अपने Camera ऐप्लिकेशन के साथ सुलभता सुविधाओं का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: गाइडेड फ़्रेम की सुविधा Pixel Fold के साथ-साथ, Pixel 6 और उसके बाद के वर्शन पर उपलब्ध है.

गाइडेड फ़्रेम की मदद से फ़ोटो लेते समय, आपको बोलकर दिए जाने वाले निर्देश मिल सकते हैं. इससे, आपको बेहतर फ़ोटो लेने में मदद मिलेगी. ऑब्जेक्ट के फ़्रेम में होने पर, गाइडेड फ़्रेम की सुविधा से आपको संकेत मिलते हैं. आपके ऑब्जेक्ट के चारों तरफ़ एक फ़्रेम बन जाता है. साथ ही, बोलकर दिए जाने वाले निर्देश और वाइब्रेशन सिग्नल की मदद से यह भी बताया जाता है कि फ़ोटो कब लेनी है.

यह सुविधा इनके साथ काम करती है:

  • सामने और पीछे के कैमरे.
  • फ़ोटो और पोर्ट्रेट मोड.

ध्यान दें: पोर्ट्रेट मोड में सिर्फ़ चेहरों की पहचान होगी.

गाइडेड फ़्रेम की सुविधा चालू करना

  1. अपने डिवाइस पर, Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. “TalkBack” खोजें.
  3. TalkBack का इस्तेमाल करें को चालू करें.

गाइडेड फ़्रेम की सुविधा का इस्तेमाल करना

  1. Camera ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कैमरे को किसी व्यक्ति या ऑब्जेक्ट के सामने लाएं.
  3. बोलकर दिए जाने वाले या दिखाए जाने वाले निर्देशों या वाइब्रेशन से मिलने वाले संकेतों का पालन करें.
  4. ऑब्जेक्ट के फ़्रेम में होने पर, Camera ऐप्लिकेशन अपने-आप फ़ोटो लेता है.
    • मैन्युअल तरीके से फ़ोटो लेने के लिए, वॉल्यूम बटन को दबाएं.

सलाह: सामने या पीछे के कैमरे के बीच स्विच करने के लिए, सामने या पीछे के कैमरे के बटन पर दो बार टैप करें.

गाइडेड फ़्रेम की सुविधा, इन ऑब्जेक्ट की पहचान कर सकती है

गाइडेड फ़्रेम की मदद से फ़ोटो लेने पर, आपको ऑब्जेक्ट की पहचान करने में मदद मिलती है. यह सुविधा इन ऑब्जेक्ट की पहचान कर सकती है:

  • चेहरे
  • पालतू जानवर
  • खाने-पीने वाले प्रॉडक्ट
  • ड्रिंक
  • दस्तावेज़
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
  • गाड़ियां

अहम जानकारी: गाइडेड फ़्रेम की सुविधा, एक ऑब्जेक्ट की फ़ोटो लेने में बेहतर तरीके से काम करती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13741017641567362372
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false