके.

अहम जानकारी:

  • फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचनाएं, अब भी आपकी "परेशान न करें" सेटिंग को फ़ॉलो करती हैं.
    • अगर आपने अपने अलार्म को "परेशान न करें" मोड में भी काम करने के लिए सेट किया है, तब आपके डिवाइस पर अलार्म फ़्लैश होगा.
  • फ़्लैश के साथ मिलने वाली सूचनाएं अब भी साइलेंट मोड में काम करती हैं. अगर आपने साइलेंट मोड चालू किया है और वाइब्रेशन बंद कर दिया है, तो सूचना मिलने पर डिवाइस का फ़्लैश चालू होगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6032337726824241755
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false